सिरमौर में दर्दनाक सड़क हादसा, 14 की मौत, 33 घायल हरिपुरधार में गहरी खाई में गिरी सवारियों से भरी बस, मची चीख-पुकार

by

एएम नाथ। सिरमौर :  हिमाचल प्रदेश के सिरमौर जिले के हरिपुरधार में शुक्रवार दोपहर एक भीषण सड़क हादसा हो गया। कुपवी से शिमला जा रही एक निजी बस अनियंत्रित होकर गहरी खाई में गिर गई। इस दर्दनाक हादसे में 14 लोगों की मौत हो गई है। जबकि 33 लोग घायल हैं। दोपहर करीब 3 बजे हुए इस हादसे ने पूरे इलाके को शोक में डुबो दिया है। बताया जा रहा है कि बस के गिरते ही वहां चीख-पुकार मच गई। शुरुआती खबरों के मुताबिक, इस दुर्घटना में 9 लोगों की मौके पर ही मौत हो गई है, जबकि 5 लोगों की अस्पताल में मौत हो गई है।

यह हादसा उस वक्त हुआ जब ‘जीत कोच’ नाम की यह बस कुपवी से शिमला जा रही थी। जैसे ही बस हरिपुरधार बाजार से निकलकर थोड़ा आगे बढ़ी, करीब 100 से 200 मीटर की दूरी पर चालक ने अचानक वाहन से नियंत्रण खो दिया। देखते ही देखते बस सड़क से फिसलती हुई गहरी खाई में समा गई। बस में करीब 40 से 60 यात्री सवार बताए जा रहे हैं, जिससे मृतकों का आंकड़ा बढ़ने का डर बना हुआ है।
हादसे के तुरंत बाद स्थानीय लोगों ने हिम्मत दिखाई और पुलिस के पहुँचने से पहले ही राहत कार्य शुरू कर दिया। प्रशासन और पुलिस की टीमें भी मौके पर पहुँच गई हैं। एसपी एन.एस. नेगी खुद घटनास्थल पहुंच गए हैं। घायलों को बड़ी मुश्किल से खाई से निकालकर नजदीकी अस्पतालों में भेजा जा रहा है, ताकि समय रहते उनका इलाज शुरू हो सके और उनकी जान बचाई जा सके।
अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक योगेश रोल्टा ने बताया कि खाई से अब तक 9 शव निकाले जा चुके हैं और बाकी की तलाश जारी है। संगड़ाह, राजगढ़ और ददाहू से राहत दल को मौके पर बुलाया गया है। प्रशासन ने मृतकों के परिजनों के प्रति गहरी संवेदना जताई है। फिलहाल दुर्घटना के सही कारणों की जांच की जा रही है, लेकिन इस मंजर को देखकर हर किसी की आँखें नम हैं।

Share
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  

You may also like

article-image
पंजाब , हिमाचल प्रदेश

रयात बाहरा प्रोफेशनल यूनिवर्सिटी विद्यार्थियों के लिए खोलेगी रोजगार के द्वार : रयात बाहरा प्रोफेशनल यूनिवर्सिटी, होशियारपुर शिक्षा के माध्यम से रोजगार की नई दिशा

 रोहित जसवाल ।   ऊना : रयात बाहरा प्रोफेशनल यूनिवर्सिटी, होशियारपुर के चांसलर एवं रयात बाहरा ग्रुप के चेयरमैन गुरविंदर सिंह बाहरा ने कहा कि यह एक सेल्फ-फाइनेंस शिक्षण संस्थान है, जो इस क्षेत्र...
article-image
हिमाचल प्रदेश

मनोहर हत्याकांड : नाबालिग लड़कियों की जमानत याचिकाएं जिला किशोर न्याय बोर्ड ने की खारिज

एएम नाथ। चम्बा :   मनोहर हत्याकांड के आरोपियों में शामिल नाबालिग लड़कियों की जमानत याचिकाओं को जिला किशोर न्याय बोर्ड ने खारिज कर दिया है। नाबालिग आरोपियों ने जमानत के लिए अर्जियां किशोर न्याय...
article-image
हिमाचल प्रदेश

“समर्थ 2025” के अंतर्गत सुरक्षित निर्माण पद्धतियों पर जिला स्तरीय प्रतियोगिता आयोजित

एएम नाथ। शिमला : अंतर्राष्ट्रीय आपदा जोखिम न्यूनीकरण दिवस के अवसर पर जिला आपदा प्रबंधन प्राधिकरण शिमला द्वारा “समर्थ 2025” नामक जन-जागरूकता एवं क्षमता निर्माण अभियान के तहत आज सुरक्षित निर्माण पद्धतियों पर जिला...
article-image
हिमाचल प्रदेश

हिमाचल कांग्रेस के सामने नया संकट! तीन महीने पहले भंग हुई थी कार्यकारिणी : मंत्री चंद्र कुमार ने कहा था कांग्रेस का संगठन पैरालाइज

एएम नाथ। शिमला : हिमाचल प्रदेश में कांग्रेस का संगठन पैरालाइज हो गया है. यह कोई और नहीं, बल्कि हिमाचल प्रदेश सरकार में कृषि मंत्री चौधरी चंद्र कुमार कह रहे हैं. चंद्र कुमार हिमाचल...
Translate »
error: Content is protected !!