विजिलेंस की जांच से तिलमिलाए वरिष्ठ कांग्रेस नेता : जयराम का मुख्यमंत्री से सवाल कौन दे रहा इस्तीफा

by

हिमाचल कांग्रेस में ‘निपटाने’ का खेल शुरू : जयराम ठाकुर

धर्मशाला में पूर्व मुख्यमंत्री एवं नेता प्रतिपक्ष जयराम ठाकुर का सरकार पर सीधा प्रहार”

केंद्रीय विश्वविद्यालय धर्मशाला के भविष्य और विजन पर भी रखी अपनी बात

कांगड़ा प्रवास के दूसरे दिन धर्मशाला से हिलाई सरकार

दमदार तरीके से सवाल दागकर हिमाचल की राजनीति में खड़ा किया भूचाल

एएम नाथ। धर्मशाला : हिमाचल प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री एवं नेता प्रतिपक्ष जयराम ठाकुर ने धर्मशाला में आयोजित एक प्रेस वार्ता के दौरान कांग्रेस सरकार की कार्यप्रणाली पर अब तक का सबसे आक्रामक हमला बोलते हुए प्रदेश की राजनीति में नया भूचाल ला दिया है। ठाकुर ने बेहद गंभीर सवाल उठाते हुए मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू से उस ‘वरिष्ठ नेता’ के नाम का खुलासा करने की मांग की है, जिसने कथित तौर पर मुख्यमंत्री को धमकी दी है कि यदि उनके खिलाफ चल रही जांच नहीं रोकी गई, तो वे अपने पद से इस्तीफा दे देंगे। नेता प्रतिपक्ष ने सुलगते हुए सवाल पूछे कि आखिर वह कौन प्रभावशाली चेहरा है जो विजिलेंस जांच से इतना तिलमिला गया है कि दिल्ली जाकर हाईकमान के सामने पार्टी छोड़ने तक की बात कह रहा है? उन्होंने तंज कसते हुए कहा कि चूंकि पुलिस विभाग और विजिलेंस सीधे मुख्यमंत्री के अधीन हैं, तो यह स्पष्ट है कि डीजीपी ने उनकी सहमति के बिना जांच के आदेश नहीं दिए होंगे, जिससे यह साफ होता है कि कांग्रेस के भीतर अब एक-दूसरे को ‘निपटाने’ का खेल रात के अंधेरे में नहीं बल्कि दिन के उजाले में सार्वजनिक रूप से शुरू हो चुका है। उन्होंने तंज कसते हुए कहा कि कभी ये वही नेता तो नहीं जिसने मंडी में सरकार के तीन साल के जश्न के मौके पर मुख्यमंत्री को खुली चुनौती दे डाली थी कि ऐसे नहीं चलेगा। विधायक सुधीर शर्मा और पवन काजल की मौजूदगी में उन्होंने दावा किया कि कांग्रेस की लोकप्रियता आज रसातल में है और अगर आज चुनाव हो जाएं, तो सत्ताधारी दल को करारी हार का सामना करना पड़ेगा। राजनीतिक वार-पलटवार के इस माहौल के बीच, जयराम ठाकुर ने अपनी सक्रियता को केवल आलोचना तक सीमित नहीं रखा, बल्कि वे हिमाचल प्रदेश केंद्रीय विश्वविद्यालय के 16वें स्थापना दिवस कार्यक्रम में भी शामिल हुए। वहां उन्होंने विद्यार्थियों और शिक्षाविदों से संवाद करते हुए विश्वविद्यालय को प्रदेश की उच्च शिक्षा का एक सशक्त स्तंभ बताया। उन्होंने कहा कि कांगड़ा का यह संस्थान शोध, नवाचार और गुणवत्तापूर्ण शिक्षा के माध्यम से राज्य के युवाओं के भविष्य को संवारने में वरदान साबित हुआ है। एक तरफ जहां उन्होंने सरकार की आंतरिक कलह को उजागर किया, वहीं दूसरी ओर शिक्षा के क्षेत्र में हिमाचल की गौरवशाली यात्रा और संस्थान के उज्ज्वल भविष्य के लिए अपनी शुभकामनाएं प्रेषित कर विकास के एजेंडे को भी मजबूती से रखा।
——————————-
डोडा हादसे में वीर जवानों की शहादत पर पूर्व मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने व्यक्त किया गहरा शोक

​जम्मू-कश्मीर के डोडा में सेना के वाहन के दुर्घटनाग्रस्त होने की हृदय विदारक घटना पर गहरा दुख व्यक्त करते हुए पूर्व मुख्यमंत्री एवं नेता प्रतिपक्ष जयराम ठाकुर ने कहा कि इस भीषण हादसे में 10 से अधिक वीर जवानों का बलिदान राष्ट्र के लिए एक अपूरणीय क्षति है। उन्होंने शहीद हुए वीर सपूतों को भावभीनी श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए ईश्वर से प्रार्थना की कि वे दिवंगत आत्माओं को अपने श्रीचरणों में स्थान दें और शोकाकुल परिजनों को इस कठिन समय में संबल प्रदान करें। जयराम ठाकुर ने हादसे में घायल हुए सैनिकों के शीघ्र स्वास्थ्य लाभ की कामना की और कहा कि देश अपने इन वीर रक्षकों के अदम्य साहस और सर्वोच्च बलिदान को सदैव कृतज्ञता के साथ स्मरण रखेगा।

Share
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  

You may also like

article-image
समाचार , हिमाचल प्रदेश

सब्र रखें मुख्यमंत्री,  देश और प्रदेश में बनेगी भाजपा की सरकार : जयराम ठाकुर

मण्डी की बेटी के बारे में जब कांग्रेस की नेत्री अमर्यादित टिप्पणी की तो ख़ामोश रहे कांग्रेस, जयराम ठाकुर ने कंगना से कहा कि दरी बिछाने वाले कार्यकर्ता की तरह करना होगा काम कंगना...
article-image
हिमाचल प्रदेश

केंद्रीय मंत्री जेपी नड्डा 9 जुलाई को करेंगे थुनाग, नाचन और करसोग का दौरा

एएम नाथ। शिमला : भारतीय जनता पार्टी के माननीय राष्ट्रीय अध्यक्ष व केंद्रीय स्वास्थ्य परिवार कल्याण व उर्वरक एवं रसायन मंत्री माननीय जगत प्रकाश नड्डा संभता कल यानी 9 जुलाई 2025 को आपदा प्रभावित...
article-image
हिमाचल प्रदेश

भूस्खलन के कारण 7 मकान क्षतिग्रस्त : प्रभावित परिवारों को राहत शिविरों में किया शिफ्ट

ज्वाली : ज्वाली विधानसभा क्षेत्र के तहत कोटला में भारी बरसात व भूस्खलन के कारण 7 मकान क्षतिग्रस्त। घरों में भारी मलवा भरा। प्रशासन द्वारा सभी क्षतिग्रस्त मकानों को खाली करवा कर प्रभावित परिवारों...
हिमाचल प्रदेश

ईईएमआईएस सोफ्टवेयर पर करवा सकेंगे रोजगार पंजीकरण एवं नवीकरण – अक्षय शर्मा

ऊना, 21 जून – जिला रोजगार अधिकारी अक्षय शर्मा ने जानकारी देते हुए बताया कि विभाग द्वारा ईईएमआईएस सोफ्टवेयर को अपग्रेड कर दिया गया है। उन्होंने बताया कि अपग्रेड सोफ्टवेयर में प्रार्थी अब अपने...
Translate »
error: Content is protected !!