लॉरेंस बिश्नोई गैंग पर 7 शूटर्स को पंजाब सहित कई राज्यों में रेड कर किया गिरफ्तार

by

अरुण दीवान। चंडीगढ़ : दिल्ली की स्पेशल सेल ने लॉरेंस बिश्नोई गैंग के खिलाफ बड़ी कार्रवाई करते हुए 7 शूटरों को गिरफ्तार किया है। इस ऑपरेशन के तहत स्पेशल सेल ने पंजाब समेत कई राज्यों में ताबड़तोड़ छापेमारी की है। गिरफ्तार किए गए शूटरों से पूछताछ के बाद कई अहम खुलासे हुए हैं, जिनसे गैंग की आपराधिक गतिविधियों का पर्दाफाश हुआ है।  स्पेशल सेल के एडिशनल सीपी प्रमोद कुमार कुशवाह ने कहा कि स्पेशल सेल की काउंटर इंटेलिजेंस टीम ने सात शूटरों को गिरफ्तार किया है। पहली गिरफ्तारी रितेश नाम के शख्स की 23 अक्टूबर को दिल्ली में हुई थी। राजस्थान से सुखाराम नाम के शख्स को गिरफ्तार किया गया। पंजाब के अबोहर और सिरसा से भी गिरफ्तारियां हुई हैं। वे राजस्थान में सुनील पहलवान नाम के शख्स की हत्या की योजना बना रहे थे। उन्होंने दो बार रेकी भी की थी।

एडिशनल सीपी ने बयान में आगे कहा कि उनके पास से एक जीपीएस ट्रैकिंग डिवाइस भी बरामद हुई है। उन्हें आरजे बिश्नोई से सीधे निर्देश मिल रहे थे, जो स्वतंत्र रूप से काम कर रहा है लेकिन वह पहले लॉरेंस सिंडिकेट का हिस्सा रहा है। लक्ष्य का मामा राजनीतिक पृष्ठभूमि से है और उसका व्यवसाय भी है। इसका बाबा सिद्दीकी हत्याकांड से अभी तक कोई लेना-देना नहीं है।  स्पेशल सेल ने इस कार्रवाई में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान और दिल्ली में छापेमारी की। पुलिस के मुताबिक, इन शूटरों का संबंध लॉरेंस बिश्नोई गैंग से है, जो पहले से ही अपराध की दुनिया में सक्रिय है। ये शूटर्स हत्या, रंगदारी, और अन्य संगीन अपराधों में शामिल रहे हैं। स्पेशल सेल को इनके ठिकानों की जानकारी मिलते ही तुरंत कार्रवाई की गई, जिससे गैंग के नेटवर्क को कमजोर करने में मदद मिली।

गैंगस्टर्स के पास से मिले हथियार :   गिरफ्तार किए गए शूटरों के पास से भारी मात्रा में अवैध हथियार और गोला-बारूद बरामद हुआ है। स्पेशल सेल के अधिकारियों का कहना है कि इस कार्रवाई से गैंग के अपराधों पर अंकुश लगाने में मदद मिलेगी। हथियारों के साथ पकड़े गए शूटरों से पूछताछ में अन्य साथियों की जानकारी भी सामने आई है, जिसके आधार पर आगे की जांच की जा रही है।

लॉरेंस बिश्नोई गैंग का नेटवर्क पंजाब के अलावा हरियाणा और राजस्थान में भी फैला हुआ है। इन राज्यों में गैंगस्टर गतिविधियों के बढ़ते मामलों ने प्रशासन की चिंता बढ़ा दी थी। स्पेशल सेल की इस कार्रवाई के बाद पंजाब समेत अन्य राज्यों में सुरक्षा एजेंसियों की निगरानी और सख्त हो गई है। स्पेशल सेल अब लॉरेंस बिश्नोई गैंग के प्रमुख सदस्यों पर शिकंजा कसने की तैयारी में है। सूत्रों के मुताबिक, आने वाले दिनों में और भी गिरफ्तारियां हो सकती हैं। इस ऑपरेशन से स्पेशल सेल ने यह साबित कर दिया है कि वे दिल्ली और आसपास के राज्यों में कानून व्यवस्था को लेकर कोई भी समझौता नहीं करेंगे।

Share
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  

You may also like

article-image
हिमाचल प्रदेश

मुख्यमंत्री ने की ऊर्जा विभाग की बैठक की अध्यक्षता : सौर ऊर्जा स्थापित करने की योजना की रूपरेखा तैयार करने के निर्देश

मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू ने ऊर्जा विभाग के अधिकारियों के साथ आज यहां आयोजित एक बैठक की अध्यक्षता की और प्रदेश में सौर ऊर्जा योजनाओं की रूपरेखा जल्द से जल्द तैयार करने के निर्देश...
article-image
पंजाब

सरबत सेहत बीमा योजना के लाभार्थी सूचीबद्ध प्राइवेट अस्पतालों में भी नि:शुल्क करवा सकते हैं कोविड का इलाज: अपनीत रियात

डिप्टी कमिश्नर ने साप्ताहित फेसबुक लाइव के दौरान जिला वासियों को किया संबोधित पंजाब सरकार की ओर से 31 मार्च तक लगाए गए नाइट कफ्र्यू व अन्य पाबंदियों को 10 अप्रैल तक बढ़ाने के...
article-image
हिमाचल प्रदेश

धर्मशाला में आधुनिक नशा मुक्ति केंद्र खोलने के लिए मिली स्वीकृति: डीसी डा.निपुण जिंदल

जिला के 14 स्वास्थ्य संस्थानों में होगी नशा मुक्ति क्लीनिक की सुविधा नशे की दृष्टि से संवेदनशील क्षेत्रों को भी किया जा रहा है चिह्न्ति धर्मशाला, 17 अक्तूबर। धर्मशाला के प्रयास भवन में आधुनिक...
article-image
पंजाब

आम आदमी पार्टी ने पूर्व सरपंच सुभाष कसाना को ब्लॉक नंगल का किया अध्यक्ष नियुक्त : सुभाष कसाना ने कैबिनेट मंत्री हरजोत बैंस का जताया आभार

गढ़शंकर : आम आदमी पार्टी ने गांव महिंदवानी के पूर्व सरपंच सुभाष कसाना को विधानसभा हल्का श्री आनंदपुर साहिब के अंतर्गत पड़ते ब्लॉक नंगल का अध्यक्ष नियुक्त किया गया है। इसके लिए पूर्व सरपंच...
Translate »
error: Content is protected !!