सरकारी एलिमेंट्री स्कूल पिपलीवाल का वार्षिक पुरस्कार वितरण समारोह संपन्न

by

 

सत्र के दौरान अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर शैक्षणिक और सह-पाठ्यचर्या प्रतियोगिताओं में भाग लेकर बच्चों ने कुल 30 पदक जीते।
गढ़शंकर : स्कूल शिक्षा विभाग पंजाब के दिशा-निर्देशों के अनुसार सरकारी एलीमेंट्री मॉडल स्कूल पिपलीवाल में हर साल की तरह वार्षिक पुरस्कार वितरण समारोह बड़ी धूमधाम से आयोजित किया गया। स्कूल के वार्षिक समारोह का उद्घाटन गांव के सरपंच श्री संजय कुमार और एसएमसी अध्यक्ष श्रीमती बख्शो देवी जी ने किया। इस अवसर पर मुख्य अतिथि के स्वागत के बाद नन्हें बच्चों ने विभिन्न नृत्य प्रस्तुत किये। इस अवसर पर बच्चों ने गीत, कविता, नाटक, कोरियोग्राफी, एक्शन गीत आदि गतिविधियां प्रस्तुत कीं। बच्चों की रंगारंग गतिविधियों ने दर्शकों को मंत्रमुग्ध कर दिया। इसके बाद विद्यालय के प्रधानाचार्य श्री नितिन सुमन द्वारा विद्यालय का वार्षिक परिणाम घोषित किया गया। स्कूल के शैक्षणिक परिणाम उत्कृष्ट थे। ए+ ग्रेड प्राप्त करने वाले सभी बच्चों को पदक वितरित किये गये। परी व अयान सुमन ने शत-प्रतिशत अंक प्राप्त किए तथा पांचवीं की परीक्षा में सान्या व हरनूर ने 500 में से 495 अंक प्राप्त कर मेरिट में स्थान प्राप्त किया। इसके बाद पाठ्य सहगामी प्रतियोगिताओं में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले बच्चों को पुरस्कार वितरित किए गए। जशन चौधरी, सक्षम, अशोक कुमार, शिवम कुमार और खुशी ने ब्लॉक स्तर पर कराटे में स्वर्ण पदक जीते। जिला स्तरीय कराटे प्रतियोगिता अंडर-11 में दीपक कसाना व मनवीर ने रजत पदक तथा काव्या, सान्या, हरनूर, जन्नत ने विभिन्न भार वर्गों में कांस्य पदक जीतकर विद्यालय का नाम रोशन किया।
स्कूल प्रिंसिपल ने स्कूल की विशेष उपलब्धि के बारे में सभी को बताया कि ‘पंजाब भवन सरे कनाडा’ द्वारा आयोजित अंतरराष्ट्रीय स्तर की सह-शैक्षणिक प्रतियोगिताओं के दौरान भारत के विभिन्न राज्यों के अलावा अन्य देशों के विद्यार्थियों ने भी उनमें भाग लिया था। सान्या ने निबंध लेखन में पांचवां स्थान तथा हरनूर ने कविता पाठ में दसवां स्थान प्राप्त कर विद्यालय का नाम अंतरराष्ट्रीय स्तर पर रोशन किया। उल्लेखनीय है कि इस प्रतियोगिता में 4000 से अधिक प्रतियोगियों ने भाग लिया था। इसके साथ ही स्कूल प्रिंसिपल ने बताया कि सान्या और हरनूर द्वारा लिखी गई रचनाओं को सरे कनाडा द्वारा प्रकाशित पुस्तक ‘नवियां कलमन नवी उड़ान’ में चयनित किया गया है, जिसका अंतरराष्ट्रीय स्तर पर प्रकाशन किया जा रहा है। उन्होंने बाल साहित्यकार के रूप में बच्चों के चयन पर पूरे शहर को बधाई दी। इस अवसर पर सरपंच श्री संजय कुमार व चेयरमैन श्रीमती बख्शो देवी ने अपने संबोधन में कहा कि स्कूल के उत्कृष्ट परिणाम के पीछे स्कूल स्टाफ की मेहनत साफ दिखाई देती है तथा उन्होंने बच्चों, समस्त कस्बे व स्टाफ को बधाई देते हुए कहा कि आज सरकारी स्कूल आधुनिक व उच्च स्तरीय तकनीकों से सुसज्जित हैं। आज सरकारी स्कूलों में हर तरह की सुविधा उपलब्ध है।
उन्होंने ग्रामीणों को अपने बच्चों को सरकारी स्कूलों में दाखिला दिलाने के लिए प्रेरित किया। इस अवसर पर पंडोरी बीत से मैडम अनामिका, बच्चों के अभिभावक, एस.एम.सी. कमेटी के सदस्य, स्कूल अध्यापिका रमनदीप कौर, आंगनवाड़ी वर्कर श्रीमती नीतू बाला तथा पिपलीवाल के सभी निवासियों व अन्य गणमान्य व्यक्तियों ने बढ़-चढ़कर भाग लेकर इस अवसर की शोभा बढ़ाई।
Share
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  

You may also like

article-image
पंजाब

Campaigned in favour of Congress

MLA Dhaliwal, Walia and Nijjhar specially participated and met people during this election campaign Hoshiarpur/Daljeet Ajnoha/November 06 :  MLA Balwinder Singh Dhaliwal, Gurjit Pal Walia, delegate member Punjab Pradesh Congress Committee, Amarjit Nijjhar General...
article-image
पंजाब

गाँव की सरकार है ग्राम सभा : गढ़शंकर पहुंचा ग्राम सभा चेतना काफिला 

गढ़शंकर, 20 सितंबर: पंजाब भर के गांवों में लोगों के बीच ग्राम सभा के बारे में जागरूकता पैदा करने के लिए ‘पिंड बचाओ पंजाब बचाओ’ द्वारा 2 सितंबर से 30 सितंबर 2024 तक ‘ग्राम...
article-image
पंजाब , समाचार , हिमाचल प्रदेश

मृतक के घर जाने से प्रशासन ने हमें रोका, कल सभी जिलों में करेंगे धरना प्रदर्शन, हत्याकांड ने हमारी आत्मा को झकझोर कर रख दिया , : बिंदल

चंबा :हमने प्रशासन से बहुत गुहार लगाई और तकरीबन 4 बार उनसे मिले, 1 घंटे इंतजार किया और श्री राम जय जय राम का पाठ भी किया पर हमें पीड़ित परिवार के पास जाने...
article-image
पंजाब

8 मई को जलालपुर से होगी नशा मुक्ति यात्रा की शुरुआत, मुख्यमंत्री भगवंत मान और अरविंद केजरीवाल करेंगे संबोधित

होशियारपुर/दलजीत अजनोहा : युद्ध नशे के विरुद्ध’ अभियान के अंतर्गत पंजाब को नशा मुक्त करने के लिए एक ऐतिहासिक पहल की जा रही है। इस कड़ी में 8 मई को मुख्यमंत्री पंजाब भगवंत सिंह...
Translate »
error: Content is protected !!