महिला नायब तहसीलदार से रेप और फिर हत्या की कोशिश करने का आरोपी नायब तहसीलदार घनश्याम शुक्ला गिरफ्तार

by

बस्ती(उतर प्रदेश) : बस्ती जिले के कोतवाली क्षेत्र में पुलिस ने सदर तहसील में तैनात दुष्कर्म एवं हत्या के प्रयास के आरोपी नायब तहसीलदार को रोडवेज के समीप से गिरफ्तार कर लिया है। अपर पुलिस अधीक्षक दीपेन्द्रनाथ चौधरी ने सोमवार को बताया कि कोतवाली थाने मे सदर तहसील मे तैनात एक महिला नायब तहसीलदार ने 17 नवम्बर को तहरीर देकर नायब तहसीलदार घनश्याम शुक्ला के विरूद्व आईपीसी की धारा 323,452, 504,354,307,376,511 के तहत मुकदमा पंजीकृत कराया था जिसकी गिरफ्तारी के लिए पुलिस निरन्तर प्रयास कर रही थी।

सोमवार को कोतवाली थाने की पुलिस ने रोडवेज बस अड्डे के समीप से घनश्याम शुक्ला को गिरफ्तार करके जेल भेज दिया गया है। इसकी गिरफ्तारी पर 25 हजार रूपये का इनाम घोषित किया गया था। बता दें कि घटना बीते 12 नवंबर की रात का है, जब नायब तहसीलदार घनश्याम शुक्ला अपनी सहकर्मी महिला मजिस्ट्रेट के घर में आधी रात को घुस गए थे।

इसके बाद पीड़िता ने कोतवाली पुलिस को बीते 15 नवंबर को तहरीर देकर अपने साथ हुई घटना के बारे में बताया। कोतवाली पुलिस ने 17 नवंबर की पीड़िता की तहरीर पर मुकदमा दर्ज किया पीड़िता ने तहरीर में आरोप लगाया था कि घनश्याम शुक्ला रात में 1 बजे घर के पीछे के दरवाजे को तोड़कर घर में घुस गए।
प्रशासनिक अधिकारियों ने की घनश्याम शुक्ला को बचाने की कोशिश : महिला नायब तहसीलदार से उनके सरकारी आवास में घुसकर रेप और हत्या की कोशिश के मामले में डीएम के नेतृत्व में बनी विशाखा कमेटी की रिपोर्ट को एसपी ने सिरे से खारिज कर दिया था। रिपोर्ट के अनुसार आरोपी नायब तहसीलदार घनश्याम शुक्ला को क्लीन चिट देने की कोशिश की गई थी और पीड़ित महिला नायब तहसीलदार को बदचलन तक घोषित कर दिया गया था।
इस रिपोर्ट के सामने आने के बाद पीड़ित लेडी अफसर ने मुख्यमंत्री और प्रमुख सचिव गृह तक अपनी बात पहुंचा कर न्याय की गुहार लगाई थी। जिसके बाद शासन ने इस पूरे प्रकरण को गंभीरता से लेते हुए बस्ती जिला प्रशासन को कड़ी कार्यवाही का निर्देश दिया था। पिछले 10 दिन से आरोपी मजिस्ट्रेट घनश्याम शुक्ला पर 25 हजार का इनाम तक घोषित किया गया था, साथ ही पुलिस की 6 टीम उनकी गिरफ्तारी के लिए बस्ती से दिल्ली तक खाक छान रही थी।

Share
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  

You may also like

article-image
दिल्ली , पंजाब , समाचार , हरियाणा , हिमाचल प्रदेश

21वें स्टेट ओलंपियन जरनैल सिंह मेमोरियल फुटबॉल टूर्नामेंट का शानो शौकत से शुभारंभ : पहले दिन हुए मुकाबलों में खालसा कॉलेज गढ़शंकर, पद्दी सूरा सिंह और पनाम ने एकतर्फा  की जीत दर्ज

टूर्नामेंट का उद्घाटन शिरोमणि कमेटी के वरिष्ठ उपाध्यक्ष जत्थेदार गुरबख्श सिंह खालसा ने किया ग्रामीण स्तर मैचों के मुकाबलों में गढ़शंकर :  ओलंपियन जरनैल सिंह मेमोरियल फुटबॉल टूर्नामेंट कमेटी गढ़शंकर द्वारा 21वें राज्य स्तरीय...
article-image
हिमाचल प्रदेश

रायपुर-फगोट संपर्क मार्ग का विधानसभा अध्यक्ष पठानिया ने किया भूमि पूजन : आर्थिक संसाधनों को बढ़ाने की दृष्टि से पर्यटन महत्वपूर्ण क्षेत्र -कुलदीप सिंह पठानिया

एएम नाथ : चंबा, (सिहुन्ता) 11 जनवरी :   विधानसभा अध्यक्ष कुलदीप सिंह पठानिया ने आज 6 करोड़ 20 लाख की लागत से रायपुर-फगोट संपर्क मार्ग के मेटलिंग व टारिंग तथा शेष कार्य का भूमि...
हिमाचल प्रदेश

हिम गौरव आईटीआई के युवाओं को नैस्ले इंण्डिया में 16 को, 22 को एनएफएल व बीबीएबी में मिली अप्रिटिंगशिप

ऊना I  लॉकडाऊन के इस समय में यहां कई लोग रोजगार से वेरोजगार हो रहे हैं वहीं सन्तोषगढ स्थित हिमाचल व भारत सरकार द्वारा क्राफट ट्रेनिंग स्कीम के अन्तर्गत संचलित हिम गौरव आई टी...
article-image
समाचार , हिमाचल प्रदेश

ट्रिपल आईटी ऊना (सलोह) ने मनाया द्वितीय संस्थान दिवस : उप मुख्यमंत्री मुकेश अग्निहोत्री ने बत्तौर मुख्यातिथ की शिरकत -मेधावी विद्यार्थियों को गोल्ड मेडल व प्रमाण पत्र देकर किया सम्मानित

ट्रिपल आईटी का नाम विश्व मानिचित्र पटल पर अंकित करने के लिए सभी करें सहयोग – मुकेश अग्निहोत्री ऊना, 3 अक्तूबर – भारतीय सूचना प्रोद्यौगिकी संस्थान ऊना का द्वितीय संस्थान दिवस मंगलवार को कॉलेज...
Translate »
error: Content is protected !!