मनरेगा के तहत वित्त वर्ष 2024-25 के दौरान ज़िला में 355 करोड़ व्यय : उपायुक्त मुकेश रेपसवाल

by

ग्रामीण विकास विभाग द्वारा कार्यान्वित योजनाओं के तहत प्रगति की समीक्षा को लेकर बैठक आयोजित

उपायुक्त मुकेश रेपसवाल ने की अध्यक्षता

एएम नाथ। चम्बा :  उपायुक्त मुकेश रेपसवाल ने कहा कि महात्मा गांधी राष्ट्रीय रोजगार गारंटी अधिनियम के अंतर्गत वित्त वर्ष 2024-25 के दौरान ज़िला में लगभग 355 करोड़ की राशि विभिन्न विकासात्मक कार्यों पर व्यय की गई।
उपायुक्त ने मनरेगा के तहत ज़िले में टिकाऊ परिसंपत्तियों (सस्टेनेबल असेट्स) के निर्माण कार्यों को और अधिक बढ़ावा देने की आवश्यकता पर जोर देते हुए सभी खंड विकास अधिकारियों को ठोस कदम उठाने के निर्देश दिए।
मुकेश रेपसवाल आज ग्रामीण विकास विभाग द्वारा ज़िले में कार्यान्वित की जा रही विभिन्न योजनाओं की समीक्षा को लेकर खंड विकास अधिकारियों के साथ आयोजित समीक्षा बैठक की अध्यक्षता करते हुए बोल रहे थे।
उपायुक्त ने कहा कि वित्त वर्ष 2024-25 के दौरान मनरेगा के तहत ज़िला में 355 करोड़ की राशि विभिन्न विकासात्मक कार्यों पर व्यय की गई।

इसके अंतर्गत 146251 जॉब कार्ड जारी किए गए तथा 7057308 मानव दिवस सृजित किए गए। उन्होंने निर्धारित लक्ष्य से अधिक उपलब्धियां अर्जित करने पर ग्रामीण विकास विभाग के अधिकारियों के प्रयासों की भी सराहना की।
मुकेश रेपसवाल ने निर्माणाधीन कार्यों में गुणवत्ता को सुनिश्चित बनाने के लिए खंड विकास अधिकारियों को दिशा- निर्देश देते हुए सप्ताह में 2 दिन पंचायत स्तर पर कार्यों का निरीक्षण करने को कहा। उन्होंने विभिन्न योजनाओं के अंतर्गत सक्सेस स्टोरीज तैयार करने के भी निर्देश दिए।
साथ में उन्होंने यह भी निर्देश दिए कि फील्ड में स्थानीय पंचायती राज कर्मियों एवं प्रतिनिधियों द्वारा जवाबदेही के साथ कार्य व्यवस्था सुनिश्चित बनाई जाए तथा नकारात्मक रवैये से जुड़ी घटनाओं को भी पूरी तरह रोका जाए।
मुकेश रेपसवाल ने सभी खंड विकास अधिकारियों को ज़िला योजना मद तथा आपदा प्रबंधन के तहत संपूर्ण कार्यों के उपयोगिता प्रमाण पत्र प्रेषित करने तथा लंबित कार्यों की धन राशि को वापिस करने के भी निर्देश दिए।
उपायुक्त ने बैठक में प्रधानमंत्री आवास योजना- ग्रामीण, मुख्यमंत्री आवास योजना, मनरेगा अभिसरण के साथ आंगनवाड़ी भवन निर्माण से संबंधित कार्यों की समीक्षा करने के साथ ग्रामीण विकास विभाग द्वारा कार्यान्वित की जा रही विभिन्न योजनाओं की भी प्रगति की समीक्षा कर संबंधित विभागीय अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए।
इस अवसर पर अतिरिक्त ज़िला दंडाधिकारी अमित मैहरा, प्रबंधक लीड बैंक डीसी चौहान, ज़िला विकास अधिकारी ओमप्रकाश ठाकुर, ज़िला कार्यक्रम अधिकारी योजना जीवन कुमार, ज़िला कार्यक्रम अधिकारी बाल विकास कमल किशोर शर्मा, अर्थशास्त्री जिला विकास विनोद कुमार, खंड विकास अधिकारी महेश ठाकुर, मनीष कुमार, बशीर खान, सहायक अभियंता खंड विकास उपेंद्र कुमार, मनोज शर्मा, परमेंद्र कुमार उपस्थित रहे।

Share
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  

You may also like

article-image
दिल्ली , पंजाब , राष्ट्रीय , हरियाणा , हिमाचल प्रदेश

भारत में इस बात को लेकर लड़ाई है कि एक सिख को पगड़ी और कड़ा पहनने की इजाजत दी जाएगी – अमेरिका में राहुल गांधी के बयान पर बीजेपी के राष्ट्रीय प्रवक्ता आरपी सिंह ने नेता ने कहा- भारत में बोलकर दिखाएं

लोकसभा सांसद और कांग्रेस नेता राहुल गांधी अमेरिका पहुंचे हैं. वहां वह पीएम मोदी और बीजेपी पर जमकर निशाना साध रहे हैं, जिस पर बीजेपी नेता भी उन पर पलटवार कर रहे हैं. अब...
article-image
हिमाचल प्रदेश

हर्षवर्धन चौहान ने जल शक्ति विभाग को सिरमौर जिला में पेयजल समस्या से निपटने के आवश्यक निर्देश दिए : उद्योग मंत्री ने की जिला स्तरीय शिकायत निवारण समिति बैठक की अध्यक्षता

नाहन,19 जून। जिला सिरमौर के नाहन स्थित बचत भवन में आज जिला स्तरीय शिकायत निवारण समिति की बैठक आयोजित की गई, जिसकी अध्यक्षता उद्योग, संसदीय मामले, श्रम एवं रोजगार मंत्री तथा जिला स्तरीय शिकायत...
article-image
समाचार , हिमाचल प्रदेश

प्रदेश में शिक्षकों और छात्रों का ध्यान रखने वाली सरकार : आशीष बुटेल

कांगड़ा की पहली रोबोटिक लैब छात्रों को समर्पित बुटेल ने चचियां और घाड़ में पुरस्कृत किए खिलाड़ी साढ़े तीन करोड़ से बनेगी घाड़, कपूर बस्ती, रोपा, रठां सड़क* पालमपुर, 13 अगस्त :- मुख्य संसदीय...
article-image
दिल्ली , पंजाब , राष्ट्रीय , हरियाणा , हिमाचल प्रदेश

जगदीप धनखड़ से उपराष्ट्रपति के पद से अस्तीफा लेकर भाजपा ने फिर से साबित कर दिया कि भाजपा हमेशा जाट समुदाय के खिलाफ रही : चौधरी युद्धवीर सिंह, हरपाल सिंह हरपुरा

चंडीगढ़  l भारतीय जनता पार्टी हमेशा से ही जाट समुदाय के खिलाफ रही है और देश के उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ से उपराष्ट्रपति के पद से अस्तीफा कल रात लेने से साफ हो गया है...
Translate »
error: Content is protected !!