लुधियाना पश्चिम सीट से जीते संजीव अरोड़ा बनेंगे मंत्री? …सीएम भगवंत मान का बड़ा बयान

by

पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान ने मंगलवार (24 जून) को राज्यपाल गुलाबचंद कटारिया से मुलाकात की. उन्होंने खुद कहा कि उनकी मुलाकात एक शिष्टाचार के तहत हुई है, बाकी उनसे कोई बात नहीं हुई. इसके साथ ही उन्होंने ये भी कहा कि दो तीन दिन में पंजाब में कैबिनेट का विस्तार होगा।

सीएम ने ये भी साफ किया है कि संजीव अरोड़ा को कैबिनेट में लेंगे. उन्होंने कहा कि अरविंद केजरीवाल साफ कर चुके हैं कि वे राज्यसभा नहीं जाएंगे, जो पंजाब की बात करेगा वो राज्यसभा में जाएगा।

कैबिनेट में दो सीट खाली हैं

सीएम मान ने कहा कि चंडीगढ़ में आम आदमी पार्टी को दफ्तर बनाने के लिए जगह देने के लिए चिट्ठी राज्यपाल को दी है. पंजाब के राज्यपाल चंडीगढ़ के प्रशासक भी हैं. मुख्यमंत्री ने कहा कि आम आदमी पार्टी राष्ट्रीय पार्टी है और बाकी सभी पार्टियों के पास चंडीगढ़ में दफ्तर है इसलिए आम आदमी पार्टी को भी दफ्तर बनाने के लिए जगह दी जाए. सीएम ने कहा कि लुधियाना वेस्ट उपचुनाव में संजीव अरोड़ा से ये वायदा किया गया था कि उन्हें मंत्रिमंडल में शामिल करेंगे. कैबिनेट में इस वक्त दो पद खाली हैं।

लुधियाना पश्चिम विधानसभा उपचुनाव के नतीजे आम आदमी पार्टी (AAP) के पक्ष में आने के बाद पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान ने मंगलवार (24 जून) को रोड शो किया. इस दौरान चुनाव में जीत हासिल करने वाले प्रत्याशी संजीव अरोड़ा, ‘आप’ के वरिष्ठ नेता मनीष सिसोदिया समेत कई नेता मौजूद रहे।

पार्टी हाईकमान के हुक्म को स्वीकार करूंगा- अरोड़ा

लुधियाना पश्चिम सीट पर हुए उपचुनाव में जीत दर्ज करने वाले AAP प्रत्याशी संजीव अरोड़ा ने कहा, ”मैं लुधियानावासियों का शुक्रगुजार हूं, मैं आम आदमी पार्टी के नेताओं और कार्यकर्ताओं और अपने परिवार, दोस्तों का शुक्रगुजार हूं. लुधियाना के लोगों को बधाई देता हूं. मंत्री पद के सवाल पर उन्होंने कहा, ”मैं आज तक कभी मंत्री पद नहीं मांगा और ना ऐसा करूंगा. पार्टी का जो भी आदेश होगा, उसका पालन करूंगा. जो भी पार्टी हाईकमान का हुक्म होगा, उसे स्वीकार करूंगा।

लुधियाना पश्चिम विधानसभा सीट पर किसे कितना वोट?

बता दें कि 23 जून को उपचुनाव को लेकर आए नतीजों में पंजाब में सत्तारूढ़ आप ने लुधियाना पश्चिम विधानसभा सीट पर अपना कब्जा बरकरार रखा. AAP उम्मीदवार संजीव अरोड़ा ने अपने निकटतम प्रतिद्वंद्वी और कांग्रेस उम्मीदवार भारत भूषण आशु को 10,637 वोटों के अंतर से हराया।

निर्वाचन आयोग के आंकड़ों के मुताबिक संजीव अरोड़ा को 35,179 वोट, जबकि भारत भूषण आशु को 24,542 वोट मिले. वहीं बीजेपी के जीवन गुप्ता को 20,323 वोट मिले, जबकि शिरोमणि अकाली दल (SAD) के उम्मीदवार परुपकर सिंह घुमन को 8,203 वोट मिले।

Share
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  

You may also like

article-image
पंजाब , हिमाचल प्रदेश

स्वच्छ मणिमहेश अभियान 15 से 30 जुलाई तक : DC मुकेश रेपसवाल

एएम नाथ। चम्बा : आगामी पवित्र मणिमहेश यात्रा के दृष्टिगत 15 से 30 जुलाई 2025 तक एक विशेष स्वच्छता अभियान का आयोजन किया जा रहा है। इस अभियान के अंतर्गत हड़सर से पवित्र डल...
article-image
दिल्ली , पंजाब , राष्ट्रीय , हरियाणा , हिमाचल प्रदेश

2,000 रुपये के 9,760 करोड़ रुपये मूल्य के नोट अब भी जनता के पास

नई दिल्ली : भारतीय रिजर्व बैंक ने शुक्रवार को कहा कि 2,000 रुपये के करीब 97.26 प्रतिशत नोट बैंकिंग प्रणाली में वापस आ गए हैं, जबकि ऐसे 9,760 करोड़ रुपये मूल्य के नोट अब...
article-image
पंजाब

आनंद आश्रम भंमियां में वार्षिक मेला आयोजित 

गढ़शंकर, 3 नवंबर: हर साल की तरह गुरशरण महाराज 1008 की बरसी पर छिंज मेला आयोजित किया गया जिसमें उच्च दर्जे के पहलवानों ने भाग लिया। इस बार का मेला गुरशरण महाराज के परम...
article-image
पंजाब

सेवा केंद्रों में अब कागज की नहीं , प्रार्थी के मोबाइल पर एस.एम.एस के माध्यम से भेजी जाएगी रसीद: डिप्टी कमिश्नर

होशियारपुर : डिप्टी कमिश्नर कोमल मित्तल ने कहा कि वातावरण हितैषी पहलकदमी करते हुए पंजाब प्रशासनिक सुधार विभाग की ओर से सेवा केंद्रों में सरकारी सेवाओं के लिए अदा की जाने वाली फीस की...
Translate »
error: Content is protected !!