नंगल जाम वेपरवाह प्रशासन : रविवार व सोमवार शहर रहा जाम: कहीं फ्लाईओवर संघर्ष कमेटी में दरार डालने की कोशिशें तो नही !!

by

रविवार व सोमवार को लगे जाम से लोग होते रहे परेशान,नंगल से नया नंगल पहुँचना बना रहा मुसीबत

फ्लाईओवर निर्माण के चलते रोजाना लगता है जाम ,नवरात्रों के मेले चलते अगले 6,7 दिन जाम से लोगों को होना पड़ सकता है परेशान
नंगल:
रविवार को 90 प्रतिशत शहर की दुकानें बन्द होने के बावजूद शहर और राजीव गांधी चौक में लंबे समय तक ट्रैफिक जाम लगा रहा। वैसे तो शहर में फ्लाईओवर निर्माण के चलते रोजाना जाम लगता है। लेकिन नवरात्रों में लोग माता नैना देवी,माता चिंतापूर्णी,माता जवालाजी व अन्य शक्ति पीठों के जाने के लिए लोग नंगल से होकर गुजरते हैं। जिसके चलते रविवार शहर ओर राजीव गांधी चौक में देर शाम तक ओर सोमवार को भी सुबह से दोपहर तक जाम लगा रहा। अगले 6से 7 दिन भी शहर में ऐसी स्थिति बने रहने की संभावना है। ट्रैफिक जाम के कारण लोगों को नंगल से नया नंगल पहुँचने के लिए काफी मुशक्त करनी पड़ी। यहां फ्लाईओवर निर्माण व वाहनों के आने जाने के लिए वैकल्पिक रास्ता ना होना रोजाना लगने वाले ट्रैफिक जाम का एक बड़ा कारण माना जा रहा है।।

राजीव गांधी चौक में लगे जाम को लेकर थाना प्रभारी दानिश वीर सिंह ने कहा के नवरात्रों के चलते यह जाम लगा है। जब जाम कम होता है तो रेल गाड़ी आने जाने के लिए फाटक लग जाता है। जिसके चलते जाम और गंभीर हो जाता है।

कहीं फ्लाईओवर संगर्ष कमेटी में दरार डालने की कोशिश तो नही:
रोजाना लगने वाले ट्रैफिक जाम से शहर वासियों को निजात दिलाने के लिए व इस जाम से शहर के व्यापार को होने वाले नुकसान से बचाने के लिए शहर में फ्लाईओवर सँघर्ष कमेटी बनाई गई थी। जिसने पिछले दिनों फ्लाईओवर का जल्द पूरा करवाने के लिए तीन घंटे के लिए शहर बन्द करवाया। शहर बंद को समर्थन करने वाले संगठनों द्वारा पिछले दिनों में रेलवे फाटक व अंडर पास को लेकर की प्रेस कांफ्रेंस भी चर्चा का विष्य बनी हुई है। कुछ गणमान्य का कहना है कि शहर बन्द करवाने में शामिल कुछ संगठनों के लोग बड़ी होश्यारी के साथ प्रेस कांफ्रेंस के माध्यम से अपनी सोच को अंजाम दे रहें है। संघर्ष कमेटी को समर्थन करने वाले कुछ संगठनों के लोग यहां संघर्ष को गुमराह कर गलत दिशा देने की कोशिश में है, साथ ही उनके ऐसे करनामों से संगर्ष को समर्थन करने वाले संगठनों में दरार पड़ने के संकेत मिल रहे हैं। वह आम लोगों के मनों में अपने बड़े नेताओं के प्रति हमदर्दी पैदा करने के लिए प्रेस कांफ्रेंस कर अपने बड़े नेताओं की महिमा गुण गान कर रहें है। वहीं दूसरी और सँघर्ष कमेटी के दूसरे कुछ सदस्य कुछ नेताओं की कमियां निकाल उन पर फ्लाईओवर से जुड़े हुए गलत कामों का ठीकरा उनके फोड़ कर शहर को बरवाद करने के आरोप लगा रहे हैं। इसी तरह कुछ सदस्यों को उनके नेता ऐसे काम कराने की जिम्मेवारी दे रहें है। जिससे वह अगर काम ना हुए तो उन नेताओं को भी शहर के हितैषी ना होने का आरोप लगा सकें। वह अपने आकायो की तारीफों के पुल इस कदर बांधते है के मानों शहर की भला सिर्फ उनके नेताओं ने ही किया है।
समाज सेवी बलविंदर बाली व संदीप राणा ने कहा के किसी भी संगठन के सभी सदस्यों की सोच सिर्फ शहर की भलाई के लिए होनी चाहिए। किसी के नेता को गलत कहना ओर किसी सदस्य को कहना के वह अपने नेताओं से यह काम कराए। यह ठीक नहीं है,सभी को मिल कर मिलकर इस समस्या के समाधान करवाने के लिए सभी बड़े नेताओं के पास जाना चाहिए। यह संघर्ष राजनीरी से ऊपर उठ कज जारी रखना चाहिए। अपने नेता को सही साबित करने के लिए दूसरे नेताओं को गलत भी नहीं कहना चाहिए। पुरानी बातें भुला कर एक होने का समय है।
फ़ोटो:ट्रैफिक यातयात जाम की तस्वीरे।

Share
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  

You may also like

article-image
पंजाब

गुरदासपुर में संदिग्ध विस्फोट : स्थिति का आकलन करने के लिए फोरेंसिक साइंस लेबोरेटरी की टीम को किया तैनात

गुरदासपुर :  गुरदासपुर जिले के रायमल गांव में एक संदिग्ध विस्फोट हुआ, हालांकि पुलिस ने मंगलवार को जानकारी दी कि किसी के घायल होने या हताहत होने की सूचना नहीं है। गुरदासपुर के पुलिस...
article-image
दिल्ली , पंजाब , हरियाणा , हिमाचल प्रदेश

पापा विधायक हैं, लाइसेंस की जरूरत नहीं : पुलिस ने रोका तो धौंस दिखाने लगा अमानतुल्लाह खान का बेटा; बुलेट जब्त

नई दिल्ली। दिल्ली पुलिस ने गश्त के दौरान बुलेट के मॉडिफाइड साइलेंसर से तेज आवाज निकाल रहे दो युवकों को पकड़ा है। इनमें एक युवक आप विधायक अमानतुल्ला खान का बेटा है। बुलेट के...
article-image
पंजाब , समाचार , हिमाचल प्रदेश

होशियार सिंह से देहरा के अपमान का बदला लेगी जनता : मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू

ओपीएस के लिए जयराम ने कर्मचारियों को दी थी चुनाव लड़ने की चुनौती,  भाजपा ने नोट के दम पर रची चुनी हुई सरकार को गिराने की साज़िश मुख्यमंत्री ने देहरा विधानसभा क्षेत्र में कांग्रेस...
Translate »
error: Content is protected !!