लुधियाना/दलजीत अजनोहा ;लुधियाना वेस्ट विधानसभा क्षेत्र में 19 जून 2025 को होने वाले उपचुनाव के लिए जिला प्रशासन पूरी तरह से तैयार है। यह जानकारी डिप्टी कमिश्नर लुधियाना हिमांशु जैन (IAS) ने वरिष्ठ पत्रकार संजीव कुमार से विशेष बातचीत के दौरान दी।
डीसी जैन ने बताया कि निष्पक्ष और शांतिपूर्ण मतदान सुनिश्चित करने के लिए सख्त चुनावी प्रोटोकॉल लागू किए गए हैं। इन प्रोटोकॉल के तहत लुधियाना वेस्ट क्षेत्र को “ड्राई एरिया” घोषित किया गया है, यानी मतदान समाप्त होने तक शराब की बिक्री और वितरण पूरी तरह प्रतिबंधित रहेगा।
उन्होंने यह भी बताया कि चुनाव प्रचार का समय समाप्त हो चुका है और निर्वाचन आयोग के दिशा-निर्देशों के अनुसार, लुधियाना वेस्ट के बाहर से आए सभी राजनीतिक कार्यकर्ताओं और नेताओं को तुरंत क्षेत्र छोड़ने के निर्देश दिए गए हैं।
मतगणना 23 जून को होगी और उसी दिन लुधियाना वेस्ट उपचुनाव का परिणाम घोषित किया जाएगा।
जिला प्रशासन ने नागरिकों को विश्वास दिलाया है कि चुनाव प्रक्रिया शांतिपूर्ण और सुचारु रूप से सम्पन्न कराई जाएगी, जिसके लिए पर्याप्त सुरक्षा प्रबंध किए गए हैं।