मोहाली के एक कोचिंग सेंटर में अंधाधुंध फायरिंग : फिरौती का लेटर छोड़कर बदमाश फरार

by

पंजाब में मोहाली के डेराबस्सी में एक सनसनीखेज वारदात हुई, जहां कुछ अज्ञात बदमाशों ने एक प्राइवेट ऑफिस में घुसकर अंधाधुंध फायरिंग कर दी। 19 सितंबर को दोपहर में हुई, जिसमें हमलावरों ने ऑफिस की पहली मंजिल पर पहुंचते ही गोलियां चलानी शुरू कर दीं।  जिसके बाद इलाके में दहशत का माहौल है।   बताया जा रहा है कि फायरिंग करने वाले बदमाश बाइक पर सवार होकर आए थे। वे ऑफिस में घुसकर सीधे पहली मंजिल पर गए और बिना किसी चेतावनी के फायरिंग शुरू कर दी। फायरिंग के दौरान ऑफिस के कर्मचारी भी मौजूद थे, लेकिन किसी के हताहत होने की कोई खबर अभी तक सामने नहीं आई है। घटना के तुरंत बाद आरोपी मौके से फरार हो गए।

बदमाशों ने फेंका फिरौती लेटर :   घटनास्थल से बदमाशों ने एक लेटर भी फेंका है, जिसमें फिरौती की मांग की गई है। इस लेटर ने पूरे मामले को और गंभीर बना दिया है। स्थानीय पुलिस ने मौके पर पहुंचकर जांच शुरू कर दी है। पुलिस अधिकारियों का कहना है कि पूरे इलाके की घेराबंदी कर दी गई है और सीसीटीवी फुटेज खंगाली जा रही है ताकि हमलावरों का पता लगाया जा सके।  मिली जानकारी के मुताबिक, मोहाली के डेराबस्सी में एक इमिग्रेशन और आइलेट्स कोचिंग सेंटर का ये मामला बताया जा रहा है, करीब 5 राउंड फायरिंग हुई है। दिनदहाड़े नकाबपोश लुटेरों ने यह फायरिंग की है। आरोपियों ने पहले कंपनी के मालिक से रंगदारी मांगी थी।

पहले भी लेटर देकर मांगी थी रंगदारी :   कंपनी के मालिक हरविंदर सिंह ने बताया कि आज ( 19 सितंबर ) दो युवक उनके सेंटर पर आए, जिन्होंने मुंह कवर किया हुआ था। रिसेप्शन पर जो मैडम बैठी थी, उन्हें आरोपियों ने एक पत्र सौंपा। साथ ही कहा कि यह पत्र अपने सर को दे देना। उन्होंने बताया जब उनकी तरफ पत्र खोला गया तो उसके एक खोखा रंगदारी मांगी गई थी। वहीं, उसमें खेड़ी गुर्जरा गैंगस्टर तिहाड़ जेल लिखा हुआ है। साथ कहा है कि मेरे बारे में फेसबुक और सोशल मीडिया में सारी जानकारी मिल जाएगी। साथ ही कहा है कि इस बारे में किसी को कुछ भी मत बताना, वरना वह अगला कदम उठाएंगे।

तहकीकात में जुटी पुलिस :  फिलहाल पुलिस घटना की तहकीकात में जुटी हुई है और आशंका है कि यह किसी संगठित गिरोह की करतूत हो सकती है। पुलिस के वरिष्ठ अधिकारी जल्द ही मामले पर विस्तृत जानकारी देने की बात कह रहे हैं। वहीं, घटना से जुड़ी जांच जारी है और आरोपियों की तलाश तेज कर दी गई है।

 

Share
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  

You may also like

article-image
पंजाब

जिला टीकाकरण अधिकारी डॉ. सीमा गर्ग ने आरबीएसके के एएमओ के साथ की बैठक

होशियारपुर /दलजीत अजनोहा : सिविल सर्जन होशियारपुर डॉ. पवन कुमार शगोत्रा ​​के निर्देशानुसार जिला टीकाकरण अधिकारी डॉ. सीमा गर्ग ने आरबीएसके के कार्यों की समीक्षा के लिए एएमओ के साथ बैठक की। अपने संबोधन...
article-image
पंजाब

गढ़शंकर ने रेल कोच फैक्ट्री कपूरथला को हराकर 20वां राज्य स्तरीय ओलंपियन जरनैल सिंह मेमोरियल फुटबॉल टूर्नामेंट जीता

कॉलेज वर्ग में प्रिं. हरभजन सिंह फुटबाल अकादमी माहिलपुर, गांव वर्ग पद्दी सूरा सिंह की टीमों ने फाइनल में जीत हासिल की, विजेताओं को डिप्टी स्पीकर रौड़ी ने सम्मानित किया गढ़शंकर : खालसा कॉलेज...
article-image
पंजाब

जनरल, पुलिस व खर्चा आब्जर्वरों के मोबाइल नंबर सार्वजनिक – किसी भी मुश्किल के लिए किया जा सकता हैं संपर्क: जिला चुनाव अधिकारी

होशियारपुर, 03 फरवरी: डिप्टी कमिश्नर-कम-जिला चुनाव अधिकारी श्रीमती अपनीत रियात ने बताया कि चुनाव संबंधी किसी भी समस्या या शिकायत को लेकर भारतीय निर्वाचन आयोग की ओर से नियुक्त किए गए जनरल आब्जर्वरस आई.ए.एस...
article-image
पंजाब

चेयरपर्सन जिला योजना कमेटी ने विकास कार्यो के लिए वितरित किए

बुनियादी समस्याओं का पहल के आधार पर किया जा रहा है हल होशियारपुर,  30 जनवरी: जिला योजना कमेटी होशियारपुर की चेयरपर्सन करमजीत कौर ने जिले में अलग-अलग विकास कार्यों संबंधी आज 12,23 हजार रुपए...
Translate »
error: Content is protected !!