मेरा मामा DSP : ट्रैफिक चेकिंग के दौरान महिला ने किया हंगामा

by

 जालंधर : पंजाब के जालंधर रेलवे स्टेशन के पास मंगलवार को उस समय माहौल गर्म हो गया, जब ट्रैफिक पुलिस की रूटीन चेकिंग के दौरान एक महिला ने अचानक हंगामा कर दिया। पुलिस द्वारा कार रोकने के कुछ ही देर बाद इलाके में भीड़ इकट्ठा हो गई और करीब 10 मिनट तक यातायात भी प्रभावित रहा।।        जानकारी के मुताबिक, ट्रैफिक पुलिस रोज की तरह वाहनों की जांच कर रही थी। इसी दौरान अधिकारियों ने एक महिला की कार को रोक दिया। पुलिस कार की तलाशी ले ही रही थी कि पास खड़ा एक युवक मोबाइल से वीडियो बनाने लगा। महिला ने जैसे ही उसे रिकॉर्डिंग करते देखा, वह गुस्से में चिल्लाने लगी और वीडियो बनाने पर ऐतराज जताया।

महिला के आरोप और धमकी :  गुस्से में महिला ने युवक पर आरोप लगाया कि वह उसकी इज्जत खराब कर रहा है। उसने कहा कि बिना वजह वीडियो बनाना गलत है और वह कोई अपराधी या नशा तस्कर नहीं है कि उसे इस तरह रोका जाए। इतना ही नहीं, महिला ने युवक को धमकी देते हुए कहा कि उसका मामा डीएसपी है और उसका कोई कुछ नहीं बिगाड़ सकता। यह सुनकर वहां मौजूद लोग भी हैरान रह गए।

शांत होकर युवक ने दिया जवाब : युवक ने शांति से जवाब देते हुए कहा कि चाहे कोई रिश्तेदार कितना भी बड़ा अधिकारी क्यों न हो, पुलिस चेकिंग सबके लिए एक समान है। उसने रिकॉर्डिंग को अपनी सुरक्षा का तरीका बताया ताकि बाद में उस पर कोई गलत आरोप न लगाया जा सके। युवक पूरे समय शांत तौर से अपने पक्ष पर अड़ा रहा।

जीआरपी पुलिसकर्मी भी मौजूद : वीडियो में नजर आया कि कार में जीआरपी का एक पुलिसकर्मी भी बैठा था। वह बार-बार महिला को शांत रहने और कार में बैठने की सलाह देता रहा। महिला का दावा था कि वह पुलिसकर्मी को जानती है, लेकिन ट्रैफिक पुलिस ने चेकिंग रोकने से साफ इनकार कर दिया और अपनी कार्रवाई जारी रखी।

 हंगामा चला 10 मिनट  :  करीब 10 मिनट तक महिला, युवक और पुलिस के बीच बहस होती रही। इस दौरान मौके पर लोगों की भीड़ लग गई और कई लोग मोबाइल निकालकर घटना की रिकॉर्डिंग करने लगे। आखिरकार पुलिस ने महिला को समझाकर कार में बैठाया और चेकिंग पूरी की।

वायरल हुआ वीडियो :  घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से फैल गया है। लोग इस पर अलग-अलग प्रतिक्रियाएं दे रहे हैं। कई लोग कह रहे हैं कि कानून सबके लिए बराबर होना चाहिए, जबकि कुछ लोग महिला के व्यवहार पर नाराजगी जता रहे हैं।

Share
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  

You may also like

article-image
पंजाब

एनपीके और सुपर फॉस्फेट से फसल उर्वरक की कमी होगी दूर: मुख्य कृषि अधिकारी दीपइंदर सिंह

होशियारपुर, 01 नवंबर: पंजाब कृषि विश्वविद्यालय की ओर से गेंहू की बुआई के लिए डी.ए.पी. के विकल्प के रूप में अन्य फॉस्फोरस युक्त उर्वरकों का उपयोग करने की अपील पर मुख्य कृषि अधिकारी दीपइंदर...
article-image
पंजाब

पूर्व कैबिनेट मंत्री की ओर से 76वें गणतंत्र दिवस समारोह के अवसर पर फहराया राष्ट्रीय ध्वज

होशियारपुर :दलजीत अजनोहा : पंजाब के पूर्व कैबिनेट मंत्री सुंदर शाम अरोड़ा ने होशियारपुर स्थित कांग्रेस कार्यालय में आयोजित 76वें गणतंत्र दिवस समारोह के अवसर पर राष्ट्रीय ध्वज फहराया। उन्होंने पत्रकारों को बताया कि...
article-image
पंजाब

पंजाब पुलिस में 70 अधिकारियों की DSP पद पर हुई पदोन्नति…DGP गौरव यादव ने दी बधाई

चंडीगढ़ । राज्य सरकार ने प्रदेश की कानून व्यवस्था को और अधिक मजबूत व प्रभावशाली बनाने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम उठाया है। राज्य के 70 योग्य और समर्पित पुलिस अधिकारियों को पुलिस...
article-image
पंजाब

जिला चंबा में 16 आबकारी यूनिटों का आवंटन 20 मार्च को : आवंटन प्रक्रिया के लिए आवेदन 19 मार्च को प्रातः 9:00 बजे से शाम 6:00 बजे तक

एएम नाथ। चम्बा :  जिला चम्बा के वित्तीय वर्ष 2025-26 के लिए आबकारी यूनिटों के आबंटन हेतू कुल 16 यूनिटों का गठन किया गया है जिनका आरक्षित मूल्य 104,46,58,960/- है जोकि वित्त वर्ष 2024-25...
Translate »
error: Content is protected !!