रेप और हत्या के एक आरोपी की मौत की सजा रद्द : सुप्रीम कोर्ट ने मामले को दोबारा ट्रायल कोर्ट भेजा

by

नई दिल्ली : सुप्रीम कोर्ट ने रेप और हत्या के एक आरोपी की मौत की सजा रद्द कर दी। उच्चतम न्यायालय ने कहा कि आरोपी को जल्दबाजी में दोषी करार दिया गया था और उसे अपने बचाव का पर्याप्त मौका तक नहीं दिया गया था। अब मामले को दोबारा ट्रायल कोर्ट को भेज दिया गया है। सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई के दौरान जस्टिस बीआर गवई, जस्टिस पीएस नरसिम्हा और जस्टिस प्रशांत कुमार मिश्रा की बेंच ने ट्रायल कोर्ट की तीखी आलोचना भी की।
सुप्रीम कोर्ट ने कहा कि ट्रायल कोर्ट ने बहुत जल्दबाजी में मामले की सुनवाई की, आरोपी को खुद के बचाव का मौका भी नहीं दिया। इसलिए मामले को दोबारा ट्रायल कोर्ट भेजा जा रहा है, ताकि आरोपी को अपने बचाव का प्रॉपर मौका मिल सके. सुप्रीम कोर्ट ने यह आदेश भी दिया कि ट्रायल कोर्ट में दोबारा सुनवाई के दौरान आरोपी को अपना पक्ष रखने के लिए एक सीनियर एडवोकेट भी मुहैया कराया जाए।
मामला साल 2018 का है. 3 महीने की बच्ची से रेप और हत्या के आरोपी को ट्रायल कोर्ट ने मौत की सजा सुनाई थी. इसके बाद मामला हाई कोर्ट पहुंचा था। जहां हाईकोर्ट ने भी ट्रायल कोर्ट के फैसले को बरकरार रखा था।इसके बाद इस फैसले को सुप्रीम कोर्ट में चुनौती दी गई थी। बता दें कि ट्रायल कोर्ट ने महज 15 दिनों के अंदर आरोपी को दोषी करार देते हुए सजा सुना दी थी।
ट्रायल महज 15 दिन में पूरा हुआ था : एक रिपोर्ट के मुताबिक सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई के दौरान संज्ञान में आया कि घटना 20 अप्रैल 2018 को हुई थी और पुलिस ने इस मामले में हफ्ते भर के भीतर चार्जशीट भी दाखिल कर दी थी। इसके बाद 27 अप्रैल 2018 को ट्रायल शुरू हुआ और 12 मई को आरोपी को दोषी करार देते हुए मौत की सजा सुना दी गई थी। सुप्रीम कोर्ट ने सुनवाई के दौरान यह राय भी रखी कि न्यायालय के सामने जो दस्तावेज पेश किए गए हैं, उससे यह प्रतीत नहीं होता है कि आरोपी के वकील को उसके बचाव के लिए पर्याप्त दस्तावेज उपलब्ध कराए भी गए थे या नहीं।

Share
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  

You may also like

article-image
दिल्ली , पंजाब , राष्ट्रीय , हरियाणा , हिमाचल प्रदेश

जेल में फिर मौन व्रत पर गया लॉरेंस बिश्नोई : क्या करने वाला कोई नया कांड?

लॉरेंस बिश्नोई ने एक बार फिर मौन व्रत रख लिया है, जो उसके जन्मदिन (12 फरवरी) के अगले दिन यानी 13 फरवरी को टूटेगा. जेल में बंद लॉरेंस जब-जब मौन व्रत पर गया, तब-तब...
article-image
पंजाब

बीएससी एग्रीकल्चर कोर्सेस में दाखिला जारी रखने के फैंसले का कालेजों ने स्वागत किया

माहिलपुर – पंजाब राज्य काँसिल फार एग्रीकल्चर एजुकेशन द्वारा पिछले साल एग्रीकल्चर कोर्सेस करा रहे सभी शिक्षण संस्थाओं को विभिन्न शर्तों के तहत जो रोक लगाई गई थी उसे पंजाब सरकार ने कोविड 19...
article-image
पंजाब

गांव मुकंदपुर में कबड्डी टूर्नामेंट में सांसद मनीष तिवारी ने की शिरकत : गांवों के विकास हेतु 16.5 लाख रुपए की ग्रांट के चैक बांटे

बंगा / नवांशहर, 23 अक्टूबर: श्री आनंदपुर साहिब से सांसद और पूर्व केंद्रीय मंत्री मनीष तिवारी द्वारा बंगा विधानसभा क्षेत्र के अलग-अलग गांवों थांडीयां, चक्क बिलगा, चेता और जगतपुर का दौरा किया गया और...
article-image
पंजाब

डीएवी कालेज गढ़शंकर का बी.ए. का परिणाम शानदार : गुरविंदर कौर कालेज में प्रथम

गढ़शंकर, 15 जुलाई : पंजाब विश्वविद्यालय चंडीगढ़ द्वारा घोषित किए परिणाम में डीएवी कालेज फार गर्ल्स गढ़शंकर का बी.ए. का परिणाम शानदार रहा। इस परिणाम में सभी छात्राओं ने शानदार अंक हासिल कर कालेज...
Translate »
error: Content is protected !!