21 और 22 सितंबर को विभिन्न आपदा प्रभावित क्षेत्रों का करेंगे दौरा
एएम नाथ। चम्बा : विधानसभा अध्यक्ष कुलदीप सिंह पठानिया 21 और 22 सितम्बर को दो दिवसीय प्रवास पर विधानसभा क्षेत्र भटियात में रहेंगे। विभागीय प्रवक्ता ने जानकारी दी कि अपने प्रवास के दौरान विधानसभा अध्यक्ष आपदा प्रभावित क्षेत्रों का दौरा करेंगे तथा राहत एवं पुनर्वास कार्यों की स्थिति का जायजा लेंगे। वह इस दौरान लोगों से मिलेंगे तथा उनकी समस्याओं का समाधान भी करेंगे।
