रामपुर में क्षतिग्रस्त सड़कों के लिए 17 करोड़ मंजूर : विक्रमादित्य सिंह

by

एएम नाथ । शिमला, 30 सितंबर :  लोक निर्माण एवं शहरी विकास मंत्री विक्रमादित्य सिंह ने कहा कि हिमाचल सरकार ने आपदा प्रभावित क्षेत्रों की बहाली को प्राथमिकता देते हुए लोक निर्माण विभाग के माध्यम से रामपुर डिवीजन को लगभग 17 करोड़ रुपये स्वीकृत किए हैं।

उन्होंने बताया कि इन पैसों से बरसात के मौसम में बुरी तरह क्षतिग्रस्त हुई सड़कों और डंगों की मरम्मत के साथ-साथ मजबूतीकरण का काम किया जाएगा।

विक्रमादित्य सिंह ने मंगलवार को रामपुर के तकलेच क्षेत्र में बाढ़ से प्रभावित सड़कों के जीर्णोद्धार कार्य का निरीक्षण किया। इस मौके पर उन्होंने कहा कि विभाग को स्पष्ट निर्देश दिए गए हैं कि जहां भी मरम्मत का काम चल रहा है, उसे पूरी मजबूती और गुणवत्ता के साथ समयबद्ध तरीके से पूरा किया जाए। उन्होंने बताया कि सड़कों को लंबे समय तक बेहतर स्थिति में बनाए रखने के लिए जियोलॉजिकल स्टडी करवाई जा रही है और इसके आधार पर मिटिगेशन केस भी तैयार किया जाएगा, ताकि भविष्य में ऐसी आपदा से निपटा जा सके। उन्होंने कहा कि सरकार ऐसे कार्यों के लिए अलग से बजट भी उपलब्ध करवा रही है।

मंत्री ने अधिकारियों को निर्देश दिए कि मलबे की डंपिंग सही जगह पर हो, ताकि पर्यावरण को नुकसान न पहुंचे और बरसात में लोगों को कोई परेशानी न झेलनी पड़े। उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार अपने लोगों के साथ हर परिस्थिति में खड़ी रहेगी और यही शिक्षा उन्हें अपने पिता, पूर्व मुख्यमंत्री वीरभद्र सिंह से मिली है।

इसके बाद तकलेच के विश्राम गृह में उन्होंने लोगों की समस्याएं सुनीं। दियोठी, खुल, मुनीश और काशापाठ पंचायतों के प्रतिनिधियों ने मंत्री के समक्ष अपने क्षेत्र की समस्याएं रखीं। इस दौरान विधायक रामपुर एवं हिमाचल प्रदेश राज्य सातवां वित्त आयोग के अध्यक्ष नंद लाल ने भी क्षेत्रीय मांगों को सरकार तक पहुँचाया। जिला परिषद शिमला की अध्यक्ष चंद्र प्रभा नेगी और एसडीएम रामपुर हर्ष अमरेंद्र सिंह भी मौके पर मौजूद रहे।

लोक निर्माण मंत्री ने झाकड़ी में आर.के. फिटनेस नामक जिम का भी उद्घाटन किया। इस मौके पर उन्होंने युवाओं से नशे से दूर रहने का आह्वान किया और कहा कि व्यायाम और खेलकूद से ही युवा स्वस्थ रह सकते हैं। उन्होंने कहा कि स्वस्थ युवा ही मजबूत समाज की नींव रखते हैं।

इसी कार्यक्रम के दौरान विक्रमादित्य सिंह ने झाकड़ी क्षेत्र के लिए बड़ी सौगात भी दी। उन्होंने कहा कि झाकड़ी में 135 करोड़ रुपये की लागत से नया पुल बनेगा, जिसकी स्वीकृति केंद्र सरकार से मिल चुकी है। उन्होंने बताया कि वह रामपुर विधानसभा क्षेत्र के दो दिवसीय दौरे पर हैं और इस दौरान आपदा प्रभावित क्षेत्रों का दौरा कर बहाली कार्यों की समीक्षा करेंगे। उन्होंने कहा कि वह 01 अक्टूबर को गानवी क्षेत्र में जाकर भी राहत एवं पुनर्निर्माण कार्यों का जायजा लेंगे।

 

Share
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  

You may also like

article-image
समाचार , हिमाचल प्रदेश

हमारा इस्तीफा मंजूर करो : 3 निर्दलिय विधायक हिमाचल विधानसभा में धरने पर बैठे

एएम नाथ। शिमला :  ज्वाइनिंग के लिए धरना देते तो बहुत देखे सुने लेकिन हिमाचल विधानसभा के 3 निर्दलीय विधायक इस्तीफा स्वीकार करने के लिए धरना प्रदर्शन कर रहे हैं। शायद ही ऐसा कभी...
हिमाचल प्रदेश

भूतपूर्व सैनिकों के आश्रितों से भाषा, शास्त्री व कला अध्यापकों के भरे जाएंगे दस पद

ऊना  – प्रदेश प्रारंभिक शिक्षा विभाग द्वारा भूतपूर्व सैनिकों के आश्रितों से भाषा अध्यापक के 4, शास्त्री अध्यापक के 3 तथा कला अध्यापक के 3 पद बैच आधार पर भरे जा रहे हैं जिसके...
article-image
समाचार , हिमाचल प्रदेश

मुख्यमंत्री ने की बजट घोषणाओं की समीक्षा …अधिकारियों को सभी घोषणाओं को शीघ्रता से धरातल पर उतारने के दिए निर्देश

एएम नाथ। शिमला : मुख्यमंत्री ठाकुर सुखविंद्र सिंह सुक्खू ने आज यहां वित्त वर्ष 2025-26 की बजट घोषणाओं के कार्यान्वयन के लिए वरिष्ठ अधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक की। उन्होंने  अधिकारियों को निर्देश दिए...
article-image
दिल्ली , पंजाब , हरियाणा , हिमाचल प्रदेश

द ग्रेट खली – हिमाचल प्रदेश में खोलेंगे रेसलिंग एकेडमी : पूर्व डब्ल्यूडब्ल्यूई रेसलर ग्रेट खली पैराग्लाइडिंग फेस्टिवल में हुए शामिल

स्थानीय लोगों को रोजगार और राज्य सरकार को मिलेगा रेवेन्यू: ग्रेट खली एएम नाथ। शिमला, 18 अक्टूबर। पूर्व डब्ल्यूडब्ल्यूई रेसलर द ग्रेट खली ने कहा कि पैराग्लाइडिंग फेस्टिवल जैसी गतिविधियों से प्रदेश में पर्यटन...
Translate »
error: Content is protected !!