*लोक निर्माण मंत्री ने ग्राम पंचायत डोमैहर, हिमरी और ओगली का किया दौरा : मंत्री आपके द्वार” कार्यक्रम के तहत सुनी जनसमस्याएं

by
एएम नाथ। शिमला : लोक निर्माण एवं शहरी विकास मंत्री विक्रमादित्य सिंह ने अपने शिमला ग्रामीण विधानसभा के दो दिवसीय दौरे के दौरान आज ग्राम पंचायत डोमैहर, हिमरी और ओगली का किया दौरा और “मंत्री आपके द्वार” कार्यक्रम के तहत जनसमस्याएं सुनी और उनका निपटारा किया। डोमैहर पंचायत में आयोजित “मंत्री आपके द्वार” कार्यक्रम के दौरान स्कूल प्रबंधन समिति डोमैहर ने लोक निर्माण मंत्री को शॉल और टोपी पहनाकर सम्मानित किया और स्मृति चिन्ह भी भेंट किया।
May be an image of 1 person, temple and dais
कैबिनेट मंत्री ने जनसभा को संबोधित करते हुए कहा कि क्षेत्र की समस्याओं के निदान के लिए इस कार्यक्रम का आयोजन किया जाता है। सुन्नी में एसडीएम कार्यालय खोलने की मांग कई वर्षों से थी जिसे हमारी सरकार ने पूरा किया है।
May be an image of 10 people and weddingउन्होंने कहा कि डोमैहर पंचायत में 8 करोड़ 16 लाख रुपए की लागत से विकास कार्य चल रहे हैं। हम तथ्यों के आधार पर विकास कार्यों की चर्चा करते हैं और विकास कार्य बिना किसी भेदभाव के क्षेत्र में किए जा रहे है। उन्होंने कहा कि मतलोड़ मार्ग के लिए वन विभाग की टीम साइट इंस्पेक्शन करेगी और इसके बाद एफसीए के तहत यह मामला भेजा जाएगा। क्षेत्र की डोमैहर पंचायत में विभिन्न विकास कार्यों के लिए विधायक निधि से 5 लाख रुपए देने की घोषणा की। वही मतलोड़ को जाने वाले रास्ते की मरम्मत कार्य के लिए विधायक निधि से 01 लाख रुपए देने की घोषणा की।
May be an image of 9 people, temple and text
पिछले ढाई साल के कार्यकाल में केंद्र से लाये 3952 करोड़
उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार से लोक निर्माण विभाग में पिछले ढाई साल के कार्यकाल में 3952 करोड़ रुपए लाए जा चुके है। प्रदेश भर में लोक निर्माण विभाग तीव्रता से विकास कार्य कर रहा है।
उन्होंने कहा कि पंचायत में भ्रष्टाचार को रोकने के लिए प्रदेश सरकार ने कैबिनेट में फैसला लिया है कि जिस तरह पंचायत प्रधान पर आपराधिक मामला दर्ज होता है, इसी तरह अब पंचायत सचिव पर भी अपराधिक मामला दर्ज होगा।
May be an image of 5 people and text that says "DG आाम पंचायत हिमरी विकासखण्ड बसन्तपुर आपका ह्रादि स्वागत करता"
ग्राम पंचायत हिमरी में सुनी जनसमस्याएं
लोक निर्माण मंत्री ने ग्राम पंचायत हिमरी में “मंत्री आपके द्वार” कार्यक्रम के तहत पंचायत भवन में जन समस्याएं सुनी। ग्राम पंचायत हिमरी प्रधान पूनम सूर्यवंशी ने मंत्री को शॉल टोपी पहनाकर सम्मानित किया।
इस अवसर पर मंत्री ने कहा कि विकास कार्य निरंतर चलने वाली प्रक्रिया है। पूर्व मुख्यमंत्री वीरभद्र सिंह ने शिमला ग्रामीण विधानसभा क्षेत्र में विकास कार्यों को गति प्रदान की थी। उन्हीं के मार्गदर्शन से शिमला ग्रामीण विधानसभा क्षेत्र में विकास कार्य करवाए जा रहे हैं। उन्होंने कहा कि वह क्षेत्रवाद की राजनीति नहीं करते हैं। वह शिमला ग्रामीण के साथ-साथ पूरे प्रदेश में संतुलित विकास करने का लक्ष्य लेकर चले हैं।
जलोग में स्थापित होगा दूध एकत्रीकरण केंद्र
उन्होंने कहा कि जलोग में एक दूध एकत्रीकरण केंद्र स्थापित किया जायेगा ताकि ग्रामीण अर्थव्यवस्था को मजबूती मिल सके और किसानों को घर द्वार पर सुविधाएं मिल सके। हिमरी पंचायत में प्रदेश सरकार के ढाई साल के कार्यकाल में 52 लाख रुपए स्वीकृत करवाए जा चुके है। क्षेत्र की सड़कों के किनारे क्रैश बैरियर स्थापित करने का कार्य तेजी से शुरू किया जाएगा। वहीं क्षेत्र की 17 सड़कों के अपग्रेडेशन कार्य को अति शीघ्र आरंभ कर दिया जाएगा। पंचायत में 24 करोड़ रुपए से सड़कों के कार्य चल रहे है। कैबिनेट मंत्री ने सराय भवन घडेरी और हिमरी के लिए विधायक निधि से दो-दो लाख रुपए देने की घोषणा की।
May be an image of ‎8 people, temple, dais and ‎text that says "‎م 美公 ग्राम पंचायत हिमरी विकासखण्ड बसन्तपुर आपका हार्दिक स्वपपत करत' 嘉屋 తోక్షీ‎"‎‎
क्लस्टर स्कूल स्थापित होंगे
लोक निर्माण मंत्री ने कहा प्रदेश में गुणवत्तापूर्ण शिक्षा देने की दिशा में सरकार कार्य कर रही है। हमारी सरकार क्लस्टर स्कूल स्थापित करने की दिशा में आगे बढ़ रही है। इन स्कूलों में हर सुविधा होगी। शिक्षक और गैर शिक्षकों के सभी पद भरे जाएंगे और शिक्षण प्रणाली भी अत्याधुनिक होगी। सरकारी स्कूलों में बच्चों की संख्या घट रही है जिसके लिए हम सभी को मिलकर सोचना होगा।
इसके पश्चात कैबिनेट मंत्री ने ओगली में भी जनसमस्याएं सुनी।
यह रहे मौजूद
एसडीएम सुन्नी राजेश वर्मा, खंड विकास अधिकारी स्पर्श शर्मा, निदेशक हिमाचल प्रदेश कोऑपरेटिव बैंक हरिकिशन हिमराल, जिला परिषद सदस्य रीना कुमारी, अधिशासी अभियंता लोक निर्माण विभाग राजेश अग्रवाल, ब्लॉक कांग्रेस कमेटी के पूर्व अध्यक्ष गोपाल शर्मा, नगर परिषद सुन्नी अध्यक्ष प्रदीप शर्मा, बीडीसी उपाध्यक्ष कमल प्रकाश, युवा ब्लॉक कांग्रेस बसंतपुर अध्यक्ष दीपक शर्मा, ग्राम पंचायत डोमैहर प्रधान हिम दास पाल, उप प्रधान हिमरी पंचायत जगदीश वर्मा, महेश्वर प्रकाश शर्मा, अधिवक्ता नरेश वर्मा, प्रेम लाल वर्मा, ठाकुर मेहर सिंह सहित विभागों के अधिकारी एवं जनप्रतिनिधि मौजूद रहे।
Share
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  

