गढ़शंकर, 9 सितम्बर: आज सीपीआईएम शाखा भज्जल की बैठक गुरबिंदर कौर की अध्यक्षता में हुई, जिसमें पार्टी जिला सचिव होशियारपुर और राज्य सचिवालय सदस्य गुरनेक सिंह भज्जल ने संबोधित किया और कहा कि पार्टी हर तीन साल बाद कांफ्रेस कर लोकतांत्रिक केंद्रीयवाद के माध्यम से अपनी कमेटियों की लीडरशिप का चुनाव करती है। उन्होंने बताया कि आज हमने अपनी शाखा का चयन किया और सर्वसम्मति से शाखा के सचिव के रूप में सतनाम सिंह को चुना। उन्होंने कहा कि पार्टी के कार्यों को अंजाम देने में शाखा की बड़ी भूमिका होती है, जिसके लिए 20 अक्टूबर को तहसील गढ़शंकर का सम्मेलन आयोजित किया जाएगा पार्टी की ओर से डैलीगेट का चयन किया गया। इस मौके पर कश्मीर सिंह, सतनाम सिंह, झलमन सिंह, गुरबिंदर कौर, राज सिंह मौजूद रहे।