भटोली स्कूल में सत्ती ने वितरित किए 70 योगा मैट

by

ऊना – छठे राज्य वित्तायोग के अध्यक्ष सतपाल ंिसह सत्ती ने आज राजकीय माध्यमिक पाठशाला भटोली में 70 योगा मैट वितरित किए। इस दौरान विद्यार्थियों द्वारा विभिन्न योगासनों का डेमो करके भी दिखाया गया।
इस अवसर पर सतपाल सिंह सत्ती ने कहा कि भारतीय समाज में प्राचीन काल से ही योग अभ्यास दिनचर्या का महत्वपूर्ण व अभिन्न अंग रहा है। योग क्रीयाएं जहां मनुष्य को मानसिक और शारीरिक क्षमता को विकसित करते हैं वहीं दूसरी ओर कई रोगों और अक्षमताओं से छुटकारा पाने में भी मददगार सिद्ध होती हैं। उन्होंने कहा कि शरीर, मन और आत्मा को नियंत्रित करना ही योग है। उन्होंने कहा कि आज के आधुनिकता के युग में प्रत्येक नागरिक को योग को अपने जीवन का हिस्सा बनाना चाहिएं ताकि वे एक स्वस्थ और लंबी उम्र जी सकें।
सत्ती ने बताया कि मिडल स्कूल भटोली ने स्वच्छता व सौंदर्यीकरण में मिसाल पेश की है। यहां वेस्ट मैटिरियल से गमले बनाए गए हैं, सुव्यवस्थित क्यारियां, हाईटैक किचन और कम खर्च में वर्षा जल संग्रहण टैंक बनाया गया है। उन्होंने बताया कि यह बड़े हर्ष की बात है कि मिडल स्कूल भटोली ने अपनी श्रेणी के स्कूलों में ब्लाॅक स्तर पर प्रथम अवार्ड प्राप्त किया है। उन्होंने बताया कि स्कूल के कमरों की मरम्मत के लिए 4 लाख रुपये की राशि स्वीकृत हो चुकी है और शीघ्र ही मरम्मत कार्य पूर्ण करके स्कूल की सुंदरता को नया रुप दिया जाएगा।
सतपाल सिंह सत्ती ने कहा कि ऊना विधानसभा क्षेत्र एक आदर्श विधानसभा क्षेत्र बनने की राह में निरंतर अग्रसर है तथा क्षेत्र में करोड़ों रुपये के विकास कार्य प्रगति पर हैं। विस के तहत आने वाले समय में पांच बड़े स्टेडियम की जनता को सौगात मिलेगी जिनमें जलग्रां, बहडाला, देहलां अप्पर, बसदेहड़ा और संतोषगढ में बनने वाले स्टेडियम शामिल हैं। उन्होंने बताया कि भटोली, मैहतपुर और बनगढ़ के खिलाड़ियों की सुविधा के लिए आने वाले समय में भटोली में राधास्वामी सत्संग के सामने स्टेडियम बनाने के प्रयास किए जाएंगे।
सत्ती ने बताया कि आने वाले 3 से 4 माह में 29 करोड़ की लागत से पूर्ण करके मिनी सचिवालय, 49 करोड़ से व्यावसायिक पुनर्वास केन्द्र के भवनों को जनता को समर्पित किया जाएगा। उन्होंने बताया कि 8 करोड़ से आईटीआई का भवन, 1.50 करोड़ से वेंडिंग मार्किट, 3.33 करोड़ से सर्किट हाउस का निर्माण कार्य युद्धस्तर पर जारी है। उन्होंने बताया कि जिला ऊना में स्वास्थ्य सुविधाओं को सुदृढ़ करने के लिए भी अनेकों प्रयास किए गए हैं। मलाहत में 400 करोड़ से बनने वाले पीजीआई सेटेलाइट सैंटर की चारदीवारी, पानी, बिजली व सड़क का कार्य पूर्ण किया जा चुका है और अस्पताल का निर्माण भी शीघ्र आरंभ कर दिया जाएगा। उन्होंने बताया कि क्षेत्रीय अस्पताल में 20 करोड़ से मातृ-शिशु अस्पताल बनाया जा रहा है जबकि नगर परिषद संतोषगढ़ में 4.55 करोड़ रुपए से अस्पताल का निर्माण भी पूर्ण हो चुका है।
सतपाल सिंह सत्ती ने कहा कि प्रदेशवासियों के आर्थिक व सामाजिक उत्थान के लिए मुख्यमंत्री जय राम ठाकुर गत चार वर्षाे से निरंतर प्रयासरत हैं। उन्होंने समाज के प्रत्येक वर्ग के कल्याण के लिए कई कल्याणकारी योजनाएं आरंभ कीं हैं। वित्त वर्ष 2022-23 के बजट में प्रदेश सरकार ने अनेकों ऐतिहासिक निर्णय लिए गए हैं। उन्होंने बताया कि सामाजिक सुरक्षा पेंशन के लिए आयु सीमा घटाकर 60 वर्ष की गई है, जिससे लाखों नए पात्र व्यक्ति इस योजना के दायरे में आएंगे तथा सरकार इन लाभार्थियों को एक हजार रुपए प्रतिमाह पेंशन देगी। वहीं विधवा पेंशन को बढ़ाकर 1150 रुपए और 70 साल से अधिक आयु के बुजुर्गों को पेंशन 1700 रुपए करने का प्रस्ताव किया गया है। इसके अलावा गृहिणी सुविधा व उज्ज्वला योजना के तहत तीन सिलेंडर फ्री प्रदान करने के फैसला लिया गया है जिसके तहत पुराने लाभार्थियों को तीन सिलेंडर दिए जाएंगे। सत्ती ने बताया कि आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं का मानदेय बढ़ाकर 9000, सहायिकाओं का 6000 रुपए, आशा वर्कर्स का 4600 रुपए, पंचायत चैकीदारों का मानदेय 6400 रुपए, मिड डे मील वर्कर्स का मानदेय बढ़ाकर 3400 रुपए किया गया है। उन्होंने कहा कि हिमकेयर के कार्ड जो पहले एक वर्ष के लिए होते थे, अब वह तीन साल के बाद रिन्यू होंगे। इस योजना के तहत सरकार 5 लाख रुपए का फ्री इलाज करती है।
इससे पूर्व सतपाल सिंह सत्तीे ने भटोली में गुरु रविदास जयंती के उपलक्ष्य पर आयोजित धार्मिक समागम में भी शिरकत कर गुरु जी की प्रतिमा के समक्ष माथा टेका।
इस अवसर पर मंडलाध्यक्ष हरपाल सिंह गिल, जिला परिषद अध्यक्षा नीलम कुमारी, मैहतपुर के प्रधान राजिन्द्र चौधरी, शिक्षा उपनिदेशक देवेन्द्र चंदेल, सैंटर हैड टीचर रमेश बग्गा, बूथ अध्यक्ष कुंदन लाल, पवन कुमार, मास्टर सतपाल, अनुराधा सहोड़, विनय शर्मा सहित अन्य उपस्थित रहे।

