प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आदि कैलाश में पूजा-अर्चना की : आदि कैलाश में दर्शन और पूजन करने के बाद पीएम मोदी गूंजी पहुंचे और पारंपरिक वाद्ययंत्र बजाया

by

उत्तराखंड : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज एक दिवसीय दौरे पर उत्तराखंड पहुंच कर आदि कैलाश में पूजा-अर्चना की, जिसके बाद पीएम मोदी गूंजी पहुंचे। वहीं पीएम मोदी सीमांत जिला मुख्यालय पिथौरागढ़ में करीब 4,200 करोड़ रुपए की विकास परियोजनाओं का उद्घाटन और शिलान्यास भी करेंगे।
प्रधानमंत्री मोदी का उत्‍तराखंड से लगाव किसी से छिपा नहीं है। पीए मोदी आज फिर उत्‍तराखंड के दौरे पर हैं। वहीं आदि कैलाश में दर्शन और पूजन करने के बाद पीएम मोदी गूंजी पहुंच गए हैं।जहां पीएम मोदी ने पारंपरिक वाद्ययंत्र बजाया। इस दौरान पीएम मोदी ने स्‍थानीय कलाकारों, भारतीय सेना आईटीबीपी, और बीआरओ कर्मियों के साथ भी बातचीत की। इस मौके पर रिटायर्ड लेफ्टिनेंट जनरल गुरमीत सिंह और सीएम पुष्‍कर सिंह धामी मौजूद रहे।
पीएम मोदी आज सुबह सबसे पहले पिथौरागढ़ के आदि कैलाश के दर्शन के लिए पहुंचे जहां पीएम मोदी ने खास स्‍थानीय पोशाक पहन कर भगवान शिव की पूजा की साथ ही पीएम मोदी इस दौरान भागवान शिव की आरती करते हुए और डमरू, शंख बजाते हुए दिखाई दिए। वहीं प्रधानमंत्री के दौरे को लेकर सुरक्षा के पुख्‍ता इंतजाम किए गए हैं। ज्ञात हो कि प्रधानमंत्री मोदी आज सुबह सबसे पहले सीमांत जिला पिथौरागढ़ के ज्‍योलिंगकोंग में लैंड किया,जिसके बाद प्रधानमंत्री मोदी उत्‍तराखंड से लगी भारत चीन सीमा पर आदि कैलाश पहुंचे, जहां पीएम मोदी ने आदि कैलाश के दर्शन और पूजा की।

इस दौरान पीम मोदी ने आदि कैलाश और पार्वती ताल के दर्शन कर यहा ध्‍यान भी लगाया। वहीं पीएम मोदी कैलाश दर्शन कर दोपहर 12 बजे ऐतिहासिक नगरी अल्‍मोड़ा के जागेश्‍वर धम पहुंचेंगे वहीं जागेश्‍वर मंदिर के मुख्‍य पुजारी हेमंत भट्ट प्रधानमंत्री का स्‍वागत करेंगे। इसके बाद जागेश्‍वर मंदिर में 11 ब्राह्मणों के पीएम मोदी यजमान बनेंगे। वही सभी 11 ब्राह्मण प्रधानमंत्री को पूजा अर्चना कराएंगे। मंदिर से जुड़े लोगों की मानें तो मंदिर के एक तरफ बह रही जटा नदी के बारे में बताया जाएगा। इसके साथ ही मंदिर के कमल कुंड का महत्‍व क्‍या ? ये भी उन्‍हें अवगत कराया जाएगा। वहीं प्रधानमंत्री मोदी जागेश्‍वर धाम में पूजा करने के बाद फिर से पिथौरागढ़ के लिए रवाना होंगे। जहां प्रधानमंत्री मोदी एक जनसभा को संबोधित करेंगे। कार्यक्रम में मुख्‍यमंत्री पुष्‍कर सिंह धामी और उत्‍तराखंड के तमाम कैबिनेट मंत्री, सासंद मौजूद रहेंगे। प्रधानमंत्री मोदी रैली के बाद पिथौरागढ़ के लिए करीब 4200 करोड़ की योजना का भी शिलान्‍यास करेंगे। वहीं प्रधानमंत्री मोदी उत्‍तराखंड से शाम को वापस रवाना होंगे।

 

Share
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  

You may also like

article-image
हिमाचल प्रदेश

पिछली भाजपा सरकार ने वर्ष 2022-23 में लिया 14 हजार करोड़ रुपये का कर्ज कहा मुख्यमंत्री सुक्खू ने : वर्तमान वित्त वर्ष में 1100 करोड़ राजस्व वृद्धि का अनुमान

वर्तमान सरकार ने इस वर्ष 4100 करोड़ रुपये का ऋण लिया मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू ने कहा है कि इस वर्ष हिमाचल प्रदेश सरकार के राजस्व में 1100 करोड़ रुपये की वृद्धि का अनुमान...
article-image
पंजाब

4 जून को कड़े सुरक्षा प्रबंधों के बीच होगी वोटों की गिनती : पोल एक्टिविटी मानिटरिंग सिस्टम रुम से लिया पोलिंग बूथों का जायजा

होशियारपुर, 1 जूनः   होशियारपुर जिले में लोक सभा चुनाव के लिए मतदान प्रक्रिया जिले में शांतिपूर्वक तरीके से संपन्न हो गई। जिला निर्वाचन अधिकारी-कम-डिप्टी कमिश्नर कोमल मित्तल ने भय-मुक्त, निष्पक्ष व पारदर्शी चुनाव करवाने...
article-image
हिमाचल प्रदेश

दो लाख युवायों के भविष्य से खिलबाड़ : मुकेश अग्निहोत्री ने कहा कांस्टेबल भर्ती पेपर लीक मामले में सरकार की लापरवाही के कारण

चुनावी घोषणा पत्र की सबसे पहली मांग ओपीएस यानी ओल्ड पेंशन स्कीम की बहाली होगी : मुकेश अग्निहोत्री ब्यूरो, 2 जून हिमाचल कांग्रेस के वरिष्ठ नेता एवं सीएलपी लीडर मुकेश अग्निहोत्री ने कहा कि...
Translate »
error: Content is protected !!