विधायक ने 28 लाभार्थियों को वितरित किए 24 लाख रुपये के चेक

by

राकेश शर्मा /ज्वालामुखी/तलवाड़ा : ज्वालामुखी विधानसभा क्षेत्र के विधायक श्री संजय रत्न ने आज लोक निर्माण विभाग विश्राम गृह, ज्वालामुखी में आयोजित एक कार्यक्रम के दौरान 28 लाभार्थियों को मुख्यमंत्री राहत कोष एवं अन्य मदों से कुल 24 लाख रुपये के चेक वितरित किए।
कार्यक्रम के दौरान विधायक ने मुख्यमंत्री राहत कोष से 12 लाभार्थियों को 4,25,000 , पशु की मृत्यु से प्रभावित 5 लोगों को 1,87,000, आपदा में क्षतिग्रस्त मकानों की मरम्मत हेतु 8 लाभार्थियों को 6,59,000 तथा दुर्घटनाओं में मृत व्यक्तियों के परिजनों को 11,25,000 के चेक प्रदान किए।
इस अवसर पर विधायक संजय रत्न ने कहा कि प्रदेश सरकार आमजन की समस्याओं के समाधान के लिए प्रतिबद्ध है और मुख्यमंत्री श्री सुखविंदर सिंह सुक्खू के नेतृत्व में सरकार जरूरतमंदों के लिए विभिन्न कल्याणकारी योजनाएं चला रही है। उन्होंने कहा कि इन योजनाओं का लाभ पात्र व्यक्तियों तक पहुंचाना सरकार की प्राथमिकता है।

उन्होंने यह भी कहा कि ज्वालामुखी विधानसभा क्षेत्र के समग्र विकास के लिए सरकार योजनाबद्ध तरीके से कार्य कर रही है। क्षेत्र में सड़क, पानी, बिजली जैसी मूलभूत सुविधाओं को और बेहतर बनाने हेतु निरंतर प्रयास किए जा रहे हैं।
इससे पूर्व विधायक ने हिमाचल प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री स्वर्गीय राजा वीरभद्र सिंह की जयंती पर उन्हें पुष्पांजलि अर्पित कर श्रद्धांजलि दी।
कार्यक्रम के दौरान विधायक ने जन समस्याएं भी सुनीं और संबंधित अधिकारियों को शीघ्र समाधान सुनिश्चित करने के निर्देश दिए।
इस अवसर पर उपमंडल अधिकारी (सिविल) डॉ. संजीव शर्मा,उपमंडल पुलिस अधिकारी आर.पी. जसवाल,तहसीलदार राहुल शर्मा,रेंज ऑफिसर इशानी,सहायक अभियंता भारत भूषण,तथा राजस्व विभाग के कर्मचारी एवं बड़ी संख्या में स्थानीय लोग उपस्थित रहे।

Share
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  

You may also like

article-image
दिल्ली , पंजाब , हरियाणा , हिमाचल प्रदेश

SDM ज्योति मौर्या और पति आलोक के बीच चले आ रहे फैमिली ड्रामे का नाटकीय अंत : दोनों ने एक-दूसरे के खिलाफ शिकायतें वापस ले ली

प्रयागराज : ज्योति मौर्या और पति आलोक के बीच लंबे समय से चले आ रहे फैमिली ड्रामे का नाटकीय अंत कैसे हुआ? यह सवाल सोशल मीडिया पर लगातार वायरल है। दोनों ने एक-दूसरे के...
article-image
हिमाचल प्रदेश

एसजीपीसी की मतदाता सूचियों में पंजीकरण अब 16 सितंबर तक

रोहित भदसाली। हमीरपुर 27 अगस्त। उपायुक्त अमरजीत सिंह ने बताया कि शिरोमणि गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी (एसजीपीसी) की मतदाता सूची तैयार करने के लिए संशोधित कार्यकम जारी किया गया है। संशोधित कार्यक्रम के अनुसार इस...
article-image
हिमाचल प्रदेश

एसएमसी शिक्षकों ने शुरू की अनिश्चितकालीन क्रमिक भूख हड़ताल : शिक्षक लगातार अपने लिए स्थाई पॉलिसी की मांग कर रहे – स्कूल में छुट्टियों के वक्त का वेतन तक नहीं दिया जाता

शिमला :  एसएमसी शिक्षक एक बार फिर सड़कों पर उतर आए हैं। शिमला में एसएमसी अध्यापक संघ अनिश्चितकालीन क्रमिक भूख हड़ताल पर बैठ गए हैं।  एसएमसी शिक्षक लगातार अपने लिए स्थाई पॉलिसी की मांग...
article-image
हिमाचल प्रदेश

पंचायती राज संस्थानों में रिक्त पदों के लिए उपचुनाव 29 सितम्बर को

रोहित भदसाली।  ऊना, 31 अगस्त। ऊना जिले में पंचायती राज संस्थानों में किन्हीं आकस्मिक कारणों से रिक्त हुए प्रधान, उप प्रधान व पंचायत सदस्यों के रिक्त पदों के लिए उप चुनाव करवाए जाएंगे। सहायक...
Translate »
error: Content is protected !!