गढ़शंकर : पूर्व सांसद अविनाश राय खन्ना से भाजपा के एक शिष्टमंडल ने मिलकर जेजों दोआबा तक ट्रेन जल्दी चलवाने की मांग की और साथ ही इस रेलवे लिंक को होशियारपुर से जुड़वाने का भी आग्रह किया। यह जानकारी देते हुए ओंकार सिंह चाहलपूरी ने कहा कि भाजपा के शिष्टमंडल ने पूर्व सांसद अविनाश राय खन्नाको मिलकर यह मांग उठाई। की इससे आम नागरिकों को सस्ते सफर का लाभ मिल सकेगा।
उन्हीनों कहा के करोना काल के समय में जैजों रूट पर ट्रेनें बंद हैं। लिहाजा आम नागरिकों को जालंधर तक बसों द्वारा महंगा सफर करने के लिए मजबूर होना पड़ रहा है। पूर्व सांसद खन्ना ने जल्दी ही रेल मंत्री से मिलकर इन मांगों को पूरा करने का भरोसा दिया। उक्त शिष्टमंडल में भाजपा नेता ओम प्रकाश मीलू , , डॉक्टर सोनी बोडा और पुरषोत्तम सिंह मान आदि मौजूद थे।
पूर्व सांसद अविनाश राय खन्ना से भाजपा के एक शिष्टमंडल ने मिलकर जेजों दोआबा तक ट्रेन जल्दी चलवाने की मांग की
Jul 09, 2024