मुख्यमंत्री को अपनी इस डील को सार्वजनिक रूप से रखना चाहिए सामने : मुख्यमंत्री बताएं कैप्टन रंजीत, कालिया ने कितने में खरीदा – पूर्व मंत्री गोविंद ठाकुर

by

एएम नाथ। मीरपुर :  भाजपा के वरिष्ठ नेता एवं पूर्व मंत्री गोविंद ठाकुर ने मंगलवार को जिला मुख्यालय के पार्टी कार्यालय में मीडिया से रूबरू होते हुए मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू पर गंभीर आरोप लगाते हुए कहा है कि उन्होंने प्रदेश के इतिहास में सबसे निकम्मे, बदले की भावना से प्रेरित, और जनप्रतिनिधियों को तंग करने वाले मुख्यमंत्री के रूप में अपनी पहचान बनाई है।

गोविंद ठाकुर ने मांग की है कि मुख्यमंत्री को स्पष्ट करना चाहिए कि कैप्टन रंजीत राणा और राकेश कालिया ने किस सौदे के तहत हाथ खरीदकर चुनाव लड़ा है।   उन्होंने यह भी आरोप लगाया कि मुख्यमंत्री ने उपचुनावों के दौरान भाजपा प्रत्याशियों पर कमल खरीदने के निराधार आरोप लगाए हैं। ठाकुर ने कहा कि मुख्यमंत्री को अपनी इस डील को सार्वजनिक रूप से सामने रखना चाहिए, ताकि जनता को सच्चाई का पता चल सके। गोविंद ठाकुर ने मुख्यमंत्री की नीतियों और कार्यशैली पर भी सवाल उठाते हुए कहा कि सुक्खू केवल हमीरपुर के लोगों की समस्याओं को नजरअंदाज कर रहे हैं और वहां की मूलभूत सुविधाओं की ओर ध्यान नहीं दे रहे हैं। उन्होंने बताया कि हमीरपुर में बिजली और पानी की व्यवस्था सुचारू नहीं है, अस्पतालों में डॉक्टरों की कमी है और महत्वपूर्ण मशीनें धूल फांक रही हैं।
इसके बावजूद, मुख्यमंत्री देहरा में अपना कार्यालय खोलने का दावा कर रहे हैं, जबकि हमीरपुर और नादौन दोनों ही महत्वपूर्ण स्थानों में इस तरह के कार्यालयों की कोई भी बात उन्होंने कभी नहीं की है। गोविंद ने कहा कि मुख्यमंत्री को छोटे व्यापारियों पर जुर्माने लगाना बंद करना चाहिए और अपने प्रशासनिक रवैये को बदलना चाहिए।
उन्होंने चेतावनी दी कि इस तरह की नीतियों के कारण सरकार को आने वाले समय में जनता के गुस्से का सामना करना पड़ सकता है। इस अवसर पर जिला भाजपा अध्यक्ष व महासचिव देश राज शर्मा व राकेश ठाकुर भी
उपस्थित रहे।

Share
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  

You may also like

article-image
हिमाचल प्रदेश

हिमाचल बिजली बोर्ड में समाप्त होंगे इंजीनियरों और कर्मचारियों के 600 पद : फैसले का विरोध शुरू

एएम नाथ। शिमला :  हिमाचल प्रदेश के बिजली बोर्ड में इंजीनियरों और कर्मचारियों के 600 पद समाप्त होंगे। अंतिम मंजूरी के लिए यह प्रस्ताव सरकार को भेजा जाएगा। राज्य बिजली बोर्ड में इंजीनियरों और...
article-image
हिमाचल प्रदेश

फेक न्यूज पर भी कमेटी करेगी कार्रवाई : एमसीएमसी विज्ञापन और पेड न्यूज पर रखेगी कड़ी नजर-सुमित खिमटा

नाहन 24 मार्च। उपायुक्त एवं जिला निर्वाचन अधिकारी सिरमौर सुमित खिमटा ने बताया कि लोकसभा चुनाव के दृष्टिगत भारतीय निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार गठित जिला मीडिया सर्टिफिकेशन एण्ड मॉनिटरिग कमेटी (एमसीएमसी) विज्ञापनों और पेड...
article-image
हिमाचल प्रदेश

पांच दिनों तक हिमाचल प्रदेश में बिगड़ेगा मौसम : बारिश-बर्फबारी को लेकर अलर्ट हुआ जारी

एएम नाथ। शिमला :   हिमाचल प्रदेश में लगातार पांच दिनों तक बारिश-बर्फबारी होने का अनुमान है। 25 व 27 जनवरी को मौसम विज्ञान केंद्र शिमला के अनुसार एक नवीनतम पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय होने की...
article-image
दिल्ली , पंजाब , राष्ट्रीय , हरियाणा , हिमाचल प्रदेश

आप ने चारों सीटों पर उम्मीदवार किए घोषित : चब्बेवाल से सांसद डॉ. राज कुमार के बेटे को और बरनाला से सांसद मीत हेयर के करीबी को बनाया उम्मीदवार

गढ़शंकर ।  पंजाब में आम आदमी पार्टी ने  चब्बेवाल, डेरा बाबा नानक, गिद्दड़बाहा और बरनाला विधानसभा सीट पर हो रहे उपचुनाव के लिए आपने उम्मीदवारों का एलान कर दिया। इन चारों सीटों पर 13...
Translate »
error: Content is protected !!