मास्क न पहनना व नाइट कफ्र्यू के दौरान गैर जरुरी यातायात पर होगी कार्रवाई,  कफ्र्यू के उल्लंघन पर 28 मामले दर्ज, मास्क न पहनने पर 471 चालान : एस.एस.पी

by

लोग कोविड संबंधी निर्देशों को गंभीरता से अपनाएं

होशियारपुर  : कोरोना वायरस के बढ़ रहे मामलों के मद्देनजर एस.एस.पी नवजोत सिंह माहल ने लोगों को अपील करते हुए कहा कि सरकार व स्वास्थ्य विभाग की ओर से जारी कोविड निर्देशों का सही ढंग से पालन इस वायरस के और फैलाव को रोकने में बहुत कारगर साबित हो सकता है व सभी को मास्क पहनने, एक दूसरे से जरुरी दूरी बनाकर रखने आदि को प्राथमिकता देनी चाहिए।
रात के कफ्र्यू संबंधी एस.एस.पी नवजोत सिंह माहल ने कहा कि जिले में रात 11 बजे से सुबह 5 बजे तक कफ्र्यू जारी है व लोगों को इस समय के दौरान गैर जरुरी यातायात से परहेज करना चाहिए ताकि कोरोना वायरस की असरदार ढंग से रोकथाम की जा सके। उन्होंने कहा कि रात के कफ्र्यू का पूरी तरह से पालन के साथ-साथ लोगों को घरों से बाहर निकलते समय मास्क अनिवार्य तौर पर पहनना चाहिए। उन्होंने कहा कि मास्क पहनने के अलावा, समय-समय पर हाथ धोने व एक दूसरे से बनती दूरी को बरकरार रखना भी अति जरुरी है, जिस संबंधी किसी भी तरह की लापरवाही न अपनाई जाए।
लोगों को मास्क पहनने की पुरजोर अपील करते हुए नवजोत सिंह माहल ने बताया कि जिला पुलिस की ओर से कोरोना के बढ़ रहे केसों के संदर्भ में चौकसी बढ़ा दी गई है व मास्क न पहनने वालों के चालान किए जा रहे हैं। उन्होंने बताया कि पिछले दिनों में मास्क न पहनने पर 471 चालान किए गए। उन्होंने बताया कि इसी तरह रात के कफ्र्यू उल्लंघन संबंधी 28 मामले दर्ज किए गए हैं।
एस.एस.पी ने जिले में बनाए गए माइक्रो कंटेनमेंट जोनों के निवासियों को अपील करते हुए कहा कि वे अपने-अपने क्षेत्रों में प्रशासन के सहयोग के साथ कोविड की रोकथाम के लिए दिए गए निर्देशों का पूरी तरह से पालन करें ताकि यह वायरस आगे न फैल सके। उन्होंने कहा कि इस स्वास्थ्य संकट पर लोगों के सहयोग से नकेल कस कर पंजाब सरकार के मिशन फतेह को अमली जामा पहनाया जा सकता है।
कोविड वैक्सीन संबंधी नवजोत सिंह माहल ने बताया कि जिला पुलिस के अधिकारियों व कर्मचारियों का स्थानीय पुलिस लाइन अस्पताल में टीकाकरण किया जा रहा है। उन्होंने बताया कि अब तक 1700 के करीब पुलिस कर्मचारियों को वैक्सीन लग चुकी है, जिनमें से 1100 के करीब दोनों डोज लगवा चुके हैं व 600 के करीब कर्मचारिों को पहली डोज लगाई जा चुकी है।

Share
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  

You may also like

article-image
पंजाब

आलू की फसल को पिछेती झुलसा रोग से बचाने के लिए किसानों को फसल पर छिडक़ाव करने का परामर्श

होशियारपुर, 20 दिसंबर :  डिप्टी डायरेक्टर बागवानी जसविंदर सिंह ने बताया कि आलू की फसल के लिए जिला होशियारपुर अहम स्थान रखता है। मौसम के मिजाज को देखते हुए पंजाब में आलू की फसल...
article-image
पंजाब

Tribute ceremony held for Mata

Hoshiarpur /Daljeet Ajnoha/March 31 : Chairman of Rayat Educational and Research Trust Sh. Nirmal Singh Rayat,’s respected mother Mohinder Kaur Rayat passed away on 24th March 2025, completing her distinguished worldly journey. For her...
article-image
पंजाब

नेशनल प्रोग्राम ‘कायाकल्प’ में सिविल हस्पताल गढ़शंकर ने प्रदेश में 8वां स्थान हासिल किया

अस्पताल को मिला एक लाख रुपए का इनाम गढ़शंकर : नेशनल प्रोग्राम ‘कायाकल्प’ 2021-22 के अधीन करवाए गए सर्वेक्षण के दौरान सिविल हॉस्पिटल गढ़शंकर ने बढ़िया कारगुजारी तथा साफ सफाई में प्रदेश में से...
article-image
पंजाब

पंजाब जल सप्लाई और सीवरेज बोर्ड की डायरेक्टर बनने पर सरिता शर्मा का शानदार स्वागत

सैला खुर्द ।  गढ़शंकर से सीनियर कांग्रेसी नेत्री और पीपीसीसी मेंबर सरिता शर्मा द्वारा पार्टी प्रति निभाई जा रही बढ़िया सेवाओं के मद्देनजर पंजाब के मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह द्वारा उन्हें पंजाब जल सप्लाई...
Translate »
error: Content is protected !!