होशियारपुर/दलजीत अजनोहा : मानवता व कल्याण को समर्पित डा. जसवंत सिंह द्वारा संचालित सिद्ध योगी ट्रस्ट, गांव खानपुर द्वारा एक चिकित्सा शिविर बाबा ज्वाला सिंह हरखोवाल के जन्मदिवस को समर्पित होशियारपुर जिले के गांव लंगेरी में संत बलवीर सिंह के नेतृत्व में आयोजित धार्मिक समारोह के दौरान लगाया गया इस शिविर के दौरान एसएमओ डॉ. जसवंत सिंह थिंद, डॉ. प्रभीर की पूरी टीम ने करीब 700 मरीजों की जांच की और उन्हें मुफ्त दवाइयां उपलब्ध करवाईं। इस अवसर पर नेत्र रोग अधिकारी डॉ. परमिंदर सिंह ने 250 से अधिक मरीजों की आंखों की जांच की तथा उन्हें मुफ्त दवाइयां प्रदान कीं। इस अवसर पर भाई कन्हैया चैरिटेबल ब्लड बैंक होशियारपुर द्वारा डा. दिलबाग सिंह के नेतृत्व में कुलविंदर सिंह, जतिन व सखवीर सिंह द्वारा रक्तदान शिविर लगाया गया। इस अवसर पर सरवण सिंह की ओर से टेस्ट निःशुल्क करके अपने समाज कल्याण कार्यों की श्रृंखला जारी रखी। इस अवसर पर संत बलवीर सिंह ने सिद्ध जोगी ट्रस्ट की पूरी टीम को सम्मानित किया तथा उनकी पहल की सराहना की तथा कहा कि यह ट्रस्ट पिछले काफी समय से विभिन्न धार्मिक स्थलों व अन्य आवश्यक स्थानों पर निशुल्क चिकित्सा शिविर लगाकर जरूरतमंद मरीजों को निशुल्क स्वास्थ्य सुविधाएं प्रदान कर रहा है।