गढ़शंकर – गढ़शंकर के पहाड़ी गांव शाहपुर में बनी गौशाला में पुलिस ने एक युवक का शव बरामद किया है। इस शव को लटकता देखकर सड़क मार्ग पर जाने वाले लेने देखा तो इसकी जानकारी गढ़शंकर पुलिस को दी शव के पास एक टेंपू नंबर पब 07 बीआर 0812 खड़ा मिला। गढ़शंकर पुलिस ने शव को आपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सिविल अस्पताल गढ़शंकर के शवगृह में रखवा दिया है। मृतक की पहचान ब्रिज मोहन पुत्र धर्मपाल वासी वार्ड नं 5 गढ़शंकर के रूप में हुई है। मिरतक के परिजनों ने बताया कि मृतक छोटा हाथी टेंपू चलाता था और रविवार को वह काम के लिए गया था पर वापस लौट कर नही आया।
युवक का लटकता शव बरामद
Jun 28, 2021