मोदी सरकार सिर्फ यह काले कानून लागू कर अडानी अंबानी व अन्य बड़े कारपोरेट घरानों को फायदा पहुंचाने के लिए जुटी|

मोदी सरकार सिर्फ यह काले कानून लागू कर अडानी अंबानी व अन्य बड़े कारपोरेट घरानों को फायदा पहुंचाने के लिए जुटी पंजाब से हजारों ट्रैकटर ट्रालियों व गाडिय़ों में लाखों की संख्यां में किसान सिंघू बार्डर पर इन काले कानूनों व विधेयकों के खिलाफ डटे हुए हरियाणा, हिमाचल प्रदेश, मध्यप्रदेश व उतरांखंड से भी लाखों … Continue reading मोदी सरकार सिर्फ यह काले कानून लागू कर अडानी अंबानी व अन्य बड़े कारपोरेट घरानों को फायदा पहुंचाने के लिए जुटी|

Share
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  
by

मोदी सरकार सिर्फ यह काले कानून लागू कर अडानी अंबानी व अन्य बड़े कारपोरेट घरानों को फायदा पहुंचाने के लिए जुटी
पंजाब से हजारों ट्रैकटर ट्रालियों व गाडिय़ों में लाखों की संख्यां में किसान सिंघू बार्डर पर इन काले कानूनों व विधेयकों के खिलाफ डटे हुए
हरियाणा, हिमाचल प्रदेश, मध्यप्रदेश व उतरांखंड से भी लाखों की संख्यां में किसान सिंघू बार्डर के ईलावा टिकरी बार्डर, नोयडा बार्डर व गाजियाबाद बार्डर पर लाखों की संख्यां में किसान डटे
श्री गुरू रविदास गुरूदारा साहिब न्यूयोरक, यूएसए के प्रधान अशोक माही उर्फ बिल्ला दुारा भेजी गई पांच सौ कंबलियांं (लोईयां) सिंघू बार्डर में अंदोलनकारियों को वितरित की
गढ़शंकर: कृषि कानूनों को रद्द करवाने के लिए और बिजली संशोधन 2020 व पराली जलाने से संबधित विधेयक को वापिस करवाने के लिए चल रहे किसान अंदोलन में हिस्सा लेने के लिए गत तीन दिन से सिंघू बार्डर पर अपने साथियों सहित पहुंचे आल इंडिया जाट महासभा के पंजाब के महासचिव अजायब सिंह बोपाराय , वायस आफ दा पीयुप्ल के राकेश कुमार व रघुवीर सिंह बीरा ने कहा कि मोदी सरकार दुारा बनाए तीनों काले कृषि कानून किसानों मजदूरों सहित सभी के लिए खतरनाक है। मोदी सरकार सिर्फ यह काले कानून लागू कर अडानी अंबानी व अन्य बड़े कारपोरेट घरानों को फायदा पहुंचाने के लिए जुटी है।  इसी कारण पंजाब से हजारों ट्रैकटर ट्रालियों व गाडिय़ों में लाखों की संख्यां में किसान सिंघू बार्डर पर इन काले कानूनों व विधेयकों के खिलाफ डटे हुए है।
उन्होंने कहा कि इसके ईलावा हरियाणा, हिमाचल प्रदेश, मध्यप्रदेश व उतरांखंड से भी लाखों की  संख्यां में किसान सिंघू बार्डर के ईलावा टिकरी बार्डर, नोयडा बार्डर व गाजियाबाद बार्डर पर लाखों की संख्यां में किसान डटे हुए है। यह दुनिया का पहला अंदोलन है यहां पर किसान शांतमई तरीके से बैठे हुए है और किसी को भी परेशानी नहीं होने दी जा रही। वलंटियर स्थानीय लोगो को, अैबूलेंसों, विदेश, विवाह समागमों जैसे जरूरी कामों को जाने वाले लोगो के वाहनों को खुद निकलने में सहायता प्रदान करते है। पूरे अंदोलन में सभी जाति धर्म से ऊपर उठकर अंदोलन में जुटे है और केंद्र सरकार के मंत्रियों व सोशल मीडिया पर किसानों को बदनाम के करने के लिए फैलाए जा रहे झाूठ का पर्दाफाश करने के लिए किसानों ने सैकड़ो वाहनों पर बैनर और किसानों दुारा अपने पहने हुए कपड़े पर सिटकर लगाए हुए है कि हम किसान है आतंकवादी नहीं। उन्होंने कहा कि सैकड़ो लंगर चल रहे है और अलग अलग तरह का खाने पीने का समान के ईलावा अन्य रोजाना जरूरत का सम्मान समाज सेवी व धार्मिक संगठनों दुारा किसानों व अन्य वहां आने वाले सभी लोगो को उपलब्ध करवाया जा रहा है। उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार दुारा अंदोलन के खिलाफ तरह तरह की सजिशें रचने को किसान समझा चुके है और इसलिए अव किसान शंतमई तरीके से अंदोलन करते हुए केंद्र सकरार के नाक में दम कर चुके है। उन्होंने कहा कि किसान मन बना चुके है कि जव तक केंद्र सरकार कालू कृषि कानून रद्द नहीं करती और दोनों विधेयक वापिस नहीं लेगी अंदोलन जारी रहेगा। उन्होंने बताया कि श्री गुरू रविदास गुरूदारा साहिब न्यूयोरक, यूएसए के प्रधान अशोक माही उर्फ बिल्ला दुारा भेजी गई पांच सौ कंबलियांं (लोईयां) सिंघू बार्डर में अंदोलनकारियों को वितरित की। राणा दनिंद्र सिंह हैप्पी नारवे, दलजीत कुमार, हरजिंद्र सिंह, कुलविंदर सिंह, सुखजीत सिंह आदि भी गढ़शंकर से गई टीम में शामिल है।
फोटो: सिंघू बार्डर पर किसान युनियनों दुारा लगाए मंच के निकट काले कृषि कानूनों, काले दोनों विधेयकों के खिलाफ पोसटर लेकर प्रर्दशन करते हुए आल इंडिया जाट महासभा के पंजाब के महासचिव अजायब सिंह बोपाराय , वायस आफ दा पीयुप्ल के राकेश कुमार व रघुवीर सिंह बीरा, राणा दनिंद्र सिंह हैप्पी व अन्य।

