महिला सहित पकड़े चार नशा तस्कर : पांच किलो हेरोइन बरामद – ड्रोन के माध्यम से नशे की मंगवाते थे खेप

by
अमृतसर :  पंजाब पुलिस ने नशा तस्कराें के विरुद्ध कार्रवाई करते हुए एक महिला समेत चार तस्कराें काे गिरफ्तार कर पांच किलाे हेराेइन बरामद किया है।आराेपित सीमा पार से ड्रोन के माध्यम से नशे की खेप मंगवाते थे।   पंजाब के पुलिस महानिदेशक गौरव यादव ने मंगलवार काे मीडिया काे बताया कि गिरफ्तार व्यक्तियों की पहचान गुरप्रीत सिंह उर्फ गोपी (19) और बलजीत कौर (32), दोनों निवासी गांव मुठियावाल, जिला तरनतारन; मनिंदर सिंह (34), निवासी भिखीविंड, तरनतारन; और हरप्रीत सिंह (26), निवासी गांव लोधी गुज्जरां, अमृतसर के रूप में हुई है। पुलिस टीमों ने इनके कब्जे से हेरोइन के अलावा दो मोटरसाइकिल भी जब्त की हैं।
 डीजीपी यादव ने बताया कि सभी आरोपित पाकिस्तान आधारित तस्करों के सीधे संपर्क में थे और सीमा पार से ड्रोन के माध्यम से नशे की खेप मंगवाते थे। उन्होंने कहा कि इस मामले की आगे जांच की जा रही है और आने वाले दिनों में और गिरफ्तारियां तथा बरामदगी होने की संभावना है। इस ऑपरेशन के विवरण काे साझा करते हुए पुलिस कमिश्नर अमृतसर गुरप्रीत सिंह भुल्लर ने बताया कि विश्वसनीय सूचना के आधार पर की गई कार्रवाई में डीसीपी हरप्रीत सिंह मंडेर, एडीसीपी इन्वेस्टिगेशन नवजोत सिंह और एसीपी डिटेक्टिव कुलदीप सिंह की निगरानी में, सीआईए स्टाफ-1 इंचार्ज इंस्पेक्टर अमोलकदीप सिंह के नेतृत्व में पुलिस टीम ने 1 जनवरी को गुरु की वडाली इलाके से 3 किलो हेरोइन समेत गुरप्रीत सिंह और बलजीत कौर को गिरफ्तार किया।
उन्हाेंने बताया कि जांच में सामने आया कि गुरप्रीत सिंह उर्फ गोपी और बलजीत कौर रिश्ते में बुआ-भतीजा हैं। बलजीत कौर के पति बलबीर सिंह को 2022 में राजस्थान के श्रीगंगानगर के हिंदूमलकोट थाने द्वारा एनडीपीएस एक्ट के तहत गिरफ्तार किया गया था, जहां से उसके पास से 5 किलो हेरोइन बरामद हुई थी। वह वर्तमान में राजस्थान की करनपुर जेल में बंद है। सीपी ने बताया कि सप्लायर्स, डीलर्स और खरीदारों के पूरे नेटवर्क का पर्दाफाश करने के साथ-साथ गिरफ्तार व्यक्तियों द्वारा अब तक खरीदी गई नशीली पदार्थों की कुल मात्रा का पता लगाने के लिए प्रयास किए जा रहे हैं।
Share
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  

You may also like

article-image
पंजाब

पंजाब में 13 सीटों पर इन दिग्गजों का होगा आहमने सहमने का मुकाबला : 26 महिलाओं सहित कुल 328 उम्मीदवार मैदान में – मतदान के लिए 70 हजार सुरक्षाकर्मी तैनात

चंडीगढ़ : पंजाब में 13 लोकसभा सीट और चंडीगढ़ की एकमात्र सीट के लिए कल शनिवार को मतदान होगा, जिसमें ‘इंडिया गठबंधन’ के सहयोगी दल कांग्रेस और आम आदमी पार्टी (आप) अलग-अलग चुनाव लड़ेंगी...
article-image
पंजाब

ओलंपियन जरनैल सिंह अकादमी ने जेसीटी अकादमी फगवाड़ा को 3-1 से हराया

गढ़शंकर : पंजाब फुटबॉल एसोसिएशन द्वारा 37वीं जेसीटी पंजाब सुपर फुटबॉल लीग मैच बब्बर अकाली मेमोरियल खालसा कॉलेज गढ़शंकर के ओलंपियन जरनैल सिंह फुटबॉल स्टेडियम में आयोजित किया गया। इस मौके पर ओलंपियन जरनैल...
article-image
पंजाब

मिस फेयरवेल जसप्रीत कौर और मिस्टर फेयरवेल करण बस्सी चुने : खालसा कॉलेज में शिक्षा विभाग ने विदाई समारोह का आयोजन किया

गढ़शकर : बब्बर अकाली मेमोरियल खालसा कॉलेज गढ़शकर में कॉलेज के शिक्षा विभाग में बीए बीएड और बीएससी. बीएड के छात्रों द्वारा पासआउट छात्रों को पार्टी देने के लिए एक विदाई समारोह का आयोजन...
article-image
पंजाब

मुख्यमंत्री का ऐलान : मुख्यमंत्री भगवंत मान ने नशों के खिलाफ बड़ी जंग का

चंडीगढ़ : मुख्यमंत्री भगवंत मान ने नशों के खिलाफ बड़ी जंग का ऐलान किया है। उन्होंने जिला पुलिस प्रमुखों को निर्देश दिए हैं कि नशा बेचने वालों को किसी भी कीमत पर बख्शा न...
Translate »
error: Content is protected !!