यौन संबंध बनाए, गुप्तांग में करंट लगाया : गन पॉइंट पर हिमाचल के शिमला से पंजाब यूनिवर्सिटी चंडीगढ़ में पढ़ने आये छात्र को किडनैप कर

by
रोहित जसवाल/ एएम नाथ। चंडीगढ़/ शिमला  :  मोहाली के खरड़ से एक शर्मसार कर देने वाला मामला सामने आया है। शिमला से पंजाब यूनिवर्सिटी में पढ़ने आए एक छात्र को सेक्टर-88 के कार डीलर ने गन पॉइंट पर अगवा किया और उसके बाद उसके साथ जबरन यौन संबंध बनाए। यह आरोप शिमला के रहने वाले छात्र ने लगाया है। पीड़ित की आपबीती सुन रूह तक कांप जाएगी।
पीयू के छात्र का आरोप है कि उसके गुप्तांग पर करंट लगाया और गुदा में छड़ी डाल दी। कार डीलर ने अपने साथियों सहित इस वारदात को अंजाम दिया। यहां तक कि छात्र से यौन संबंध बनाने का वीडियो तक बनाया। ब्लैकमेल कर उसके मोबाइल से जबरन 30 हजार रुपये अपने खाते में ट्रांसफर करवा लिए। गन पॉइंट पर उससे उसकी एक्सयूवी कार उन्हें जबरन बेचने का वीडियो बनवा लिया। छात्र से उसके चेक पर हस्ताक्षर करवाकर चार लाख की फिरौती भी मांगी गई। छात्र को इतना प्रताड़ित किया कि उसने खुदकुशी करने की ठानी और खुद को अपमानित महसूस करते हुए, अपनी आंखों में आंसू के साथ वीडियो अपलोड किया।
इसमें उसने ऐसी परिस्थितियों में अपनी जान देने की इच्छा व्यक्त की। छात्र ने इन बातों का खुलासा अपने दोस्तों को भेजे वीडियो में किया है। इस मामले में छोटा शिमला थाना पुलिस ने जीरो एफआईआर दर्ज की थी। मामला खरड़ से जुड़ा होने के चलते इसे सिटी खरड़ पुलिस को ट्रांसफर किया था। अब इस मामले में सिटी खरड़ पुलिस ने कार डीलर सरपंच हरजीत सिंह बैदवान उर्फ प्रीत व उसके दो दोस्तों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है।
राजपुरा के सरपंच पर लगाए आरोप :  शिमला पुलिस की एफआईआर के अनुसार छात्र का आरोप है कि वह पंजाब विश्वविद्यालय का छात्र है। उसके अनुसार सरपंच हरजीत सिंह बैदवान उर्फ प्रीत निवासी गांव रामनगर (राजपुरा) और उसके दोस्त करम देव सिंह उर्फ सिमरजीत सिंह उसके ऊपर उनके कार्यालय में काम करने का दबाव बना रहा था। वह उनके आरटीओ का काम करने के लिए उसे मजबूर कर रहे थे और उनके 0009 वीआईपी नंबर को बुक करने के लिए उसे धमकाया जा रहा था, जो उसके हाथ में नहीं था।
फ्लैट में घुस आए दोनों आरोपी
उसने बताया कि लोहड़ी से दो दिन पहले 11 जनवरी को दोनों आरोपी उसके फ्लैट पर आए, धमकी दी और बाहर बुलाया। उसने मदद के लिए अपने मकान मालिक को बुलाया क्योंकि उसे यकीन था कि वह उस पर हमला करेंगे। मकान मालिक के पहुंचने पर उसने दरवाजा खोला पर सरपंच हरजीत सिंह बैदवान और उनके दोस्त करम देव सिंह फ्लैट के अंदर घुस आए।
स्कॉर्पियो पर ले गए और तान दी बंदूक
वह उसे सेक्टर-88 प्रीत कार पॉइंट में ले गए, वहां ले जाने से पहले उन्होंने उसका बैग, कैश, दस्तावेज और उसके ग्राहकों के दस्तावेज भी उठा लिए। उसे स्कॉर्पियो गाड़ी में किडनैप किया और साथ ले गए। उसे किडनैप करने का फुटेज उसकी सोसायटी में लगे सीसीटीवी में है। रास्ते में हरजीत ने रिवॉल्वर उस पर तान दी, उसे मोबाइल का लॉक खोलने के लिए मजबूर किया और इसके बाद में उसे सेक्टर-88 ले गए।
 चार लाख की डिमांड
वर्कशॉप में एक कमरे में उसे बंद कर दिया और करम देव ने उसके मोबाइल से 30 हजार रुपये ट्रांसफर कर लिए। कमरे में उसका यौन उत्पीड़न कर एक वीडियो बनाया। उनसे विनती की कि वे उसके साथ ऐसा न करें। उन्होंने 4 लाख रुपये मांगे और कहा उसके बाद वे उसे छोड़ देंगे। उसने रकम देने से मना किया तो सरपंच हरजीत सिंह ने उसे करम देव और अपने एक डॉक्टर नामक दोस्त के साथ उसके फ्लैट पर भेजा और उसकी एक्सयूवी – 500 कार के बाहर जबरन खड़ा करके उसका वीडियो बनाकर उससे कहलवाया कि वह उन्हें यह कार साढ़े 3 लाख में बेच रहा है। उससे चेक पर जबरन हस्ताक्षर करवा लिए। उसे रिवॉल्वर दिखाकर धमकाया कि अगर इस घटना के बारे में किसी को बताया तो उसकी हत्या कर देंगे।
आहत होकर खुदकुशी करने की सोची
उसने आहत होकर खुदकुशी करने का फैसला लिया। वह 19 जनवरी को पिंजौर आत्महत्या करने चला गया। उसने रोते हुए अपना एक वीडियो बनाया और अपने जानकारों को भेजा। कुछ लोगों ने उसे आत्महत्या करते समय बचा लिया और वह बेहोश हो गया। 21 जनवरी को जब उसे होश आया तो वह शिमला पुलिस की हिरासत में था। उसका शिमला के अस्पताल में मेडिकल करवाया गया। पुलिस ने उसके बयान दर्ज किए और जीरो एफआईआर काटकर खरड़ थाने को कार्रवाई के लिए सौंप दी।
Share
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  

