गढ़शंकर । नवांशहर से जेजों को जाने वाली रेलवे लाईन के के नवीनीकरण तहत सतनौर रेलवे स्टेशन पर बनाए जा रहे पलेटफार्म पर घटीया मीटिरियल के उपयोग को आरोप लगाते हुए सीपीआईएम के जिला सचिव गुरनेक भज्जल व मास्टर हंसराज के नेतृत्व में रेलवे विभाग के खिलाफ धरना लगाकर रोष प्रर्दशन किया गया। बिभिन्न संगठनों के पदाधिकारियों का कहना है कि रेलवे विभाग के उच्चाधिकारियों के ध्यान में लाने के बावजूद घटीया मटीरियल का पलेटफार्म के निर्माण में किया जा रहा है। जिससे स्पष्ट है कि सरकार व उच्चाधिकारियों की मिलीभुगत से ही घटीया मटीरियल का उपयोग कर घोटाला किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि अगर उच्चाधिकारियों ने इस और ध्यान नहीं दिया तो पंजाब के बिभिन्न संगठनों को साथ लेकर संघर्ष किया जाएगा। इस समय गुरनेक सिंह भज्जल, मास्टर हंस राज, बलदेव बिल्ला, बखशीश कौर, कशमीर सिंह भज्जल व हरप्रीत सिंह आदि मौजूद थे।