मोरांवाली में हुए तीन युवकों के मर्डर का मामला : 11 के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज, मृतक मनी की मां ने पुलिस को बारदात के बारे में क्या बताया और किस किस के खिलाफ हुया मामला दर्ज.. .. .. जानिए

by
गढ़शंकर । गांव मोरांवाली मे हुए हत्याकांड में गढ़शंकर पुलिस ने मृतक मनप्रीत सिंह मनी की माता के ब्यानों पर गुरप्रीत सिंह उर्फ गोपी व उसके पिता सहित 11 लोगो के खिलाफ ममला दर्ज कर लिया है। इस मामले में करीव आधा दर्जन को पुलिस ने राऊंडअप किया हुया है और दो का ईलाज पुलिस कस्टडी में करवाया जा रहा है।
गढ़शंकर पुलिस को मृतक मनप्रीत सिंह उर्फ मनी की माता जसवीर कौर ने पुलिस को ब्यान दिए में कहा कि वह कल करीव साढ़े गयारह वजे अपनी हवेली में सफाई कर रही थी। इस समय मेरा बेटा मनप्रीत सिंह उर्फ मनी (30 वर्ष)और उसके दोस्त गुरशरन सिंह पुत्र सुखजिंदर सिंह(19 वर्ष) निवासी मुहल्ला तुंगल गेट, बार्ड नंबर 8, बंगा, जिला शहीद भगत सिंह नगर और गुरसुखत्यार सिंह पुत्र सुख्खा पुत्र जगतार सिंह(20 वर्ष) निवासी मोरांवाली बैठे बातचीत कर रहे थे। इस दौरान हैरियर गाड़ी में गुरप्रीत सिंह उर्फ गोपी पुत्र दलजीत सिंह निवासी मोरांवाली खंडा लेकर लेकर और उसके साथ उसके दोस्त दीपकप्रीत सिंह उर्फ दीपक पुत्र सरवण सिंह निवासी खुयासपुर निवासी गोइंदवाल, जिला तरनतारन कृपाण के साथ, बलजिंदर सिंह उर्फ बिल्ला पुत्र सङ्क्षरद्र सिंह निवासी मोरांवाली दातर के साथ,गुरविंदर सिंह उर्फ गिंदा उर्फ डोकल पुत्र जसवीर सिंह निवासी मोरावाली कृपाण लेकर आए और गाड़ी की अवाज सुनकर मेरा बेटे मनप्रीत सिंह उर्फ मनी ने बाहर निकल कर देखा तो गुरपीत सिंह उर्फ गोपी ने ललकारा मारा और कि तुम हमारे नशा मुक्ति सैंटर बारे में बोलता और कहता नशा मुक्ति सैंटर बंद करवाना चाहता है आपको सबक सिखाना है। इसी बीच गुरप्रीत सिंह उर्फ गोपी ने खंडे के साथ मेरे बेटे मनप्रीत सिंह उर्फ मनी के सिर पर हमला कर दिया और गुरप्रीत सिंह उर्फ गोपी व उके दोस्तों ने मनप्रीत सिंह उर्फ मनी के दोस्त गुरसुखत्यार सिंह उर्फ सुख्खा से मारपीट करनी शुरू कर दी।
मनप्रीत सिंह उर्फ मनी व उसके दोस्तों ने भागने की कोशिश की तो गुरप्रीत सिंह उर्फ गोपी के पिता दलजीत सिंह दातर लेकर और उसके साथ नशा मुक्ति सैंटर के लडक़े इंद्रजीत सिंह उर्फ इंदू भलवान पुत्र जसवंत सिंह निवासी पद्दी सुरा सिंह, टकुआ लेकर, प्रभ निवासी पल्लियां, जिला एबीएस नगर, दातर लेकर, बब्बू निवासी बसियाला दातर लेकर, गौरव उर्फ भागा निवासी चक्कोवाल ब्राहमणां, निवासी चब्बेवाल कृपाण लेकर ,दविंद्र भलवान  उर्फ एमडी निवासी बुल्लोवाल, जिला होशियापुर टकुआ लेकर,  जस्सी निवासी भोगपुर कुपाण लेकर व अन्य अज्ञात युवक हाथो में कृपाणों, टकुए, दातर, खंडे तथा बेसवाल आदि  लेकर वहां पहुंच गए। मेरे देखते हुए गुरप्रीत सिंह उर्फ गोपी के पिता दलजीत सिंह ने दातर के साथ व गुरविंदर सिंह उफ गिंदा ने कृपाण के साथ बलजिंदर ङ्क्षह उर्फ बिल्ला ने दातर के साथ गुरशरन सिंह पुत्र सुखजिंदर सिंह के सिर व कानों पर हमला कर दिया। जिसके चलते गुरशरन सिंह जमीन पर गिर पड़ा।
इसके ईलावा दीपकप्रीत सिंह उर्फ दीपक ने कृपाण के साथ , इंद्रजीत सिंह उर्फ इंदू भलवान ने टकुओं के साथ, प्रभ निवासी पल्लियां ने दातर के साथ, बब्बू निवासी बसियाला ने दातर के साथ, दविंद्र भलवान  उफ्र एमडी निवासी बुल्लोवाल ने ट$कुओं के साथ गुरसुखत्रूार सिंह उर्फ सुख्खा  पुत्र जगतार सिंह के माथे, वायं कान, मूंह, नाक, सिर पर हमला कर किया तो वह घायल होकर जमीन पर गिर गया। गुरप्रीत सिंह उर्फ गोपी व उसके अज्ञात साथियों ने मेरे बेटे मनप्रीत सिंह उर्फ मनी व उसके दोस्तों के नीचे गिरे होने पर तेजधार हथियारों से हमला कर दिया। जिस पर मैने शोर मचाया तो परमिंदर सिंह उर्फ पिंदर पुत्र कुलदीप सिंहव तरनजीत सिंह उर्र्फ तरनी पुत्र कुलविंदर सिंह निवासी मोरांवाली व अन्य गांव वासी मौके पर पहुंच गए। जिसके बाद गुरप्रीत सिंह उर्फ गोपी व उसका पिता दलजीत सिंह आपने साथियों सहित हैरियर गाड़ी छोड़ फरार हो गए।
मेरे बेटे मनप्रीत सिंह उर्फ मनी व उसके दोनों दोस्तों गुरशरन सिंह व गुरसुखत्यार सिंह उर्ऊ सुख्खा को सिवल अस्पताल गढ़शंकर वहां पर डकटरों ने तीनों को मृत घोषित कर दिया। गढ़शंकर पुलिस ने गुरप्रीत सिंह उर्फ गोपी पुत्र दलजीत सिंह निवासी मोरांवाली, दीपकप्रीत सिंह उर्फ दीपक पुत्र सरवण सिंह निवासी खुयासपुर निवासी गोइंदवाल, जिला तरनतारन , बलजिंदर सिंह उर्फ बिल्ला पुत्र सुङ्क्षरद्र सिंह निवासी मोरांवाली ,गुरविंदर सिंह उर्फ गिंदा उर्फ डोकल पुत्र जसवीर सिंह निवासी मोरावाली,  दलजीत सिंह निवासी मोरांवाली, इंद्रजीत सिंह उर्फ इंदू भलवान पुत्र जसवंत सिंह निवासी पद्दी सुरा सिंह,  प्रभ निवासी पल्लियां, जिला एबीएस नगर, बब्बू निवासी बसियाला, गौरव उर्फ भागा निवासी चक्कोवाल,दविंद्र भलवान  उर्फ एमडी निवासी बुल्लोवाल, जिला होशियापुर तथा  जस्सी निवासी भोगपुर व अज्ञात के खिलाफ गढ़शंकर पुलिस ने धारा 103(1), 324 (4), 333, 3 (5) बीएनएस तहत मामला दर्ज कर लिया गया।

