होशियारपुर/ दलजीत अजनोहा : ।गांव भाम में माता भामेश्वरी जी के मंदिर में स्थित शिवालय में विशेष पूजन का आयोजन किया गया। इस मौके पर मां के सेवक राकेश दत्ता, पूर्व पार्षद सुदर्शन धीर, सोनिया दत्ता, इशिका दत्ता, अनमोल दत्ता आदि ने पूजन में भाग लिया एवं भगवान शिव को जलाभिषेक करने उपरांत आरती की। इस मौके पर पुजारी सुनील शर्मा ने पूजन संपन्न करवाया। इसके बाद सभी ने मंदिर की मुख्य सेवादार बहन विनोद कुमारी का आशीर्वाद लिया।