Share
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  

You may also like

article-image
हिमाचल प्रदेश

कांगड़ा में पीआईए लिखा पाकिस्तानी गुब्बारा मिलने से मचा हड़कंप, हरकत में आई पुलिस

कांगड़ा :  हिमाचल प्रदेश के जिला कांगड़ा के अंतर्गत विधानसभा नूरपुर की पंचायत सुलयाली के वार्ड नंबर छह कछालू मां चतड़ी माता मंदिर के पास एक संदिग्ध गुब्बारा मिला है। इस गुब्बारे पर पाकिस्तान...
article-image
हिमाचल प्रदेश

सेना भर्ती का लिखित परीक्षा परिणाम घोषित : उर्तीण उम्मीदवार भर्ती कार्यालय मंडी में 10 अक्तूबर को करें रिपोर्ट

मंडी, 06 अक्तूबर । राजीव गांधी स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स रोहतक में 25 जुलाई 2023 को आयोजित सिपाई फार्मा तथा सोल्जर टेक नर्सिंग अस्सिस्टेंट की लिखित परीक्षा का परिणाम घोषित कर दिया गया है। यह जानकारी...
article-image
दिल्ली , पंजाब , राष्ट्रीय , हरियाणा , हिमाचल प्रदेश

आप ने चारों सीटों पर उम्मीदवार किए घोषित : चब्बेवाल से सांसद डॉ. राज कुमार के बेटे को और बरनाला से सांसद मीत हेयर के करीबी को बनाया उम्मीदवार

गढ़शंकर ।  पंजाब में आम आदमी पार्टी ने  चब्बेवाल, डेरा बाबा नानक, गिद्दड़बाहा और बरनाला विधानसभा सीट पर हो रहे उपचुनाव के लिए आपने उम्मीदवारों का एलान कर दिया। इन चारों सीटों पर 13...
article-image
हिमाचल प्रदेश

264 शराब की बोतलें बरामद : सनोली और लालसिंगी में बरामद, 2 के खिलाफ मामला दर्ज

ऊना : सनोली में पुलिस ने एक कार से अवैध देशी शराब की 252 बोतलें बरामद की तो लाल सिंघी से दुकान से 12 बोतलें बरामद की है। कल रात पुलिस पोस्ट संतोषगढ़ की...
Translate »
error: Content is protected !!