मोदी सरकार की तानाशाही और जन विरोधी नीतियों से दुखी लोग कांग्रेस की ओर उम्मीद की नजर से देख रहे: सांसद तिवारी

by
सांसद मनीष तिवारी ने पार्टी कार्यकर्ताओं से की बैठक; आगामी लोकसभा चुनाव को लेकर जिम्मेदारियां तय की
अजायब सिंह बोपाराय/ एएम नाथ । नवांशहर, 14 मार्च : आगामी लोकसभा चुनाव की तैयारियों को लेकर पार्टी कार्यकर्ताओं की एक बैठक पूर्व विधायक अंगद सिंह के निवास स्थान पर आयोजित की गई, जिसमें श्री आनंदपुर साहिब से सांसद और पूर्व केंद्रीय मंत्री मनीष तिवारी ने जनहित में कांग्रेस पार्टी की नीतियों को लोगों में ले जाने और केंद्र की भाजपा अगुवाई वाली मोदी सरकार के झूठे दावों और वादों की पोल खोलने हेतु वर्करों की जिम्मेदारियां तय की।
सांसद ने कहा कि मोदी सरकार की तानाशाही और जन विरोधी नीतियों से दुखी लोग कांग्रेस की ओर उम्मीदों की नजर से देख रहे हैं व हमारी जिम्मेदारी बनती है कि देश को बचाने के लिए पार्टी कार्यकर्ता घर-घर तक पहुंच करें। सांसद ने कहा कि कांग्रेस मात्र दावे नहीं करते, बल्कि वादों को पूरा करने की गारंटी देती है।
इस दिशा में, केंद्र में कांग्रेस की सरकार बनने पर गरीब परिवार की एक महिला के सालाना 1 लाख रुपए की सहायता दी जाएगी; केंद्र सरकार की नई नियुक्तियों में महिलाओं को 50 प्रतिशत आरक्षण मिलेगा; आंगनवाड़ी, आशा और मिड-डे मील वर्करों के मासिक वेतन केंद्र सरकार का योगदान दोगुना किया जाएगा; हर पंचायत में महिलाओं को उनके हक के लिए जागरूक करने और जरूरी मदद के लिए एक कानून सहायक की नियुक्ति की जाएगी व जिला मुख्यालय में कामकाजी महिलाओं के लिए कम-से-कम एक होस्टल बनाया जाएगा और देशभर में इन होस्टलों की संख्या दोगुनी की जाएगी। उन्होंने मनरेगा स्कीम के तहत साल के 365 दिन रोजगार प्रदान करने के साथ-साथ दिहाड़ी की दर में बढ़ोतरी करने का वायदा भी दोहराया।
सांसद ने किसानों के हक में अपनी आवाज बुलंद करते हुए कहा कि न्यूनतम समर्थन मूल्य की गारंटी के लिए किसान हरियाणा की सीमाओं पर संघर्ष कर रहे हैं। इसी तरह किसान महापंचायत के जरिए भी किसान अगली रणनीति तय कर रहे हैं और उन्हें यह कदम उठाने के लिए केंद्र की भाजपा सरकार ने मजबूर किया है। यहां तक कि दिल्ली जाते वक्त कई किसानों को रास्ते में रोका भी गया है। कांग्रेस ने पहले भी संसद से लेकर सड़क तक किसानों के हक में आवाज उठाई है और उठाती रहेगी।
इससे पहले उन्होंने गांव बेगमपुर में जनसभा को भी संबोधित किया। सांसद ने कहा कि लोकसभा क्षेत्र का सर्वपक्षीय विकास उनकी प्राथमिकता है और जनहित में उनका प्रयास हमेशा जारी रहेगा।
इस अवसर पर अन्य के अलावा, पूर्व विधायक अंगद सिंह, जिला कांग्रेस प्रधान अजय मंगूपुर, ब्लॉक प्रधान रोहित चोपड़ा, जोगिंदर सिंह भगोरा, सचिन दीवान, अमरजीत बिट्टा, बलविंदर सिंह भूमला, महेंद्र पाल एमसी, ओंकार सिंह चेयरमैन एससी सेल, रमन खोसला, मनदीप थांदी, राजा सभरवाल, प्रवीण भाटिया, बिट्टू बजाज, केवल सिंह खटकड़ सहित नवांशहर और राहों के सभी पार्षद मौजूद रहे।
Share
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  

You may also like

article-image
पंजाब

सेंट्रल जेल का वार्डन गिरफ्तार : कैदियों को देता था नशे का सामान

लुधियाना ।  लुधियाना सेंट्रल जेल से एक बार फिर चौंकाने वाला मामला सामने आया है। जेल में बंद कैदियों तक नशे का सामान पहुंचाने का सिलसिला थम नहीं रहा है। ताजा घटनाक्रम में जेल...
article-image
पंजाब

गांव साहनी में गुरु नानक चैरिटेबल डिस्पेंसरी एवं लैबोरेटरी के सहयोग के लिए बैठक आयोजित की गई : हरविंदर सिंह खालसा अजनोहा

होशियारपुर/दलजीत अजनोहा जत्थेदार अकाली बाबा फुला सिंह जी, सिंह साहिब ज्ञानी गुरदयाल सिंह जी अजनोहा के पैतृक गांव अजनोहा में इन महापुरुषों के क्षेत्र में अग्रणी संस्था गरीब दा मुंह, गुरु दी गोलक संस्था रजिस्टर्ड...
article-image
पंजाब

अमेरिका में पंजाबी युवक की गोलियां मारकर हत्या

पटियाला :  समाना के गांव कुतबनपुर के एक युवक की अमेरिका में गोली मारकर हत्या कर दी गई। मिली जानकारी के अनुसार गांव कुतबनपुर निवासी अरमान सिंह हाईस्कूल की पढ़ाई पूरी करने के बाद...
article-image
पंजाब

शिव पुरी श्मशानघाट में बनेगा इलेक्ट्रानिक यूनिट, होगी विद्युत संस्कार की सुविधा: सुंदर शाम अरोड़ा

करीब एक करोड़ रुपए की लागत से दो महीनों में तैयार होगी विद्युत संस्कार वाला सिस्टम श्मशानघाट में एक सप्ताह में बनेगी शैड होशियारपुर  :पंजाब के उद्योग एवं वाणिज्य मंत्री सुंदर शाम अरोड़ा ने...
Translate »
error: Content is protected !!