गढ़शंकर, 11 अक्तूबर : 66 केवी सब स्टेशन पावरकॉम गढ़शंकर के 11 केवी साधोवाल तथा 66 केवी सैला बिजली घर से चलते 11 केवी हाजीपुर फीडरों में जरूरी मुरम्मत कारण कल 12 अक्तूबर को सुबह 10 बजे से बाद दोपहर 3 बजे इन फीडरों के गांव साधोवाल, पारोवाल, पुरखोवाल, भज्जल, हाजीपुर , पाहलेवाल आदि तथा हाजीपुर , रामपुर, बिल्ड़ों आदि रोड आदि की बिजली सप्लाई बंद रहेगी। यह जानकारी सहायक इंजीनियर वितरण उपमंडल दिहाती पीएसपीसीएल गढ़शंकर द्वारा दी गई।