बरनाला। पंजाब के बरनाला में ऐतिहासिक गांव ठीकरीवाला में अमर शहीद सेवा सिंह ठीकरीवाला की वार्षिक बरसी के दौरान हुई बेअदबी की घटना ने पूरे क्षेत्र में तनाव पैदा कर दिया था। इस मामले में बरनाला पुलिस ने तुरंत कार्रवाई करते हुए चाचा-भतीजा समेत चार आरोपियों को गिरफ्तार कर साजिश का खुलासा किया है।
घटना के बाद गांववासियों और पंथक संगठनों में भारी रोष था, जिसे देखते हुए पुलिस प्रशासन ने मामले को गंभीरता से लेते हुए जांच तेज की। डीएसपी सतवीर सिंह बैंस ने बताया कि 21 जनवरी को पुलिस को सूचना मिली थी कि 18, 19 और 20 जनवरी 2026 को आयोजित बरसी कार्यक्रम के दौरान 19 जनवरी की रात गांव में गुटका साहिब के हिस्से बिखेरे गए। जांच में सामने आया कि जगवीर सिंह निवासी ठीकरीवाला, जो गूंगा-बहरा है, और उसका रिश्तेदार रणदीप सिंह निवासी सुल्तानपुर जिला संगरूर इस कृत्य में शामिल थे। दोनों ने रात करीब 10.30 बजे गांव की गलियों में गुटका साहिब के हिस्से फैलाए और कुछ ग्रामीणों को भी ये हिस्से दिए, ताकि अगले दिन बरसी में आने वाले संगतों का गुस्सा भड़के और गांव का माहौल खराब हो।
थाना सदर की पुलिस ने तुरंत मामला दर्ज कर सीसीटीवी फुटेज खंगाली, जिसमें जगवीर सिंह और रणदीप सिंह द्वारा गलियों में गुटका साहिब के हिस्से बिखेरते हुए स्पष्ट दिखाई दिए। दोनों को गिरफ्तार कर पूछताछ की गई। पूछताछ के आधार पर 23 जनवरी को कुलदीप सिंह निवासी ठीकरीवाला को भी गिरफ्तार किया गया, जिसे इस पूरी साजिश का मास्टरमाइंड बताया गया है।
पुलिस जांच में सामने आया कि कुलदीप सिंह का गांव की गुरुद्वारा कमेटी के साथ लंबे समय से विवाद चल रहा था। इसी रंजिश के चलते उसने अपने रिश्तेदार रणदीप सिंह को बरसी के दिन बुलाया और फिर जगवीर सिंह को, जो उसकी भाषा समझता था, पूरी तरह “ट्रेनिंग” देकर इस कृत्य को अंजाम देने के लिए भेजा। आरोप है कि गुटका साहिब के हिस्से एक प्रचारात्मक फ्री स्टाल से प्राप्त किए गए थे। पुलिस ने सभी आरोपियों को शुक्रवार को बरनाला अदालत में पेश किया। प्रशासन का कहना है कि मामले की निष्पक्ष और गहन जांच जारी है तथा धार्मिक भावनाएं आहत करने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी।
