सिद्धू की पत्नी नवजोत कौर को कांग्रेस ने पार्टी से निकाला : 500 करोड़ वाले बयान पर मचा था बवाल

by

चंडीगढ़ : काग्रेस ने नवजोत कौर सिद्दू पर बड़ी कार्रवाई की है. नवजोत कौर सिद्धू को पार्टी से सस्पेंड कर दिया गया है. नवजोत कौर पर यह कार्रवाई पार्टी नेताओं पर विवादित टिप्पणी को लेकर की गई है।

कुछ दिनों पहले उन्होंने मुख्यमंत्री की कुर्सी के लिए 500 करोड़ रुपए… वाला बयान दिया था. जिससे विवाद खड़ा हुआ था। अब कांग्रेस ने नवजोत कौर सिद्धू पर कार्रवाई करते हुए उनकी प्राथमिक सदस्यता भी रद्द कर दी है. हालांकि बयान पर विवाद बढ़ने के बाद नवजोत कौर ने सफाई देते हुए कहा था कि उनके बयान को तोड़-मरोड़ कर पेश किया गया है.

500 करोड़ का सूटकेस देने वाला बनता है सीएम… इसी बयान पर गिरी राज

मालूम हो कि नवजोत कौर कांग्रेस की पंजाब इकाई के पूर्व अध्यक्ष नवजोत सिंह सिद्धू की पत्नी है। उन्होंने शनिवार को कथित तौर पर कहा था कि ” जो 500 करोड़ रुपये का ‘सूटकेस’ देता है।  वही मुख्यमंत्री बन जाता है.” नवजोत कौर ने शनिवार को पत्रकारों के साथ बातचीत में कहा था कि अगर कांग्रेस उन्हें पंजाब में पार्टी का मुख्यमंत्री पद का चेहरा घोषित करती है, तो उनके पति सक्रिय राजनीति में लौट आएंगे. पंजाब में 2027 में चुनाव होने हैं।

बयान पर बवाल के बाद कहा- मेरे बयान को तोड़-मरोड़ कर पेश किया

बयान पर बवाल मचने के बाद कांग्रेस नेता नवजोत कौर सिद्धू ने सफाई देते हुए कहा कि उनकी टिप्पणी को तोड़-मरोड़ कर पेश किया गया है. कौर ने सोशल मीडिया मंच ‘एक्स’ पर रविवार शाम लिखा, ” मैं हैरान हूं कि मेरे सीधे बयान को किस तरह तोड़-मरोड़कर पेश किया गया।

उन्होंने आगे लिखा- मैंने सिर्फ इतना कहा था कि कांग्रेस पार्टी ने हमसे कभी कुछ नहीं मांगा. जब मुझसे पूछा गया कि नवजोत किसी दूसरी पार्टी से मुख्यमंत्री पद का चेहरा बन सकते हैं या नहीं, तो मैंने कहा कि हमारे पास मुख्यमंत्री पद के वास्ते किसी को देने के लिए कोई पैसा नहीं है।

राज्यपाल से मिलने के बाद दिया था 500 करोड़ वाला बयान

उन्होंने साथ ही कहा कि उनके पास किसी भी पार्टी को देने के लिए पैसा नहीं है, लेकिन वे पंजाब को एक ”स्वर्णिम राज्य”’ बना सकते हैं. राज्य में कथित रूप से बिगड़ती कानून-व्यवस्था सहित कई मुद्दों पर राज्यपाल गुलाब चंद कटारिया से मुलाकात के बाद उन्होंने पत्रकारों से कहा, ” हम हमेशा पंजाब और पंजाबियत की बात करते हैं……लेकिन हमारे पास मुख्यमंत्री की कुर्सी पर बैठने के लिए 500 करोड़ रुपये देने को नहीं हैं।

 

 

Share
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  

You may also like

article-image
हिमाचल प्रदेश

कर्नाटक में कांग्रेस की शानदार जीत, लोगों ने भाजपा की धुव्रीकरण की राजनीति को पूरी तरह ठुकरा दी : प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष व सांसद प्रतिभा सिंह

शिमला : कर्नाटक में कांग्रेस की शानदार जीत पर खुशी व्यक्त करते हुए प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष व सांसद प्रतिभा सिंह ने कांग्रेस के राष्ट्रीय नेतृत्व मालिकार्जुन खड़गे, सोनिया गांधी, राहुल गांधी, प्रियंका गांधी सहित...
article-image
पंजाब , समाचार

कबड्डी खिलाड़ी अंबिया की हत्या के चार आरोपी ग्रिफ्तार , मुख्य साजिश करता कनाडा में रहने वाला सनोवर ढिल्लों

जालंधर  :  अंतर्राष्ट्रीय कबड्डी खिलाड़ी संदीप सिंह अंबिया की हत्या के संबंध में हफ्ते से भी कम समय में  पुलिस ने हत्या को अंजाम देने वाले चार आरोपियों को गिरफ्तार करके हाई प्रोफाइल हत्याकांड...
article-image
हिमाचल प्रदेश

विश्वविद्यालय और कालेजों में छात्र संघ चुनाव को जल्द बहाल किया जाएगा , इसके लिए विचार विमर्श किया जाएगा : मुख्यमंत्री सुक्खू

शिमला :   हिमाचल प्रदेश विश्वविद्यालय और कालेजों में छात्र संघ चुनाव (एससीए) को जल्द बहाल किया जाएगा। प्रदेश सरकार इस पर विचार कर रही है। हिमाचल प्रदेश विश्वविद्यालय (एचपीयू) शिमला में पूर्व छात्र सम्मेलन...
Translate »
error: Content is protected !!