गढ़शंकर : फोक ब्रदर्स प्रोडक्शन की टीम ने आज तक अनेकों धार्मिक गीत श्रोताओं के सन्मुख किए हैं। इसी श्रृंखला के तहत फोक ब्रदर्स प्रोडक्शन की टीम द्वारा अजमेर भनोट के पहले धार्मिक भजन “मंदिर ‘च बैठा भोला” की रिकॉर्डिंग मुकम्मल की गई है। इस संबंध में जानकारी देते हुए फोक ब्रदर्स प्रोडक्शन की टीम ने बताया कि सावन महीने के पावन अवसर को मुख्य रखते हुए बलवीर भनोट के लिखे इस भजन को अजमेर भनोट ने बहुत ही सुरीली आवाज में गाया है। उन्होंने बताया कि इस भजन को अनेकों गीतों तथा फिल्मों में म्यूजिक देने वाले संगीतकार सुनील बावा ने अपनी मनमोहक धुनों से शिंगारा है। इस अवसर पर फोक ब्रदर्स प्रोडक्शन की टीम ने बताया कि इस भजन की शूटिंग जल्द मुकम्मल करके श्रोताओं की झोली में डाला जाएगा।
“मंदिर ‘च बैठा भोला” : अजमेर भनोट के सिंगल ट्रेक “मंदिर ‘च बैठा भोला” की रिकार्डिंग मुकम्मल: फोक ब्रदर्स प्रोडक्शन
Jul 02, 2023