                                      With Regards,
Ajaib Singh Boparai
Journalist
Garhshankar(Hoshiarpur)
93161-30112
Share
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  

You may also like

article-image
हिमाचल प्रदेश

छोटे राज्यों के हकों को दबाया नहीं जाना चाहिए: मुख्यमंत्री हिमाचल को उसके अधिकार मिलने चाहिए

एएम नाथ : शिमला : मुख्यमंत्री  सुखविंदर सिंह सुक्खू ने आज यहां एक निजी न्यूज चैनल के ‘मंच’ कार्यक्रम में भाग लेते हुए कहा कि छोटे राज्यों के हकों को दबाया नहीं जाना चाहिए...
article-image
पंजाब

लाडोवाल टोल प्लाजा पंजाब का सबसे महंगा ,रेट में 30 प्रतिशत बढ़ोतरी : कार, जीप, वैन एलएमवी वाहनों की एक दिन में मल्टीप्ल एंट्री के लिए 325 रुपए- सिंगल ट्रिप के 215 रुपए

लुधियाना : पंजाब का सबसे महंगा माने जाने वाले लाडोवाल टोल प्लाजा पर अब और भी महंगा हो गया है। दरअसल, नेशनल हाईवे अथॉरिटी ऑफ इंडिया ने 3 महीने बाद फिर से टोल की...
article-image
पंजाब

डीएवी कालेज में लोहड़ी का पर्व श्रद्धा व उत्साह से मनाया

गढ़शंकर : डी.ए.वी कालेज फॉर गल्र्स गढ़शंकर में प्रिंसीपल डा. बिक्कर सिंह के नेतृत्व में लोहड़ी का पर्व श्रद्धा व उत्साह से मनाया गया। इस मौके आयोजित विशेष समागम में मुख्यातिथि के रूप में...
article-image
पंजाब

भाषा विभाग द्वारा स्मार्ट स्कूल नसराला में शानदार नाटक कार्यक्रम : विद्यार्थियों ने मिमिक्री का प्रदर्शन कर दर्शकों को खूब हंसाया

होशियारपुर, 19 अक्टूबर: भाषा विभाग, पंजाब, पटियाला के दिशानिर्देशों के तहत, जिला भाषा कार्यालय होशियारपुर ने भाषा मंच सरकारी सीनियर सेकेंडरी स्मार्ट स्कूल नसराला के सहयोग से एक अद्भुत नाटक कार्यक्रम का आयोजन किया।...
Translate »
error: Content is protected !!