शिमला में दुनिया का दूसरा सबसे लंबा बनेगा रोपवे 14..69 किलोमीटर: डिप्टी CM मुकेश अग्निहोत्री

by

शिमला : शिमला में दुनिया का दूसरा सबसे लंबा 14..69 किलोमीटर रोपवे बनेगा, शिमला में स्विटजरलैंड और ऑस्ट्रिया की तर्ज पर रोपवे बनाए जाएंगे यह बात डिप्टी CM मुकेश अग्निहोत्री ने वीरवार को शिमला में प्रेस कॉफ्रेंस में कहीं। उन्होंने कहा कि शिमला शहर की यातायात व्यवस्था को पटरी पर लाने के लिए रोपवे प्रोजेक्ट पर 1546.04 करोड़ रुपए खर्च किए जाएंगे। इसकी डीपीआर तैयार की जा रही है। अक्टूबर तक इसके लिए टेंडर लगाए जाएंगे। मुकेश अग्निहोत्री ने कहा कि इस प्रोजेक्ट की फंडिंग 80:20 के अनुपात यानी 80 फीसदी सेंटर शेयर और 20 फीसद स्टेट शेयर होगा। उन्होंने कहा कि न्यू डवलपमेंट बैंक इस प्रोजेक्ट की फंडिंग के लिए राजी हो गया है।
बैंक के निदेशक व रोपवे बनाने वाली चार कंपनियों से हाल के ऑस्ट्रिया दौरे के दौरान बातचीत हो गई है। चारों कंपनियां शिमला में रोपवे बनाने के लिए तैयार है। उन्होंने कहा कि रोपवे पांच लेन का बनेगा। इसकी ट्राली 18 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से चलेगी। डिप्टी CM मुकेश अग्निहोत्री ने कहा कि रोपवे में तारादेवी से लेकर पुराना बस अड्डे, जाखू, छोटा शिमला, संजौली, ढली को मिलाकर 15 स्टेशन बनेंगे। इसकी रूपरेखा तैयार कर ली गई है। इस प्रोजेक्ट को लेकर ऑस्ट्रिया दौरे के दौरान केंद्रीय मंत्री नीतिन गडकरी से भी मुलाकात की। उन्होंने कहा कि शहर में जिस गति से ट्रैफिक बढ़ रहा है उसके लिए नए विजन के तहत कार्य करने की जरूरत है।
डिप्टी CM ने कहा कि ढली लोकल डिपो पूरी तरह से इलेक्ट्रिकल बनाया जाएगा। ढली डिपो से जल्द डीजल से चलने बसें हटा दी जाएगी। उन्होंने कहा कि एमसी चुनाव के कारण लगी आचार संहिता हटते ही 20 नई इलेक्ट्रिक बसें शिमला को मिलेगी जबकि 50 ई-बसें दिवाली पर शिमला शहर के में दौड़ेगी। इलेक्ट्रिक बसों की चार्जिंग के लिए तारादेवी व टूटीकंडी में स्टेशन बनाए जा रहे हैं।

Share
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  

You may also like

article-image
समाचार , हिमाचल प्रदेश

प्रकृति ने हिमाचल को आलौकिक सौंदर्य से नवाज़ा है और हिमाचल की मनभावन वादियां देश-विदेश के सैलानियों को करती आकर्षित : मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू

राज्य के अनछुए पर्यटक स्थलों को सड़क सुविधा से जोड़ा जाएगा: मुख्यमंत्री टउ चोला में 13.25 करोड़ रुपये से निर्मित होने वाले संपर्क मार्गों का भूमि पूजन किया धर्मशाला : मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू...
article-image
हिमाचल प्रदेश

दूध की औसत खरीद 1.90 लाख लीटर प्रतिदिन के रिकॉर्ड उच्च स्तर पर पहुंच गई : मुख्यमंत्री सुखविंद्र सिंह सुक्खू

एएम नाथ। शिमला : प्रदेश सरकार के सार्थक प्रयासों के फलस्वरूप हिमाचल प्रदेश में मिल्कफेड के माध्यम से दूध की खरीद में उल्लेखनीय वृद्धि दर्ज की गई है। इसका श्रेय किसानों और पशुपालकों को...
article-image
हिमाचल प्रदेश

डीसी राघव शर्मा ने दिए 31 मार्च तक मदर एंड चाइल्ड अस्पताल तैयार करने के निर्देश

ऊना – उपायुक्त ऊना राघव शर्मा ने आज रोगी कल्याण समिति के सदस्यों के साथ क्षेत्रीय अस्पताल ऊना का निरीक्षण किया। इस दौरान डीसी ने कहा कि 31 मार्च तक निर्माणाधीन मदर एंड चाइल्ड...
article-image
हिमाचल प्रदेश

केंद्रीय छात्र परिषद पीजी कालेज उन्ना : प्रिया ठाकुर प्रधान, आंचल उपप्रधान, पायल संयुक्त सचिव

उन्ना। स्थानीय पीजी कालेज नवगठित केंद्रीय छात्र परिषद (सीएससीए) के पदाधिकारियों का शपथ ग्रहण समारोह आयोजित किया गया। इस दौरान प्रिंसिपल प्रो. सतदेव भारद्वाज ने नवनियुक्त पदाधिकारियों को पद एवं गोपनीयता की शपथ दिलाई।...
Translate »
error: Content is protected !!