वेनेजुएला के खिलाफ अमेरिका के अत्याचारों के खिलाफ जनतक संगठनों ने ट्रंप का पुतला जलाया

by

किडनैप किए गए प्रेसिडेंट मादुरो और उनकी पत्नी की रिहा करने की मांग उठाई
गढ़शंकर, 8 जनवरी: वेनेजुएला के हेड ऑफ़ स्टेट और उनकी पत्नी को अमेरिका की डोनाल्ड ट्रंप सरकार द्वारा अपने ही देश में किडनैप करके हिरासत में रखने के खिलाफ जनतक संगठनों द्वारा स्थानीय गांधी पार्क में रोष रैली की।  जिसके बाद  शहर में रोष मार्च निकालने के बाद, बाबा गुरदित सिंह पार्क के चौक में ट्रंप का पुतला जलाया।
रोष रैली को सबोंधित करते हुए कीर्ति किसान यूनियन, जम्हूरी किसान सभा, पंजाब किसान यूनियन, डेमोक्रेटिक टीचर्स फ्रंट, डेमोक्रेटिक पेंशनर फ्रंट, तर्कशील सोसायटी पंजाब, गवर्नमेंट टीचर यूनियन, दोआबा साहित्य सभा, पेंशनर वेलफेयर एसोसिएशन व ग्रामीण मजदूर यूनियन के नेता हरमेश ढेसी, रामजी दास चौहान, मुकेश कुमार, शेर जंग बहादुर, बलबीर खानपुरी, प्रिंसिपल डॉ. बिक्कर सिंह, शाम सुंदर सुखदेव डानसीवाल,  जोगिंदर कुल्लेवाल ने कहा कि डोनाल्ड ट्रंप की अमेरिकी सरकार द्वारा वेनेजुएला के राष्ट्रपति व उनकी पत्नी का अपहरण कर दुनिया के मानवाधिकार कानूनों का उल्लंघन किया है। प्रदर्शनकारियों ने अमेरिकी साम्राज्यवाद मुर्दाबाद, वेनेजुएला से निकल जाओ, राष्ट्रपति मादुरो व उनकी पत्नी को रिहा करो, साम्राज्यवाद मुर्दाबाद के नारे लगाए।
इसके इलावा हंसराज गढ़शंकर, कुलवंत गोलेवाल, कुलविंदर चहल, गोपाल दास, बलवंत राम, शिंगारा राम भज्जल ने कहा कि यूएनओ चार्टर के तहत दुनिया के मानवाधिकारों व आजादी को रौंद कर अमेरिका ने सिर्फ बड़े तेल भंडारों व सोने जैसी कीमती धातुओं पर कब्जा करने के लिए वेनेजुएला के राष्ट्रपति का अपहरण कर उन्हें हिरासत में लिया है। नेताओं ने कहा कि भारत सरकार ट्रंप और कॉरपोरेट्स के इशारों पर चलते हुए देश में मजदूर विरोधी, किसान विरोधी और कर्मचारी विरोधी नीतियां लागू कर रही है और ट्रंप से सहमत है। नेताओं ने कहा कि अमेरिका के इस हमले के खिलाफ भारत को कड़ा रुख अपनाना चाहिए। इस मौके पर अलग-अलग संगठनों के नेता इंदर भट्टी धमाई, हरजिंदर सिंह सुन्नी, गोपी राम, हरभजन सिंह, शमशेर सिंह चक सिंघा, मंदीप कुमार, जरनैल सिंह, सुखदेव अलीपुर, परमजीत सिंह, सरपंच रामजीत सिंह देनोवाल कलां, प्रो. कुलवंत सिंह गोलेवाल, गुरमेल सिंह, विक्रम विक्की, पवन गोयल, जसविंदर सिंह, राज कुमार, अवतार सिंह ज्ञानी, बलभद्र सिंह, परविंदर सिंह, संतोख सिंह, चानन राम, राजिंदर कुमार, कमलजीत सिंह, गुरमेल सिंह पीटीआई, अमरजीत सिंह पीटीआई और मनजीत सिंह विरोध प्रदर्शन में मौजूद थे।

फोटो :  जनतक संगठनों के नेतागण बाबा गुरदित सिंह पार्क के चौक में ट्रंप का पुतला जलाने से पहले नारेवाजी करते हुए।

Share
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  

You may also like

article-image
पंजाब

पंजाब सरकार ने प्रत्येक विधानसभा क्षेत्र के विकास के लिए 25-25 करोड़ रुपये भेजे : सांसद तिवारी

पंजाब सरकार ने प्रत्येक विधानसभा क्षेत्र के विकास के लिए 25-25 करोड़ रुपये भेजे :  सांसद तिवारी भास्कर न्यूज : गढ़शंकर।  सांसद मनीष तिवारी द्वारा श्री आनंदपुर साहिब लोकसभा क्षेत्र में किए जा रहे...
article-image
पंजाब

संकल्प सांस्कृतिक समिति द्वारा गढ़शंकर में मिठियां रूहां कम्युनिटी इवेंट करवाया

गढ़शंकर । पंजाब स्टेट एडस कंट्रोल गढ़शंकर के प्रोजेक्ट मैनेजर अमित कुमार की अध्यक्षता में चल रही संस्था संकल्प संस्कृतिक समिति गढ़शंकर द्वारा मिठियां रूहां कम्युनिटी इवेंट करवाया गया। इस अवसर पर समाजसेवी पंडित...
Translate »
error: Content is protected !!