You may also like

article-image
दिल्ली , पंजाब , हरियाणा , हिमाचल प्रदेश

श्रीखंड यात्रा में ऑक्सीजन की कमी से चंडीगढ़ के श्रद्धालु की मौत…प्रशासन पर लापरवाही के आरोप

एएम नाथ। शिमला :  देश की कठिनतम यात्रा श्रीखंड यात्रा में ऑक्सीजन की कमी के कारण एक श्रद्धालु की मौत हो गई है। 12 जुलाई को यह लोग श्रीखंड यात्रा पर गए थे। लेकिन...
article-image
हिमाचल प्रदेश

85 लाख रुपये की राहत राशि आपदा प्रभावित परिवारों को दी जा चुकी : तेजी से करवाए जा रहे हैं मरम्मत एवं पुनर्निर्माण कार्य: हेमराज बैरवा

हमीरपुर 12 सितंबर। उपायुक्त हेमराज बैरवा ने बताया कि पिछले महीने जिले भर में अत्यधिक बारिश, भूस्खलन, जमीन धंसने और बाढ़ से हुए भारी नुक्सान के बाद पुनर्वास, पुनर्निर्माण एवं मरम्मत कार्य तेजी से...
article-image
पंजाब , हिमाचल प्रदेश

जिला प्रशासन द्वारा जारी निर्देशों की अनुपालना सुनिश्चित करें लोगः मुख्यमंत्री सुक्खू

एएम नाथ। शिमला :  मुख्यमंत्री ठाकुर सुखविंद्र सिंह सुक्खू ने रविवार को जिला चम्बा की मणिमहेश यात्रा के दौरान दो श्रद्धालुओं के निधन पर शोक व्यक्त किया है।  शोक संतप्त परिजनों के प्रति संवेदना...
article-image
हिमाचल प्रदेश

राइजिंग स्टार पब्लिक स्कूल चुवाडी के वार्षिक वितरण समारोह: बच्चों के सामाजिक व्यवहार के लिए स्कूल महत्वपूर्ण माध्यम- कुलदीप सिंह पठानिया

विधानसभा अध्यक्ष ने नवाजे राइजिंग स्टार पब्लिक स्कूल चुवाड़ी के होनहार चंबा(चुवाड़ी), 6 नवंबर विधानसभा अध्यक्ष कुलदीप सिंह पठानिया ने कहा है कि राष्ट्र के उत्थान में शिक्षा की भूमिका अहम है। किसी भी...
Translate »
error: Content is protected !!