डाउनलोड : मोदी-सरकार-सिर्फ-यह-काले-कानून.docx (44 downloads)

Share
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  

You may also like

article-image
पंजाब

Rayat Bahra Hosts First International

Hoshiarpur/Daljeet Ajnoha /Feb.21 : The first international conference on additive manufacturing and emerging materials was successfully organized at the Mechanical Department of Rayat Bahra Institute of Engineering and Technology, Hoshiarpur. The event commenced with...
article-image
पंजाब , हिमाचल प्रदेश

सांसद मनीष तिवारी ने विभिन्न कार्यक्रमों में हिस्सा लिया – सेंट जोन्स हाई स्कूल में वार्षिक खेलों की शुरुआत की; जनसभाओं के दौरान लोगों की समस्याएं सुनीं

चंडीगढ़, 9 नवंबर: चंडीगढ़ से सांसद एवं पूर्व केंद्रीय मंत्री मनीष तिवारी ने आज लोकसभा क्षेत्र में विभिन्न कार्यक्रमों में भाग लिया। इस अवसर पर वह सेक्टर 26 स्थित सेंट जॉन्स हाई स्कूल में...
article-image
पंजाब

जमीन विवाद में भतीजे ने साथियों संग चाकू घोंपकर अपने चाचा की कर दी हत्या : भतीजा गिरफ्तार, तीन साथी अभी फरार

जालंधर: पंजाब के जालंधर के शाहकोट कस्बे के पास जमीन विवाद में भतीजे ने अपने चाचा की हत्या कर दी। पुलिस ने आरोपी भतीजे को गिरफ्तार कर लिया है और उसके तीन साथी अभी...
Translate »
error: Content is protected !!