गढ़शंकर – गढ़शंकर पुलिस ने एक बाईक चोरी कि आरोपी के बाईक सहित ग्रिफ्तार कर लिया गया है। गढ़शंकर पुलिस को गुप्त सूचना मिली थी कि गांव ड़ोगरपुर(गढ़शंकर) निवासी एक युवक हरविंदर सिंह उर्फ बोबी जोकि चोरी के बाईक सहित गढ़शंकर के सिविल अस्पताल के मेन गेट पर खडा़ हो कर किसी का इंतजार कर रहा है जब पुलिस ने वहां पर दबिश दी तो उक्त आरोपी हरविंदर सिंह उर्फ बोबी को चोरी के बाईक सहित ग्रिफ्तार कर लिया। गढ़शंकर पुलिस ने आरोपी खिलाफ चोरी का मामला दर्ज करके आगे की कारवाई शुरू कर दी।
बाईक चोरी का आरोपी ग्रिफ्तार
Nov 18, 2021