युवती मोबाइल लेती थी झपट : युवक बाइक चलाता था और पीछे बैठी युवती पैदल चलते हुए फोन पर बात करने वालों के मोबाइल झपट लेती थी

by

चंडीगढ़ : पुलिस ने दो युवती युवक झपटमारों को गिरफ्तार किया है, जो युवक के साथ मिलकर वारदात करती थी। युवक बाइक चलाता था और पीछे बैठी युवती पैदल चलते हुए फोन पर बात करने वालों के मोबाइल झपट लेती थी। पुलिस ने दोनों की गिरफ्तारी के साथ मोबाइल स्नैचिंग के दो अलग-अलग मामलों को सुलझाने का दावा किया है। आरोपियों की पहचान मुक्तसर (पंजाब) के रहने वाले विक्रम लाडी (31) और रमन (24) के रूप में हुई है। आरोपियों ने 28 जनवरी को सेक्टर 37-38 डिवाइडिंग रोड और सेक्टर 40-41 के लाइट प्वाइंट पर मोबाइल स्नैचिंग की दो वारदातों को अंजाम दिया था। दोनों मामलों की शिकायत मिलने के बाद एसपी दक्षिण/पश्चिम मृदुल के नेतृत्व में एक टीम गठित की गई थी। टीम में थाना 39 प्रभारी इंस्पेक्टर इरम रिजवी के साथ एएसआई किरणपाल, कांस्टेबल संत लाल, कांस्टेबल सुमित, महिला कांस्टेबल मोनू, कांस्टेबल उधम सिंह और कांस्टेबल प्रदीप शर्मा शामिल रहे।
टीम को सूचना मिली कि एक आरोपी विक्रम सेक्टर-41 के पास सक्रिय है। सूचना के आधार पर टीम ने सेक्टर-41/42 डिवाइडिंग रोड के पास नाका लगा दिया। यहीं पर एक आरोपी विक्रम पकड़ा गया। उससे पूछताछ के बाद आरोपी युवती को भी पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया।
पुलिस ने दोनों मामलों में छीने गए मोबाइल भी बरामद कर लिए हैं। साथ ही स्नैचिंग के दौरान इनके द्वारा इस्तेमाल की जाने वाली पंजाब नंबर की बाइक भी जब्त की है। पुलिस अब पूछताछ करने में जुटी है कि उन्होंने और कौन-कौन से वारदातों को अंजाम दिया है।
दोनों के खिलाफ पहले से कई मामले दर्ज
पुलिस की तरफ से बताया गया कि दोनों झपटमारों के खिलाफ पहले से कई मामले दर्ज हैं। विक्रम लाडी के खिलाफ पंजाब में अलग-अलग जगहों पर छह मामले दर्ज हैं जिनमें एनडीपीएस एक्ट के तहत भी कई मामले शामिल हैं। पकड़ी गई आरोपी युवती के खिलाफ भी दो मामले दर्ज है ।

Share
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  

You may also like

article-image
पंजाब

होशियारपुर के विकास के लिए स्थानीय निकाय विभाग की ओर से नहीं छोड़ी जाएगी कोई कमीः डा. रवजोत सिंह

स्थानीय निकाय मंत्री ने नगर निगम को 1.76 करोड़ रुपए की सुपर सकर मशीन की समर्पित होशियारपुर, 3 दिसंबरः  पंजाब के स्थानीय निकाय और संसदीय मामले मंत्री डा. रवजोत सिंह ने आज नगर निगम...
article-image
दिल्ली , पंजाब , राष्ट्रीय , हरियाणा , हिमाचल प्रदेश

गिरफ़्तार किए गए क्रशर मालिकों पर आपदा के दौरान क्यों मेहरबान रही सरकार – जब ब्यास बेसिन के सारे क्रशर बंद थे तो इत्तेफाकन या सरकार की मेहरबानी से चल रहे थे क्रशर : जयराम ठाकुर

भ्रष्टाचार के जांच की आंच अब सीएम के करीबियों, सीएम ऑफिस से होती हुई सीएम तक पहुंची एएम नाथ। शिमला :  शिमला से जारी बयान में नेता प्रतिपक्ष जयराम ठाकुर ने मुख्यमंत्री से कई...
article-image
पंजाब , हिमाचल प्रदेश

स्टार पैरा एथलीट निषाद कुमार को DC जतिन लाल ने किया सम्मानित

रोहित भदसाली। ऊना, 18 सितंबर. उपायुक्त जतिन लाल ने पेरिस पैरालंपिक 2024 में ऊँची कूद प्रतियोगिता में सिल्वर मेडल विजेता रहे स्टार पैरा एथलीट निषाद कुमार को शॉल, टोपी और स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित...
article-image
पंजाब

बेरोजगारी के कारण होने वाली आत्महत्याओं के लिए जिम्मेदार घातक नीतियों का विरोध करने का आह्वान : शिक्षा मंत्री हरजोत सिंह बैंस से मुख्यमंत्री को इस्तीफा लेना चाहिए ताकि वह जांच को प्रभावित ना कर सकें : डीटीएफ

सहायक प्रोफेसरों के संघर्ष के प्रति शिक्षा मंत्री द्वारा दिखाई गई असंवेदनशीलता निंदनीय: डीटीएफ द्वारा असिस्टेंट प्रोफेसर के सुसाइड नोट के अनुसार दोषियों पर सख्त कार्रवाई की मांग गढ़शंकर 25 अक्टूबर,: डेमोक्रेटिक टीचर्स फ्रंट...
Translate »
error: Content is protected !!