You may also like

article-image
हिमाचल प्रदेश

वीजीटी पायलट परियोजना के कार्यान्वयन पर एक दिवसीय कार्यशाला आयोजित

एएम नाथ। सोलन : अतिरिक्त उपायुक्त सोलन अजय यादव की अध्यक्षता में आज यहां वेटीवर घास प्रौद्योगिकी (वीजीटी) पायलट परियोजना के कार्यान्वयन के सम्बन्ध में एक दिवीसय कार्यशाला का आयोजन किया गया। अजय यादव...
हिमाचल प्रदेश

शिक्षा खंड ऊना में मल्टी टास्क वर्कर भर्ती के लिए काउंसलिंग तिथियां निर्धारित

ऊना : शिक्षा खंड ऊना के राजकीय प्राथमिक व माध्यमिक पाठशालाओं में पार्ट टाइम मल्टी टास्क वर्कर भर्ती के लिए काउंसलिंग की तिथियां निर्धारित कर दी गई हैं। यह जानकारी देते हुए खंड प्रारम्भिक...
article-image
हिमाचल प्रदेश

मुख्यमंत्री ने वाइस एडमिरल लोचन सिंह पठानिया को मुख्य हाइड्रोग्राफर बनने पर दी बधाई

मुख्यमंत्री  सुखविंदर सिंह सुक्खू ने कांगड़ा जिला के शाहपुर क्षेत्र के मूल निवासी वाइस एडमिरल लोचन सिंह पठानिया को भारत सरकार के मुख्य जल सर्वेक्षक (हाइड्रोग्राफर) का कार्यभार संभालने पर बधाई दी है। भारतीय...
article-image
हिमाचल प्रदेश

जनजातीय गौरव दिवस के आयोजन के लिए बैठक आयोजित : अतिरिक्त जिला दंडाधिकारी अमित मैहरा ने की अध्यक्षता

एएम नाथ। चम्बा, 13 नवंबर :   अतिरिक्त जिला दंडाधिकारी अमित मैहरा की अध्यक्षता में 15 नवंबर को जनजातीय नायक एवं आदर्श बिरसा मुंडा की 150वीं जयंती के उपलक्ष पर आयोजित होने वाले जिला स्तरीय...
Translate »
error: Content is protected !!