भिड़ा गया था दो आतंकियों से वो – राइफल छीनने की भी कोशिश की… पहलगाम में मारे गए सैयद हुसैन ने

by

पहलगाम में आतंकवादी हमले में एक कश्मीरी युवक की भी जान चली गई. उसकी पहचान सैयद हुसैन शाह के रूप में हुई है। पहलगाम के पास अशमुकाम का रहने वाला सैयद हुसैन शाह घोड़े चलाने का काम करता था। पर्यटकों को अपने घोड़े पर घुमाता था। उसके पिता सैयद हैदर शाह ने एएनआई को बताया कि मंगलवार को हमले वाले दिन भी वह पहलगाम घोड़े चलाने के लिए गया था। तीन बजे उन्हें पता चला कि बैसरन में हमला हो गया है।

उन्हीनों बताता की  हमने उसे फोन किया तो वो स्विच ऑफ आया. बाद में साढ़े 4 बजे फोन ऑन हुआ. हम फोन करते रहे. फोन किसी ने नहीं उठाया. फिर थाने में गए. वहां एक रिपोर्ट लिखाई. फिर हम घर आए. बाद में पता चला कि हमला हो गया. हमारे लड़के ने जाकर देखा तो वह अस्पताल में था. वह घर में सबसे बड़ा था और अकेला कमाने वाला था। रुंधे गले से सैयद हैदर शाह ने कहा कि जान चली गई. वो चला गया तो अब किसी से क्या कहें. हमें इंसाफ चाहिए। उन्होंने (आतंकवादियों ने) ऐसा क्यों किया? बेगुनाह था वो, बेगुनाह मारा गया।

आतंकियों से भिड़ गया था हुसैन :  एक अखवार को कुछ प्रत्यक्षदर्शियों के हवाले से बताया है कि सैयद हुसैन शाह अपने घोड़े पर टूरिस्ट्स को घुमाने के लिए बैसरन गया था. हमले के वक्त वह वहीं पर मौजूद था. आतंकी जब गोलियां चलाकर निर्दोष लोगों को मार रहे थे तो उसने उन्हें रोकने की भी कोशिश की. उसने कहा कि ये कश्मीर के मेहमान हैं. मासूम हैं. उन्हें मत मारो. आतंकियों ने उसकी एक न सुनी. इस पर वह एक आतंकवादी से भिड़ गया और उसकी राइफल छीनने की कोशिश की. इस पर हमलावर ने उसे गोली मार दी,जिससे उसकी मौत हो गई।

दो आतंकवादी पाकिस्तानी

बता दें कि पहलगाम में आतंकवादी हमले में 26 लोगों की मौत हो गई. शुरुआती जांच में सामने आया है कि 3 से 4 आतंकवादियों ने AK-47 राइफलों से लगातार फायरिंग की थी. हमले में शामिल दो आतंकवादी पश्तो भाषा में बात कर रहे थे, जिससे यह संकेत मिलता है कि वो पाकिस्तानी थे. अन्य दो स्थानीय आतंकवादी बताए जा रहे हैं. इनके नाम आदिल और आसिफ हैं. ये दोनों बिजबेहरा और त्राल इलाके के रहने वाले हैं।

सूत्रों के अनुसार कुछ आतंकवादियों ने बॉडी कैमरा पहना हुआ था. हमले की पूरी घटना को रिकॉर्ड किया गया है. NIA ने मौके पर पहुंचकर गवाहों के बयान दर्ज किए हैं. फॉरेंसिक टीम गोलियों के खोखे और अन्य अहम सबूत जुटाने में लगी हुई है।

Share
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  

You may also like

article-image
पंजाब

ओपन एयर जिम : स्मॉल फ्लैट्स, मलोया में स्थापित ओपन एयर जिम का सांसद तिवारी ने किया उदघाटन

चंडीगढ़, 8 जनवरी: श्री आनंदपुर साहिब से सांसद और पूर्व केंद्रीय मंत्री मनीष तिवारी द्वारा 5 लाख रुपये की लागत से स्मॉल फ्लैट्स, मलोया स्थित पार्क में स्थापित किए गए ओपन एयर जिम का...
article-image
पंजाब

सिविल अस्पताल में जल्द शुरु होगा आक्सीजन प्लांट: विशेष सारंगल

होशियारपुर :स्थानीय सिविल अस्पताल में आने वाले सप्ताह के भीतर एक हजार एल.पी.एम क्षमता वाला आक्सीजन प्लांट शुरु होने से कोविड-19 वार्ड के सभी बैडों के लिए लगातार आक्सीजन सप्लाई यकीनी बनाई जाएगी। अतिरिक्त...
article-image
हिमाचल प्रदेश

धर्मपुर दौरे पर पहुंचे स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्री, आपदा प्रभावित क्षेत्रों का लिया जायजा : प्रभावितों को गृह निर्माण के लिए मिलेगा सात लाख रुपए तक का मुआवजा

धर्मपुर, 15 जुलाई।  स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण, सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता तथा सैनिक कल्याण मंत्री डॉ. (कर्नल) धनीराम शांडिल ने आज मंडी जिला के धर्मपुर विधानसभा क्षेत्र के स्याठी और आसपास के अन्य आपदा...
article-image
पंजाब

अश्वनी शर्मा के पंजाब के कार्यकारी प्रधान बनने तीक्ष्ण सूद के निवास स्थान पर एकत्रित भाजपा कार्यकर्ताओं ने मनाई खुशियां…बना उत्सव जैसा माहौल :

होशियारपुर /दलजीत अजनोहा ;):  दो दिवस पूर्व भाजपा के केंद्रीय नेतृत्व द्वारा  अश्वनी शर्मा को प्रदेश का कार्यकारी अध्यक्ष नियुक्त किया गया था। नियुक्ति की खबर सुनते ही सभी कार्यकर्ताओं में ख़ुशी की लहर...
Translate »
error: Content is protected !!