मैंने 714 करोड़ रुपए इनकम टैक्स दिया : आपमें हिम्मत , सिंघवी का बीजेपी पर तंज

by
राज्यसभा में कांग्रेस के बेंच पर नोटों की गड्डियां मिली. 500 के नोटों की गड्डियां मिलने के बाद राज्यसभा में जमकर हंगामा हुआ. राज्यसभा में सीट नंबर 222 के नीचे 500 रुपये की नोटों की गड्डियां कैसे आईं ये अपने आप में हैरान करने वाला है।
उच्च सदन में जिस सीट नंबर पर नोटों की गड्डियां पाई गई हैं वो कांग्रेस नेता अभिषेक मनु सिंघवी की हैं. हालांकि, उन्होंने इस मामले में किसी भी तरह की जानकारी होने से मना किया है. पैसों को लेकर ये कोई पहला विवाद नहीं है. इससे पहले अभिषेक मनु सिंघवी पर करोड़ों रुपए टैक्स चुकाने को लेकर काफी चर्चा रही. भारतीय जनता पार्टी ने कांग्रेस नेता और वरिष्ठ वकील अभिषेक मनु सिंघवी की तस्वीर लगाकर उनके 714 करोड़ रुपए टैक्स देने पर सवाल खड़े किए थे. इसके लिए बीजेपी की तरफ से अभिषेक मनु पर एक ग्राफिक्स सोशल मीडिया एक्स पर शेयर किया गया था और विस्तार में KBC बनने के बारे में जानकारी दी गई, जिसपर उन्होंने सरकार पर पलटवार किया है.
हमारे फाइनेंशियल एडवाइजर बनेंगे :  बीजेपी ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर अभिषेक मनु के बने ग्राफिक्स में KBC यानी कैसे बने करोड़पति की बात लिखी. उस ग्राफिक्स में 2006 से 2024 तक की इनकम के बारे में तुलना करते हुए बताया गया. पोस्ट में 2006 में 77.64 करोड़ और 2024 में बढ़कर ये 1921 करोड़ रुपए बनने की बात कही. साथ ही आखिरी बीजेपी ने कटाक्ष करते हुए ग्राफिक्स में लिखा हुआ था कि क्या आप हमारे फाइनेंशियल एडवाइजर बनेंगे? कांग्रेस नेता अभिषेक मनु सिंघवी ने बीजेपी के सवाल पर तंज कसते हुए कहा था कि मैंने 714 करोड़ रुपए इनकम टैक्स दिया. क्या आपके पास इतने बड़े भुगतान करने की हिम्मत है?
उन्होंने बीजेपी को 10 सालों में व्यक्तिगत तौर पर इतनी राशि को टैक्स के रूप में चुकाने की चेतावनी दी थी. उन्होंने कहा था कि अगर आप ऐसा करते हैं तो मुझे आपके वित्तीय सलाहकार बनने पर खुशी होगी. कांग्रेस पार्टी से अभिषेक मनु तेलंगाना से सांसद हैं।
Share
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  

You may also like

article-image
हिमाचल प्रदेश

श्रद्धालुओं के लिए 24 घंटे खुला रहेगा मंदिर : श्री चिंतपूर्णी में श्रावण अष्टमी मेला 5 से 14 अगस्त तक –  – डीसी जतिन लाल

एएम नाथ। ऊना, 9 जुलाई । उत्तर भारत के सुप्रसिद्ध शक्तिपीठ माता श्री चिंतपूर्णी मंदिर में 5 से 14 अगस्त तक श्रावण अष्टमी मेले का आयोजन किया जाएगा। उपायुक्त जतिन लाल ने इसे लेकर...
article-image
पंजाब

होमगार्ड जवान की हत्या करने वाले को किसी भी सूरत में नहीं छोड़ेंगे, ऊंची पहुंच के चलते सजा से बच जाएगा तो वह यह गलतफहमी मन से निकाल दे: एडीजीपी (कानून-व्यवस्था) गुरिंदर सिंह ढिल्लों

कपूरथला : एडीजीपी (कानून-व्यवस्था) गुरिंदर सिंह ढिल्लों ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा कि होमगार्ड जवान की हत्या करने वाले को किसी भी सूरत में नहीं छोड़ेंगे। अगर किसी को यह लगता है कि वह...
article-image
पंजाब

चड्ढा परिवार द्वारा मेधावी आठवीं, दसवीं और बारहवीं के विधार्थियों का विशेष सम्मान : पुरस्कार चड्ढा परिवार द्वारा प्रत्येक वर्ष इस विद्यालय के विधार्थियों को प्रदान किया जाएगा

गढ़शंकर : गांव बीनेवाल के स्वर्गीय तीर्थ राम चड्ढा की स्मृति में उनके बेटे मुख्य अध्यापक राकेश चड्ढा, जेटीओ शाम लाल चड्ढा और विजय चड्ढा ऑस्ट्रेलिया ने शहीद बलदेव राज सीनियर सेकंडरी स्कूल बीनेवाल...
article-image
पंजाब

Rotary Club Hoshiarpur Mid Town

Hoshiarpur/Daljeet Ajnoha/July 13 : Rotary Club Hoshiarpur Mid Town took another significant step in the field of social service by organizing an inspiring humanitarian effort under “Annapurna Week” as part of its “Monthly Ration...
Translate »
error: Content is protected !!