गढ़शंकर। डिप्टी स्पीकर जै किशन रौड़ी के स्थानीय दफ्तर में जिला रोजगार अफसर गुरमेल सिंह की अगुवाई में रोजगार मेला लगाया गया। इस रोजगार मेले का उद्घाटन नीलम रौड़ी ने किया। रोजगार कैंप संबंधी जानकारी देते हुए चरनजीत सिंह चन्नी ओएसडी टू डिप्टी स्पीकर ने बताया कि डिप्टी स्पीकर जै किशन रौड़ी के दफ्तर में अलग-अलग कंपनियों द्वारा अपने रोजगार काउंटर लगाए गए। जिनमें लुधियाना बेवरज(कोका-कोला), कआंटम पेपर मिल, सीएससी गवरनर, दोआबा पब्लिक स्कूल परोवाल, एसबीएस पब्लिक स्कूल सरदरपुर, इनोव सोर्स, फूड कराफ्ट इंस्टीचिऊट होशियार, आटो मोबाईल आदि शामिल रहे। इस रोजगार मेले में लड़के व लड़कियों ने नौकरियां के लिए अरजियां दी। जिसमें मौके पर 32 लोगों को नियुक्ति पत्र दिए गए। मौके पर हरजिंदर धंजल, जिला रोजगार अफसर, गुरमेल सिंह, किशोर डिमाणा, राकेश कुमार, विक्रमजीत सिंह, संदीप शर्मा, अश्वनी कुमार, किशोर डिमाणा, शाम लाल, भारत भूषण आदि मौजूद रहे।
रोजगार मेला, 32 को नियुक्ति पत्र : गढ़शंकर में डिप्टी स्पीकर रौड़ी के दफ्तर में लगाया
Nov 03, 2022