राहुल गांधी ने EC पर आरोप लगाते समय जिस आदित्य श्रीवास्तव का लिया नाम : वो आया सामने ; बोला – कांग्रेस नेता को मेरी पर्सनल डिटेल्स शेयर नहीं करनी चाहिए थी

by

नई दिल्ली । कांग्रेस नेता और लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी ने गुरुवार को एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में चुनाव आयोग और केंद्र सरकार पर चुनाव में धांधली करने के गंभीर आरोप लगाए. उन्होंने इस दौरान कई सबूत पेश करने का दावा किया और इसी कड़ी में लखनऊ के रहने वाले एक शख्स आदित्य श्रीवास्तव के EPIC नंबर का जिक्र किया।

अपने आरोपों में राहुल गांधी ने आदित्य श्रीवास्तव नाम के शख्स का जिक्र किया और दावा किया कि उनके कई जगह वोट हैं। राहुल ने दावा किया था कि आदित्य श्रीवास्तव के नाम चार अलग-अलग जगहों पर है। राहुल गांधी के आरोपों के बाद मीडिया ने लखनऊ में आदित्य श्रीवास्तव के घर को खोज निकाला. जिसके बाद उन्होंने इस पूरे मामले पर प्रतिक्रिया दी है।

कब कराया था वोट ट्रांसफर?

दावा किया कि साल 2019 में आदित्य ने मुंबई में मतदान किया था. आदित्य ने कहा कि कांग्रेस नेता को डिटेल्स शेयर नहीं करनी चाहिए थी. उन्होंने दावा किया लखनऊ का वोटर कार्ड, मुंबई ट्रांसफर कराया था. आदित्य के अनुसार साल 2017 या साल 2018 में वोटर कार्ड ट्रांसफर कराया था. मेरा वोटर आईडी कार्ड नंबर सेम है।

आदित्य ने कहा कि 2021 छोड़कर बेंगलुरु आ गया और फिर से आयोग की वेबसाइट पर वोटर कार्ड ट्रांसफर कराया. मुंबई छोड़ने के बाद मैं कभी वहां मतदान करने नहीं आया. राहुल गांधी द्वारा प्रेस वार्ता में अपनी जानकारी साझा करने पर आदित्य ने कहा कि उन्हें ऐसा नहीं करना चाहिए था. उसमें मेरी फैमिली, फादर का नाम दिख रहा है।

चार जगह कैसे दिख रहा है नाम?

यह पूछे जाने पर कि उनके वोट ट्रांसफर करने के बाद भी नाम चार जगह दिख रहा है, इस पर आदित्य ने कहा कि मैं फॉर्म भर दिया था. मेरे पास नया वोटर आई कार्ड आ गया. मेरा तो उसी वोटर नंबर पर कार्ड ट्रांसफर कराया. मेरे पर केवल बेंगलुरू का ही डेटा आता है. मेरा तो यही मानना है कि अगर मैं वोटर आई कार्ड ट्रांसफर करा रहा हूं तो पुराना वाला हट जाएगा।

अपना नाम देखे जाने पर आदित्य ने कहा कि इस पर मेरी सिर्फ एक प्रतिक्रिया है कि मुझे लगता था कि वोटर आईकार्ड ट्रांसफर होने पर पुराना हट जाता है. प्रेस कांफ्रेंस के बाद मैंने चेक किया तो मेरा नाम केवल बेंगलुरु में ही दिखा रहा है।

 

Share
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  

You may also like

article-image
पंजाब

T-road can put you in

Hoshiarpur/Daljeet Ajnoha/July 03 : The Panch Mahabhutas have been used correctly in the internal structure of our building, all the units of the building have also been built as per Vastu and the external...
article-image
दिल्ली , पंजाब , हरियाणा , हिमाचल प्रदेश

30 फर्जी कंपनियों ने 143 करोड़ रुपये से अधिक के इलेक्टोरल बॉन्ड खरीदकर बीजेपी को चंदा दिया : प्रशांत भूषण

नई दिल्ली  :  इलेक्टोरल बॉन्ड मामले में रोज नए-नए खुलासे हो रहे हैं । इलेक्टोरल बॉन्ड पर रोक लगाने और इससे जुड़ी जानकारी को सार्वजनिक कराने के लिए कानूनी लड़ाई लड़ रहे याचिकाकर्ताओं ने...
article-image
पंजाब

केंद्रीय बजट की प्रतियां जलाकर : किसान-मजदूरों ने काला दिवस मनाया

गढ़शंकर – कुल हिंद किसान सभा व कुल हिंद मजदूर यूनियन ने केंद्रीय नेतृत्व के आह्वान पर ट्रक यूनियन गढ़शंकर में कैप्टन करनैल सिंह की अगुवाई में केंद्रीय बजट की प्रतियां जलाकर किसान मजदूर...
article-image
हिमाचल प्रदेश

चिट्टे के साथ पुलिस जवान समेत दो लोग गिरफ्तार : विजिलेंस बिलासपुर में रह चुका है पुलिस जवान

बिलासपुर : पुलिस ने नशे के खिलाफ कड़ी कार्रवाई करते हुए बागी बिनौला में ट्रक नंबर एचपी 24 सी -4303 से 6.64 ग्राम चिट्टा (हेरोइन) बरामद किया है। इस मामले में पुलिस जवान समेत...
Translate »
error: Content is protected !!