होशियारपुर/दलजीत अजनोहा : शिवसेना कार्यालय कमेटी बाजार से जारी प्रेस नोट में रणजीत राणा ने कहा कि शिवसेना बाला साहेब ठाकरे के राज्य उपप्रमुख व गौ सांसद हरविंदर सोनी को 12 अप्रैल 2015 को दिन दिहाड़े गोली मारने वाला कश्मीरा सिंह जो 2016 में खालिस्तान लिब्रेशन फोर्स के मुखी हरमिन्दर मिंटू तथा कुख्यात गैंगस्टर विक्की गौंडर के साथ नाभा जेल से भागा था उसे राष्ट्रीय जाँच एजेंसी की ओर से गिरफ्तार किए जाने पर शिवसेना द्वारा उनका धन्यवाद किया जाता है।
रणजीत राणा ने जानकारी देते हुए कहा कि नवंबर 2016 में नाभा जेल से कश्मीरा सिंह के साथ भागे आतंकी हरमिन्दर मिंटू को कुछ ही दिन में दिल्ली पुलिस ने गिरफ्तार किया व विक्की गौंडर का पंजाब पुलिस के एनकाउंटर में मारा गया था परन्तु शातिर आतंकी कश्मीरा सिंह पकड़ में नहीं आया था
सर्वविदित है कि कश्मीरा सिंह और उसके साथियों ने दिन दिहाड़े सुरक्षाकर्मियों की मौजूदगी सोनी को वालीवाल खेलते वक्त गोली मारी पुलिस ने इसे आपसी रंजिश का मामला जबकि हरविंदर सोनी ना तो कश्मीरा सिंह व उसके साथियों को जानते तक नहीं थे पंजाब पुलिस ने इस मामले को गंभीरता से नहीं लिया ना ही पंजाब पुलिस कश्मीरा सिंह को अबतक आतंकी घोषित नहीं किया है जबकि राष्ट्रीय सुरक्षा एजेंसी ने उसे बड़ा आतंकी घोषित करके उस पर 10 लाख रूपये का इनाम रखा हुआ था।
उन्होंने कहा कि कश्मीरा सिंह के जेल से भाग जाने का लाभ उसके साथियों को अदालत में मिला और बेनिफिट ऑफ़ डाउट के आधार पर वे निचली अदालत से बरी हो गए थे परन्तु अब कश्मीरा सिंह के पकड़े जाने पर शिवसेना उच्च न्यायालय में अपील दर्ज करवा कर कश्मीरा सिंह तथा निचली अदालत से बरी हो चुके उसके साथियों को सज़ा दिलवाकर रहेगी ।
शिवसेना नेता ने कहा कि पंजाब में हिन्दू नेताओं की जान को हमेशा खिलौना समझा जाता है तभी तो उनके हत्यारों को मासूम कहकर मामले को दबाने का प्रयास किया जाता रहा है जबकि पुलिस का फर्ज बनता है कि इन दरींदे आंतकवादी हत्यारों को सज़ा दिलवाकर हिन्दू नेता हरविंदर सोनी को इंसाफ दिया जायेगा कि नहीं ।
चुनावों में हिन्दुओं से वोट लेने के लिए तो हर राजनीतिक पार्टी हिन्दुओं के आगे पीछे घूमती हैँ परन्तु मतलब निकल जाने के बाद हिन्दुओं को दरकिनार करके इंसाफ तक नहीं दिया जाता और हल्के केस तैयार करके और गलत ब्यानबाज़ी करके केस दबा दिए जाते हैं ।
राणा ने पंजाब सरकार और पंजाब पुलिस से मांग की है कि अब जब स्पष्ट हो गया है कि कश्मीरा सिंह बहुत बड़ा आतंकवादी है और बड़ी आतंकी गतिविधियों से शामिल है बब्बर खालसा और खतरनाक आतंकी रिंदा के साथ उसके संबंध हैँ तो पंजाब पुलिस भी उसे आतंकवादी घोषित करे और शिवसेना नेता हरविंदर सोनी को जल्दी से जल्दी आतंकवाद पीड़ित घोषित करे और उन्हें मारने की कोशिश करने वाले आतंकियों को कड़ी से कड़ी सज़ा दिलवाई जाए ।