श्री आनंदपुर साहिब में अस्थायी विधानसभा का निर्माण 20 नवंबर तक पूरा होगा : संधवा

by

श्री आनंदपुर साहिब : नौवें पातशाह हिंद की चादर गुरु तेग बहादुर जी की 350वीं पावन शहादत को समर्पित अस्थायी पंजाब विधानसभा का निर्माण 20 नवंबर तक पूरा कर लिया जाएगा। यह जानकारी पंजाब विधानसभा के स्पीकर कुलतार सिंह संधवा ने विरासत-ए-खालसा में मंत्रियों के समूह (ग्रुप आफ मिनिस्टर्स) और वरिष्ठ अधिकारियों के साथ बैठक की अध्यक्षता करते हुए दी।

स्पीकर ने बताया कि गुरु त़ेग बहादुर जी के शहादत दिवस को समर्पित यह विशेष विधानसभा सत्र पंजाब सरकार की पहल है, जिसका उद्देश्य गुरु साहिबानों के दर्शन और संदेश को पूरी दुनिया तक पहुंचाना है। उन्होंने बताया कि भाई जैता जी द्वारा दिल्ली में गुरु साहिब की शहादत के बाद उनका शीश कीरतपुर साहिब के गुरुद्वारा बीबानगढ़ साहिब लाया गया था, जिसके बाद भाई जैता जी, माता गुजरी जी और बाल गोबिंद राय जी के साथ उसे श्री आनंदपुर साहिब लाकर अंतिम संस्कार किया गया था, वहीं आज गुरुद्वारा सीस गंज साहिब स्थित है।

24 नवंबर से होगी नगर कीर्तन की शुरुआत : कैबिनेट मंत्री हरजोत सिंह बैंस ने बताया कि 24 नवंबर को गुरुद्वारा बीबानगढ़ साहिब (कीरतपुर साहिब) से नगर कीर्तन की शुरूआत की जाएगी, जिसका स्वागत विभिन्न स्थानों पर सभी मंत्रियों और विधायकों द्वारा किया जाएगा। नगर कीर्तन जब गुरुद्वारा सीस गंज साहिब पहुंचेगा, तब विधानसभा सत्र का शुभारंभ किया जाएगा। कैबिनेट मंत्री तरूनप्रीत सिंह सौंद ने बताया कि कैबिनेट मंत्रियों और विधायकों के लिए विशेष प्रबंध किए जा रहे हैं।

उन्होंने बताया कि सभी के ठहरने की व्यवस्था भाई सती दास पंडाल में की गई है, ताकि मंत्री और विधायक अपने परिवारों सहित 23 नवंबर से ही श्रद्धापूर्वक श्री आनंदपुर साहिब पहुंचकर सभी कार्यक्रमों में भाग ले सकें। उन्होंने आगे बताया कि जो विधायक सीधे सत्र में शामिल होना चाहेंगे, उनके लिए अलग से यातायात की व्यवस्था की जा रही है, ताकि उन्हें किसी भी तरह की ट्रैफिक या अन्य परेशानी का सामना न करना पड़े।

 

Share
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  

You may also like

article-image
पंजाब , हिमाचल प्रदेश

नंगल गैस लीक मामले में जाने कब क्या हुया : 27 से अधिक बच्चों को सिविल अस्पताल में प्राथमिक उपचार के बाद सभी को भेजा घर, एक बच्चे को पीजीआई रैफर किया था वह भी ठीक हो कर घर वापिस

कैबनिट मंत्री हरजोत बैंस ने मौके पर पहुंच कर स्थिति का लिया जायजा और प्रशासन को किस फैक्टरी की गैस और कौन सी गैस लीक हुई.. पूरे मामले की जांच के दिए निर्देश कैबनिट...
article-image
पंजाब

बलजिंदर मान की पुस्तक ‘सुल्तान की पसंद’ का कुलवंत सिंह संघा व शविंदरजीत सिंह बैंस ने विमोचन किया।

 माहिलपुर – निककिया क्रूमबला के संपादक व बाल साहित्य के सिर्जक बलजिंदर मान द्वारा अनुवादित पुस्तक ‘सुल्तान की पसंद व अन्य कहानियों’ का विमोचन प्रिं हरभजन सिंह सपोर्टिंग क्लब के प्रधान कुलवंत सिंह संघा...
article-image
पंजाब

Rayat Bahra College of Nursing

Hoshiarpur/Daljeet Ajnoha/Feb.27 :  The students of Rayat Bahra College of Nursing organized an awareness program on water and air pollution in village Mahna. On this occasion, B.Sc. Nursing 5th semester students educated the villagers...
article-image
पंजाब

दोआबा साहित्य सभा गढ़शंकर का वार्षिक समागम 31 मार्च, 2024 को करवाया जाएगा- प्रिंसीपल बिक्कर सिंह

गढ़शंकर : दोआबा साहित्य सभा गढ़शंकर की महीनावार बैठक सभा के अध्यक्ष सेवानिवृत प्रिंसीपल बिक्कर सिंह की अध्यक्षता में हुई। जिसमें केंद्री पंजाबी लेखक सभा(सेखों) के जर्नल सेक्रेटरी प्रो. संधू वरियाणवी विशेष तौर पर...
Translate »
error: Content is protected !!