सांसद मनीष तिवारी और विधायक अंगद सिंह ने राहों की नुहार बदलने हेतु की बड़े प्रोजेक्टों की शुरुआत नगर कौंसिल कार्यालय की नई इमारत के निर्माण के काम का किया शुभारंभ, राहों के सर्वपक्षीय विकास हेतु करोड़ों रुपए के और कार्यों का किया आगाज

by
राहों (नवांशहर) : सांसद और पूर्व केंद्रीय मंत्री मनीष तिवारी व नवांशहर के युवा विधायक अंगद सिंह ने आज पुरातन व ऐतिहासिक शहर राहों की नुहार बदलने हेतु करोड़ों रुपए के प्रोजेक्टों की शुरुआत की। पंजाब लार्ज इंडस्ट्रियल डेवलपमेंट बोर्ड के चेयरमैन पवन दीवान और अन्य हस्तियों की उपस्थिति में उन्होंने नगर कौंसिल कार्यालय राहों की डेढ़ करोड रुपए की लागत से बनने वाली नई इमारत के निर्माण कार्य का भूमि पूजन करके शुभारंभ किया। इस दौरान उन्होंने शहर की कायाकल्प हेतु करोड़ों रुपए के और अलग-अलग विकास कार्यों की भी शुरुआत करने के अलावा, शहर की सफाई व्यवस्था सुधारने हेतु बड़ी मशीनरी भी नगर कौंसिल के सुपुर्द की, जिसमें क्रशर  वेलिंग मशीन, बाइज रेमिडेशन मशीन आदि शामिल है। इसी तरह उन्होंने सारे शहर में 1000 नई एलईडी लाइटें लगाने के काम का भी आगाज किया।
इस अवसर पर संबोधित करते हुए सांसद मनीष तिवारी ने कहा कि राहों को एक नमूने का शहर बनाया जाएगा। उन्होंने राहों के वासियों से कहा कि उन्होंने इस शहर की बागडोर एक ऐसे मेहनती व ऊर्जावान युवा के हाथों में दी है, जो शहर के कायाकल्प हेतु दिन-रात एक कर रहा है। उन्होंने कहा कि ऐसे नेता के होते हुए उन्हें शहर की बेहतरी हेतु कोई चिंता करने की जरूरत नहीं है।
विधायक अंगद सिंह ने इस अवसर पर कहा कि राहों के सर्वपक्षीय विकास में कोई कसर बाकी नहीं छोड़ी जाएगी। उन्होंने कहा कि करोड़ों रुपए की लागत से राहों शहर को सुंदर बनाने और यहां जरूरी विकास कार्यों को युद्ध स्तर पर मुकम्मल करने का बीड़ा उठाया गया है और सभी विकास कार्य तय समय में पूरे किए जाएंगे। उन्होंने कहा कि राहों निवासियों ने जैसा प्यार उन्हें दिया है उसका मूल्य विकास कार्यों की झड़ी लगा कर दिया जाएगा।
इस अवसर पर मार्केट कमेटी के चेयरमैन चमन सिंह भानमाजरा, जिला परिषद के चेयरपर्सन हरमेश कौर, जोगिंदर सिंह भगोरां, लखबीर सिंह राजीव सरीन के अलावा, इलाके की गणमान्य हस्तियां भी मौजूद रहीं।
Share
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  

You may also like

article-image
पंजाब

200 से ज्यादा शिकायतें सुन संबंधित विभागों के कैबिनेट मंत्री जिंपा ने अधिकारियों को जल्द हल करने के दिए निर्देश

होशियारपुर, 31 दिसंबर:  कैबिनेट मंत्री ब्रम शंकर जिंपा ने आज अपने कार्यालय में लोगों की समस्याएं सुनते हुए संबंधित विभागों के अधिकारियों को मौके पर इन समस्याओं का जल्द से जल्द हल करने के...
पंजाब

सिक्योरिटी गार्ड की भर्ती के लिए बारहवीं पास इच्छुक योग्य उम्मीदवार 30 मार्च को जिला रोजगार ब्यूरो पहुंचे: डिप्टी कमिश्नर

श्री बालाजी सिक्योरिटी सर्विसेज के माध्यम से की जाएगी भर्ती होशियारपुर, 28 मार्च: जिला रोजगार व कारोबार ब्यूरो होशियारपुर की ओर से जालंधर  शहर के रिलायंस स्टोरों में बतौर सिक्योरिटी गार्ड की 30 खाली...
article-image
पंजाब

37वां जेसीटी पंजाब स्टेट सुपर फुटबॉल लीग में ओलंपियन जरनैल सिंह फुटबॉल अकादमी ने श्री गुरु हरगोबिंद साहिब फुटबॉल अकादमी बंगा को हराया 4-2 से

गढ़शंकर- पंजाब फुटबॉल एसोसिएशन द्वारा 37वीं जेसीटी पंजाब स्टेट सुपर फुटबॉल लीग प्रतियोगिता का आयोजन ओलंपियन जरनैल सिंह फुटबॉल स्टेडियम, बब्बर अकाली मेमोरियल खालसा कॉलेज, गढ़शंकर में किया गया। जिसमे ओलंपियन जरनैल सिंह फुटबॉल...
article-image
पंजाब

ड्रग तस्करी मामले में ड्रग इंस्पेक्टर मित्तल गिरफ्तार

मोहाली, 14 सितंबर :  पंजाब पुलिस की एंटी-नारकोटिक्स टास्क फोर्स (एएनटीएफ) ने ड्रग इंस्पेक्टर एस मित्तल को अवैध दवाओं, मेडिकल स्टोर से जुड़े ड्रग तस्करी के कामों में मदद करने और अपने रिश्तेदारों के...
Translate »
error: Content is protected !!