ब्रह्मकुमारी संस्था का मानवता के उत्थान में महत्वपूर्ण योगदान : विक्रमादित्य सिंह

by

सुन्नी में राज्य स्तरीय आध्यात्मिक सम्मेलन का आयोजन, लोक निर्माण मंत्री ने की अध्यक्षता
शिमला, 30 अक्तूबर – लोक निर्माण, युवा सेवाएं एवं खेल विभाग मंत्री विक्रमादित्य सिंह ने आज प्रजापिता ब्रह्माकुमारी ईश्वरीय विश्व विद्यालय द्वारा ब्रह्माकुमारी आश्रम सुन्नी में आयोजित पंचम राज्य स्तरीय वार्षिक आध्यात्मिक सम्मेलन की अध्यक्षता की।
विक्रमादित्य सिंह ने अपने संबोधन में कहा कि संस्था द्वारा जनकल्याण का कार्य किया जा रहा है जो प्रदेश तथा देश की प्रगति में कारगर साबित होगा।
उन्होंने कहा कि संस्था का हमेशा से ही विकासात्मक कार्यों के प्रति भी सहयोग रहा है। विकास को हर पैमाने से देखने की अवश्यकता है तभी विकसित राष्ट्र की कल्पना की जा सकती है।
लोक निर्माण मंत्री ने कहा कि इसराइल और फिलिस्तीन मसले पर हमें दोनों दृष्टि से देखने की आवश्यकता है शांति के लिए दोनों ही पहलुओं का अध्ययन भी आवश्यक है। उन्होंने कहा कि इस तरह की संस्था देश तथा प्रदेश में शांति बनाए रखने के लिए अपना महत्वपूर्ण योगदान देते हैं तथा हमें इन संस्थाओं को मजबूत करने की आवश्यकता है।
विक्रमादित्य सिंह ने कहा कि संस्था द्वारा 1937 में अस्तित्व के उपरांत अपना एक लंबा अंतराल तय किया है तथा करोड़ों लोगों को मानसिक अवसाद से निकलने में योगदान भी दिया है। इसके अतिरिक्त मानवता के उत्थान में भी संस्था का बहुत बड़ा योगदान रहता है। उन्होंने प्रदेश सरकार की तरफ से संस्था को हर संभव सहयोग प्रदान करने का भी आश्वासन दिया।
उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार विकास की दृष्टि से निरंतर अग्रसर है। पूर्व की स्वर्गीय राजा वीरभद्र सिंह की सरकार ने शिमला ग्रामीण में 1500 करोड रुपए के विकास कार्य किए थे, जिसको निरंतर आगे ले जाने के प्रयास किया जा रहे हैं।
उन्होंने कहा कि हाल ही में दशहरे के दिन मुख्यमंत्री ठाकुर सुखविंदर सिंह सुक्खू द्वारा शिमला ग्रामीण में 180 करोड रुपए के विकास कार्यों की नींव रखी गई है जिससे क्षेत्र में विकास को और गति प्रदान होगी।
उन्होंने कहा कि भारी आपदा से प्रदेश को करोड़ों रुपए का नुकसान हुआ है जिसकी भरपाई के लिए मुख्यमंत्री ठाकुर सुखविंदर सिंह सुक्खू 4500 करोड रुपए का विशेष पैकेज आपदा प्रभावित परिवारों को लेकर आए हैं जिससे आपदा प्रभावित परिवारों को राहत प्रदान होगी।
इस अवसर पर ब्रह्मकुमारी बहन प्रेम निर्देशिका पंजाब जॉन, ब्रह्म कुमारी बहन उत्तरा, बीके प्रकाश, ब्रह्माकुमारी संगीता, शकुंतला, ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्ष गोपाल शर्मा, नगर पंचायत अध्यक्ष प्रदीप शर्मा, जिला परिषद सदस्य चुन्नीलाल, पंचायत समिति अध्यक्ष टुटू सरोज, तहसीलदार सुनी एवं अन्य गणमान्य लोक उपस्थित थे।

Share
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  

You may also like

article-image
हिमाचल प्रदेश

जिला परिषद अध्यक्ष डॉ. नीलम कुमारी की अध्यक्षता त्रैमासिक बैठक में आयोजित : 15वां वित्तायोग शीर्ष में कार्य योजनाओं के शैल्फ का अनुमोदन :

एएम नाथ। चंबा, 31 जनवरी :   जिला परिषद अध्यक्ष डॉ. नीलम कुमारी की अध्यक्षता में जिला परिषद की त्रैमासिक बैठक आज उनके कार्यालय के सभागार में आयोजित की गई । बैठक में विभिन्न विभागों...
article-image
हिमाचल प्रदेश

एक देश-एक चुनाव के लिए गठित जेपीसी ने मुख्यमंत्री और उप-मुख्यमंत्री से की भेंट

एएम नाथ। शिमला : एक देश-एक चुनाव के प्रस्ताव से संबंधित संविधान (एक सौ उनतीसवां संशोधन) विधेयक, 2024 और कंेद्र शासित प्रदेश कानून (संशोधन) विधेयक 2024 के लिए गठित संयुक्त संसदीय समिति (जेपीसी) ने...
article-image
दिल्ली , पंजाब , समाचार , हरियाणा , हिमाचल प्रदेश

नकली महिला एसएचओ को पुलिस ने किया गिरफ्तार : ए.डी.सी. सरीन की मुस्तैदी से शिकंजे में फंसी, पहले भी दो बार पुलिस को कर चुकी गुमराह

अमृतसर  : ए.डी.सी. अमृतसर की शिकायत पर थाना सिविल लाइन की पुलिस ने एक नकली महिला थाना प्रभारी को गिरफ्तार किया है, जिसकी पहचान रणजीत कौर के रूप में की गई, जो खुद को...
article-image
हिमाचल प्रदेश

मझीन उप-मंडल को मिली जेसीबी मशीन और टिपर, विधायक ने दिखाई हरी झंडी

राकेश शर्मा : ज्वालामुखी/तलवाड़ा : विधायक ज्वालामुखी संजय रतन ने अधिशासी अभियंता लोक निर्माण विभाग की उपस्थिति में मझीन उप-मंडल के लिए हाल ही में आवंटित जेसीबी मशीन और टिपर को औपचारिक रूप से...
Translate »
error: Content is protected !!