मुंह पर कालिख पोत बाजार में घुमाया…होटल में रह रहा था प्रेमी जोड़ा, भनक लगते ही पहुंचा महिला का पति

by
रोहित जसवाल। आदमपुर/ ऊना :  28 मार्च को गगरेट में  पंजाब के जिला जालंधर के आदमपुर की महिला अपने प्रेमी के साथ आई। यहां दोनों ने एक होटल में कमरा किराये पर लिया। 29 मार्च को वे बाहर घूमने लगे। इस बीच महिला का पति कई लोगों को लेकर यहां पहुंच गया और पत्नी के प्रेमी की पिटाई कर दी।
                पत्नी प्रेमी को न पीटने की गुहार लगाती रही पर किसी ने उसकी न सुनी। घायल व्यक्ति का आरोप है कि उसका व उसकी साथी महिला का अपहरण करके अमानवीय व्यवहार किया गया है। इस मामले में पंजाब पुलिस ने जीरो एफआईआर दर्ज करके मामला आगामी जांच के लिए थाना गगरेट को भेज दिया है। पीड़ित विजय कुमार निवासी मोहल्ला रांगडियां आदमपुर जिला जालंधर ने शिकायत में बताया कि पांच माह पूर्व उसकी पहचान रेणु निवासी गाजीपुर मुहल्ला आदमपुर के साथ हुई थी, जो बाद में प्यार में बदल गई। दोनों विवाहित हैं और एक-दूसरे से प्रेम करते हैं।
दोनों 28 मार्च को गगरेट आए और एक होटल में रहने लगे। महिला का पति 29 मार्च को दो वाहनों में 12 लोगों को लेकर आया और उन्हें जबरदस्ती अपने साथ गाड़ी में ले गया। महिला को अलग गाड़ी में ले जाया गया।
मुंह पर कालिख पोत बाजार में घुमाया
आरोप लगाया कि महिला के पति ने पंजाब की सीमा में प्रवेश करते ही उसकी पिटाई शुरू कर दी। इस दौरान रेणु पति से मिन्नतें करने लगी कि उसके प्रेमी को छोड़ दिया जाए। रेणु के पति गुरपाल सिंह ने तेजधार हथियार से उसके सिर पर वार कर दिया।
आरोपितों ने उसके सारे गहने, दो मोबाइल फोन, एक लाख रुपये कैश सहित अन्य जरूरी दस्तावेज छीन लिए। उसके बाद पिटाई करते हुए पीड़ित को आदमपुर ले गए और वहां पर उसके कपड़े उतारकर उस्तरे से सिर के बाल व भवें साफ कर मुंह पर कालिख पोत दी और उसे बाजार में घुमाया गया।
पुलिस ने दर्ज की है जीरो FIR
पीड़ित बेहोश हो गया तो उसे आदमपुर के सरकारी अस्पताल के पास फेंक गए। पीड़ित ने होश आने के बाद इस संबंध में तीन अप्रैल को आदमपुर थाने में शिकायत दर्ज करवाई जिसके आधार पर पुलिस ने जीरो एफआईआर दर्ज की है।
रेणु पुलिस अधीक्षक राकेश सिंह ने बताया कि जालंधर से पुलिस द्वारा भेजी गई जीरो एफआइआर की मेल मिली है। पुलिस आरोपितों की धरपकड़ के लिए पंजाब पुलिस से संपर्क कर रही है।
Share
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  

You may also like

article-image
हिमाचल प्रदेश

विधानसभा अध्यक्ष कुलदीप सिंह पठानिया ने सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र भवन समोट का किया शिलान्यास

निर्माण कार्यों पर लगभग 21 करोड़ की राशि होगी व्यय,   50 बिस्तरों की मिलेगी सुविधा आदर्श स्वास्थ्य संस्थान में जल्द होगा अधिसूचित,  भटियात में कृषि तथा उद्यान के खुलेंगे अनुसंधान केंद्र : कुलदीप सिंह...
article-image
पंजाब , हिमाचल प्रदेश

कार पर पहाड़ी से पत्थर गिरे और फिर कर में लगी आग : कार सवार दो लोग मय रहते कूद गए और उनकी बच गई

चिंतपूर्णी : चिंतपूर्णी विधानसभा के अलोह में कारोबारी की कार पर लैंडस्लाइड के बाद कार में आग लग गई। आग लगने से कार राख हो गई। गनीमत रही कि कार सवार दो लोगों की...
article-image
हिमाचल प्रदेश

धर्मशाला के पुलिस ग्राउंड में 27-28 अक्तूबर को आयोजित होगा रेडक्रास मेला

एएम नाथ। धर्मशाला, 15 अक्तूबर। जिला रैडक्रास सोसायटी, धर्मशाला द्वारा 27 अक्तूबर 2024 को पुलिस मैदान धर्मशाला में प्रातः 10ः00 बजे से लेकर सांय 06ः00 बजे तक रैडक्रास मेला आयोजित होना निश्चित हुआ है...
Translate »
error: Content is protected !!