चंडीगढ़, 25 अक्टूबर: चंडीगढ़ से सांसद मनीष तिवारी को विदेश मंत्रालय की सलाहकार समिति के सदस्य के रूप में नामित किया गया है। इस समिति के अध्यक्ष विदेश मंत्री एस. जयशंकर हैं।
गौरतलब है कि सांसद मनीष तिवारी विभिन्न कार्यक्रमों में हिस्सा लेने के लिए विदेशों का दौरा करते रहते हैं। इसके अलावा, वह समय-समय पर विदेश नीति से जुड़े मुद्दों को भी अपनी कलम से उठाते रहते हैं।