पुलिस इंस्पेक्टर केवल कृष्ण गिरफ्तार : 40000 रिश्वत लेते हुए पंजाब विजिलेंस ब्यूरो की टीम ने रंगे हाथों किया गिरफ्तार

by

तलवाड़ा ( राकेश शर्मा) : तलवाड़ा थाने में कार्यरत इंस्पेक्टर केवल कृष्ण को 40000 रिश्वत लेते हुए पंजाब विजिलेंस ब्यूरो की टीम ने रंगे हाथों गिरफ्तार कर लिया है। विजिलेंस ब्यूरो की टीम ने को जगपाल सिंह पुत्र प्रीतम सिंह द्वारा रिश्वत के मामले में एक शिकायत दी गई थी। जिसके बाद बुधवार को विजिलेंस टीम के अधिकारियों ने आरोपी केवल कृष्ण को गिरफ्तार कर आरोपी के खिलाफ मामला भी दर्ज करने पश्चात कार्रवाई भी शुरू कर दी गई है।जानकारी देते हुए विजिलेंस ब्यूरो के प्रवक्ता ने बताया कि 11अक्टूबर 23 को शिकायतकर्ता जगपाल सिंह की शिकायत पर विजिलेंस की
टीम ने कार्रवाई करते हुए पुलिस स्टेशन तलवाड़ा, होशियारपुर मे कार्यरत इंस्पेक्टर केवल कृष्ण को 40000 की रिश्वत लेते हुए रंगे हाथों के गिरफ्तार किया गया।
इस संबंध में विजिलेंस ब्यूरो के प्रवक्ता ने बताया कि शिकायतकर्ता जगपाल सिंह की 15 मार्च 2018 को गांव राम नंगल में उसके भाई दिलबाग सिंह,भतीजे अजय पाल पुत्र जसपाल सिंह और देवरानी सन्तोष कुमारी पत्नी जसपाल सिंह निवासी राम नंगल के झगड़ा हो गया था। इस झगड़े के पश्चात शिकायतकर्ता के ब्यान पर उसके भाई दिलबाग सिंह भतीजे अजय पाल और भाभी सन्तोष कुमारी के खिलाफ मुकदमा नंबर 22, 18 मार्च 2023 को भादस की धारा 354,341,323,509,506,54 आईपीसी के तहत थाना तलवड़ा मे मामला दर्ज किया गया था और उसके भाई दिलबाग सिंह के ब्यान पर शिकायतकर्ता उसकी पत्नी और लड़की तानिया के खिलाफ भी 341,323, 34 आईपीसी के तहत थाना तलवाड़ा में क्रॉस केस भी दर्ज है।इस मामले की जांच आरोपी इंस्पेक्टर केवल कृष्ण थाना तलवाड़ा के द्वारा जांच की जा रही थी।इस मामले में उन्होंने 24 अगस्त 2023 को गिरफ्तार किया गया था। और वह जमानत पर रिहा हो चुका है।
इस मामले के जांच अधिकारी इंस्पेक्टर केवल कृष्ण ने शिकायतकर्ता को बताया कि दिलबाग सिंह को लगी चोट की रिपोर्ट ग्रीव़न्‍स्‌ आ गई है और इस मामले में शिकायतकर्ता के खिलाफ कोई पहले लगीं धाराओं में और धाराएँ लगेगी और और धाराएं ना लगाने के बदले में इंस्पेक्टर केवल कृष्ण ने शिकायतकर्ता की तरफ से 40000 की मांग की गई। शिकायतकर्ता ने आकर इसकी शिकायत विजिलेंस ब्यूरो को जगपाल सिंह ने शिकायत करने पर कार्रवाई करते हुए बिजनेस ब्यूरो यूनिट होशियारपुर के डीएसपी मनीष कुमार की निगरानी में इंस्पेक्टर लखविंदर सिंह के द्वारा विजिलेंस की टीम के सहित सरकारी गवाहों को साथ लेकर ट्रैप लगाया गया। इस दौरान विजिलेंस ब्यूरो के इंस्पेक्टर लखविंदर सिंह ने इंस्पेक्टर केवल कृष्ण को शिकायतकर्ता जगपाल सिंह से 40000 रिश्वत लेते रंगे हाथों काबू कर लिया गया।रिश्वत वाली रकम से इंस्पेक्टर केवल कृष्ण से बरामद की गई।
इस संबंधी इंस्पेक्टर केवल कृष्ण के खिलाफ मुकदमा नंबर 27 दिनांक 11 अक्टूबर 2023 अधीन धारा 7 पीसी एक्ट 1988 as अमेंडेड by पीसी अमेंडमेंट एक्ट 2018 थाना विजिलेंस ब्यूरो जालंधर रेंज में दर्ज किया गया है। विजिलेंस की टीम ने बताया कि आरोपी इंस्पेक्टर केवल कृष्ण को 12 अक्टूबर 2023 को कोर्ट में पेश करके उसका रिमांड हासिल किया जाएगा।

Share
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  

You may also like

article-image
पंजाब

पोसी ब्लॉक में  पहले दो दिन कुल 17023 बच्चों ने पी  पोलियो रोधक बूंदे

डॉ. रघबीर सिंह ने स्वयं किया अभियान का निरीक्षण पोसी ब्लॉक के 152 गांवों में 176 टीम व 18 पर्यवेक्षक ड्यूटी पर गढ़शंकर : पल्स पोलियो अभियान के पहले दिन  प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र पोसी...
article-image
हिमाचल प्रदेश

डीएवी कॉलेज गढ़शंकर में राष्ट्रीय वोटर दिवस मनाया 

गढ़शंकर, 25 जनवरी : चुनाव कमिशन भारत की हिदायतों अनुसार डीएवी कॉलेज फॉर गर्ल्स गढ़शंकर में 14वां राष्ट्रीय वोटर दिवस मनाया गया। इस मौके छात्रों को लोकतांत्रिक परंपराओं को कायम करने तथा स्वतंत्र, निष्पक्ष...
हिमाचल प्रदेश

साक्षात्कार 4 जुलाई को प्रातः 10.30 बजे जिला रोजगार कार्यालय ऊना में : एकमे एचआर मोहाली में भरे जाएंगे 40 पद

Turning turning stone online casino ” Subjective questions are those which are based on the subjective opinion of “What does the graph above represent?” – “There is no correct answer as this is opinion...
article-image
समाचार , हिमाचल प्रदेश

मुख्यमंत्री की उपस्थिति में त्रिपक्षीय समझौता ज्ञापन हस्ताक्षरित : नेरी में छह महीने के भीतर बायोचार संयंत्र स्थापित किया जाएगाः मुख्यमंत्री

एएम नाथ। शिमला।  हिमाचल प्रदेश में देश का पहला स्टेट स्पोर्टिड बायोचार कार्यक्रम आरम्भ किया जाएगा। इस कार्यक्रम के तहत हमीरपुर जिला के नेरी में छह महीने के भीतर एक बायोचार संयंत्र स्थापित किया...
Translate »
error: Content is protected !!